मथुरा: मध्य प्रदेश के कथावाचक प्रदीप मिश्रा के पिछले दिनों दिए गए श्री राधा रानी पर विवादित बयान के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में प्रदीप मिश्रा के खिलाफ संतों की महापंचायत हुई. सैकड़ों साधु-संत और बृजवासियों ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्रज क्षेत्र में उनके पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया.
संतों ने महापंचायत में ऐलान किया कि पूरे ब्रज क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है, क्योंकि हमारी आराध्य राधा रानी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की गई. यह अपमान नहीं सहेंगे. संतों का कहना था कि कथावाचक प्रदीप की टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए महापंचायत में ब्रज क्षेत्र में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. कथावाचक को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
महापंचायत बरसाना मानपुर स्थित रसमण्डप में आयोजित की गई. महापंचायत में ब्रज के सभी संतों ने कथावाचक की टिप्पणी पर आक्रोश जताया. गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि कथावाचक ने विवादित टिप्पणी की थी. सनातन के अपमान का एक विशेष अभियान चल रहा है. समय-समय पर सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है. प्रदीप मिश्रा ने राधा-रानी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की है. यदि समय रहते कठोर कार्यवाही हो जाती तो किसी की हिम्मत नहीं होती. संतों ने इस प्रकरण में कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें :