भोपाल। राजस्थान विधानसभा के सदस्य महंत बालकनाथ योगी गुरुवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. बालकनाथ ने सुबह होने वाली भस्मारती के दर्शन किए. उनके साथ पीरयोगी रामनाथ महाराज, जो भर्तृहरि गुफा के गादीपति हैं, ने भी इस पूजा में हिस्सा लिया. इस मौके पर महंत बालकनाथ ने कहा "आज मन बहुत प्रसन्न हो गया है. बाबा महाकाल के दर्शन कर जीवन धन्य हो गया है. काफी दिन से बाबा के दर पर आने की सोच रहा था. आखिरकार अब बाबा महाकाल ने आदेश दिया तो मैं हाजिर हो गया."
बालकनाथ के शिष्य ने एक लाख दान किया
महंत बालकनाथ महाराज के शिष्य गुड़गांव के विवेक सिंह राव ने महाकालेश्वर भगवान को एक लाख रुपये की नगद राशि भेंट की. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उमेश पंड्या और आशीष दुबे ने महंत द्वय का स्वागत और सम्मान किया. दानदाता विवेक सिंह राव को विधिवत रसीद प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंदिर में इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह भर दिया. भगवान महाकालेश्वर के प्रति श्रद्धा और आस्था की प्रतीक इस पूजा में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को मंदिर प्रबंधन ने सम्मान किया.
ये खबरें भी पढ़ें... परिवार के साथ बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मांगा आशीर्वाद |
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी किए बाबा महाकाल के दर्शन
वहीं, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी अपने उज्जैन दौरे के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. उनकी पूजा का आयोजन मंदिर के पुरोहित नवनीत शर्मा और रूपम शर्मा द्वारा संपन्न हुआ. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा "मैं अक्सर बाबा के दर पर आता रहता हूं. बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि प्रदेश में अमन-चैन रहे, खूब खुशहाली आए. मध्यप्रदेश सहित पूरा देश हर मामले में उन्नति करे."