लखनऊ: साल 2025 के महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रमुख मंत्री अलग-अलग राज्यों में खुद जाकर वहां के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देंगे. महाकुंभ में विशिष्ट अतिथियों को प्रयागराज बुलाया जाएगा. कौन सा मंत्री किस राज्य में जाएगा, इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम बहुत जल्द जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम को मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक में महाकुंभ के रोड शो को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें मंत्री देश और विदेश में जाकर इस आध्यात्मिक आयोजन की ब्रांडिंग करेंगे. आने वाले समय में मिल्कीपुर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भी जोरदार तैयारी करने की अपील की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान नौ में से सात विधानसभा सीट पर मिली जीत को लेकर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. इसके बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की है कि वह अब महाकुंभ को लेकर बहुत गंभीरता से तैयारी में लग जाएं.
उन्होंने सभी मंत्रियों को निर्देशित किया कि उनमें से कुछ को एक-एक राज्य में जाना होगा और वहां के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को इस आयोजन के लिए निमंत्रित करना पड़ेगा. इसके साथ ही हर राज्य की राजधानी में महाकुंभ को लेकर एक प्रेसवार्ता होगी. बड़े शहरों में रोड शो को लेकर उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने पहले ही फैसला कर लिया है, इसके साथ ही दूसरे देशों में भी रोड शो होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन सारे आयोजनों को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. हाईकोर्ट में याचिका वापस लिए जाने के बाद यहां भी चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. सभी को इस चुनाव में भी जीत के लिए हर संभव कोशिश करने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; पर्यटन विभाग के टूर पैकेज प्लान से UP के धार्मिक स्थलों का करिए भ्रमण, ऐसे करें बुकिंग