ETV Bharat / state

राम के लिए 2300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा, महाराष्ट्र से अयोध्या धाम के लिए निकला शख्स

Maharashtra to ayodhya by cycle : ये हैं राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा, जो महाराष्ट्र के पूना जिले से अयोध्या धाम 2300 किमी की साइकिल यात्रा करके पहुंचेंगे.

Maharashtra to ayodhya by cycle
राम के लिए 2300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 2:10 PM IST

राम के लिए 2300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा

रीवा. भगवान राम के प्रति गहरी आस्था रखने वालों की कोई कमी नहीं है. अयोध्या में राम मन्दिर (Ayodhya ram mandir) के निर्माण की घोषणा से लेकर मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक समूचे देश और विदेश के राम भक्तों का जन सैलाब यहां उमड़ने लगा है. तब से लेकर अबतक हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहा है. इन्हीं में से एक भक्त हैं मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा.

कर चुके हैं 34 हजार किमी की साइकिल यात्रा

ये कोई आम राम भक्त नहीं हैं, ये राम के ऐसे भक्त हैं जो 34 हजार किमी की साइकिल यात्रा कर चुके हैं. राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा पुरंदर जिला पूना महाराष्ट्र के निवासी हैं और अब 2300 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर महाराष्ट्र के पूना जिले से अयोध्या धाम (Maharashtra to ayodhya by cycle ) पहुंचेंगे. रामलला के दर्शन करने के लिए उन्होंने साइकिल यात्रा करने का फैसला किया है. बता दें कि साइकिलिंग के उनके जज्बे को देखते हुए पीटी ऊषा भी इन्हें सम्मानित कर चुकी हैं.

मिशन चंद्रयान की तरह धरती पर साइकिल यात्रा का लक्ष्य

महाराष्ट्र से अयोध्या तक साइकिल यात्रा करने वाले राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार का लक्ष्य इतना बड़ा है कि इसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. केशव का कहना है कि जिस प्रकार चंद्रयान 3,84,400 किलोमीटर की दूरी तय करके सफलता पूर्वक चांद पर उतरा, ठीक उसी प्रकार से केशव प्रसाद साइकिल से धरती पर 3,84,400 की यात्रा करना चाहते हैं, जिसमें से 1 लाख किलोमीटर की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित होगी.

Read more -

10वीं कक्षा से कर रहे साइकिल यात्रा

राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद ने बताया कि जब वे 10वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे तब से उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की. तब से लेकर अबतक वे कई साइकल यात्राएं कर चुके हैं. ये यात्रा उन्होंने 1990 में शुरु की थी उस दौरान उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ साउथ इंडिया की साइकिल यात्रा की थी, जिसकी दूरी 4000 हजार किलोमीटर थी. जिसे उन्होंने 1 माह 3 दिन में पूरा किया था.

राम के लिए 2300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा

रीवा. भगवान राम के प्रति गहरी आस्था रखने वालों की कोई कमी नहीं है. अयोध्या में राम मन्दिर (Ayodhya ram mandir) के निर्माण की घोषणा से लेकर मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक समूचे देश और विदेश के राम भक्तों का जन सैलाब यहां उमड़ने लगा है. तब से लेकर अबतक हर कोई अपने-अपने तरीके से भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहा है. इन्हीं में से एक भक्त हैं मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा.

कर चुके हैं 34 हजार किमी की साइकिल यात्रा

ये कोई आम राम भक्त नहीं हैं, ये राम के ऐसे भक्त हैं जो 34 हजार किमी की साइकिल यात्रा कर चुके हैं. राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार नीरा पुरंदर जिला पूना महाराष्ट्र के निवासी हैं और अब 2300 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर महाराष्ट्र के पूना जिले से अयोध्या धाम (Maharashtra to ayodhya by cycle ) पहुंचेंगे. रामलला के दर्शन करने के लिए उन्होंने साइकिल यात्रा करने का फैसला किया है. बता दें कि साइकिलिंग के उनके जज्बे को देखते हुए पीटी ऊषा भी इन्हें सम्मानित कर चुकी हैं.

मिशन चंद्रयान की तरह धरती पर साइकिल यात्रा का लक्ष्य

महाराष्ट्र से अयोध्या तक साइकिल यात्रा करने वाले राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद पवार का लक्ष्य इतना बड़ा है कि इसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. केशव का कहना है कि जिस प्रकार चंद्रयान 3,84,400 किलोमीटर की दूरी तय करके सफलता पूर्वक चांद पर उतरा, ठीक उसी प्रकार से केशव प्रसाद साइकिल से धरती पर 3,84,400 की यात्रा करना चाहते हैं, जिसमें से 1 लाख किलोमीटर की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित होगी.

Read more -

10वीं कक्षा से कर रहे साइकिल यात्रा

राम भक्त मल्हारी केशव प्रसाद ने बताया कि जब वे 10वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे तब से उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की. तब से लेकर अबतक वे कई साइकल यात्राएं कर चुके हैं. ये यात्रा उन्होंने 1990 में शुरु की थी उस दौरान उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ साउथ इंडिया की साइकिल यात्रा की थी, जिसकी दूरी 4000 हजार किलोमीटर थी. जिसे उन्होंने 1 माह 3 दिन में पूरा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.