कोटा: भारतीय क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी सभा की तरफ से महाराव उम्मेद सिंह द्वितीय जयंती समारोह सोमवार को सूरजपोल स्थित महाराव भीम सिंह छात्रावास में आयोजित हुआ. इस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले क्षत्रिय समाज के युवा युद्ध में जाया करते थे, लेकिन आज युद्ध में सीधा नहीं जाया जा सकता है. हम सेना में प्रवेश कर सकते हैं और हमें करना भी चाहिए, लेकिन बहुत कम युवा और लोग हैं जो सेना में प्रवेश करते हैं. ऐसे में हम लोगों को सेना में प्रवेश करने के संबंध में भी सोचना चाहिए, क्योंकि क्षत्रिय समाज में अपने आप ही यह होता है कि सेना में जाने के बाद वह सफल होने के चांस ज्यादा है.
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 16, 2024
दीया कुमारी ने कहा कि आज का जमाना टेक्नोलॉजी, कंपटीशन और एजुकेशन का है. यह सब कोटा बहुत अच्छी तरह से समझता है. यहां के कोचिंग इंस्टिट्यूट से यहां पर कॉपरेटिव स्पिरिट है. पूरे विश्व से स्टूडेंट यहां पर कोचिंग के लिए आ रहे हैं. ऐसे में हमारी नई पीढ़ी इन सब क्षेत्र में आगे बढ़े, यह बहुत आवश्यकता है. आज के युग में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें हर समाज का योगदान हो और नई पीढ़ी को जुड़ना काफी जरूरी है. क्षत्रिय समाज भी इन सबमें क्षेत्र में हर तरह से युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाएं व अवसर देंगे. उन्होंने कहा कि विशेष कर बेटियों को बेटों के बराबर अच्छी एजुकेशन और समान अवसर नहीं देंगे तो वे आगे नहीं बढ़ सकती है. हालांकि, मीडिया से बातचीत करते हुए जहाजपुर के मामले पर बात करने से इनकार कर दिया.
90 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं लिया सम्मानित : इधर, समारोह में अध्यक्षता पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से बजट में अपने कोटा के लाडपुरा का ध्यान रखा, यह कोटा के प्रति आपका स्नेह ही है. समारोह में विशिष्ट अतिथि एमएलए कल्पना देवी व अयोध्या के पीठाधीश्वर बालमुकुंद आचार्य थे. समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह राठौड़ ने सालाना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, साथ ही कहा कि कोटा संभाग के 90 बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया है. इसमें 10वीं, 12वीं, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईआईटी एंट्रेंस जेईई, मेडिकल एंट्रेंस नीट यूजी, खेलकूद में अग्रणी स्थान रखने वाले शामिल है. इसके अलावा राजपूत समाज के सरकारी नौकरी और आर्मी में नियुक्ति होने पर भी सम्मानित किया गया है. समिति के महासचिव ठाकुर वीरेन्द्र सिंह शक्तावत ने सभी का आभार व्यक्त किया.