रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से बचने को लेकर पुलिस स्तर से निरन्तर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके कई लोग किसी न किसी प्रकार से साइबर ठगों के जाल में आ रहे हैं. ठगी होने के बाद यात्रियों के होश उड़ रहे हैं. फिर वे पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस स्तर से भी इनकी तत्परता के साथ मदद की जा रही है. ऐसा ही वाक्या मंगलवार को महाराष्ट्र से आये एक श्रद्धालु के साथ हुआ.
श्रद्धालु के साथ उसका परिवार और एक बड़ा समूह केदारनाथ धाम यात्रा पर आया था. केदारनाथ पहुंचने के बाद वापसी में इन्होंने हेलीकॉप्टर टिकट कराने की सोची. यात्रियों ने हेलीकॉप्टर टिकट के लिए फोन से सर्चिंग की तो एक व्यक्ति से इनका सम्पर्क हुआ. यात्रियों ने केदारनाथ धाम से वापसी जाने की टिकट की बात की तो फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने सभी लोगों के करीब तीन लाख रुपये में टिकट होने की बात कही. टिकट कराने वाले ने इन श्रद्धालु से सभी की डिटेल्स मांगी. इनको टिकट का सैम्पल भेजा. पेमेन्ट करने को जोर देने लगा. ऐसे में तीर्थयात्रियों को कुछ आशंका सी महसूस हुई. उन्होंने टिकट की सत्यता जानने के लिए केदारनाथ में तैनात पुलिस बल की मदद ली. इस टिकट को देखकर पुलिस कार्मिक आरक्षी राजेश ने श्रद्धालु को पेमेन्ट न करने को लेकर जागरूक किया. जिस पर श्रद्धालुओं ने किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया. वे अपने साथ होने वाली ठगी से बच पाए. अगर यात्री पुलिस की मदद नहीं लेते तो उनके साथ लाखों की ठगी हो जाती.
केदारनाथ धाम में बारिश: केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में बीते एक दो दिनों से दिन के बाद मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते केदारनाथ धाम क्षेत्र मे बारिश हो रही है. बारिश के बीच भी श्रद्धालुगण मन्दिर दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध हो रहे हैं. ऐसे में केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल के स्तर से श्रद्धालुओं की लाइन व्यवस्था बनायी जा रही है. श्रद्धालुओं को ठण्डे मौसम में गर्म कपड़े पहनने व बारिश के चलते बरसाती का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है.