ETV Bharat / state

निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव बर्खास्त, महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस में था गिरफ्तार - Mahadev Satta App case - MAHADEV SATTA APP CASE

निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. सहदेव सिंह यादव पर महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस में शामिल होने का आरोप है. इसके साथ ही उसपर आपराधिक आचरण और अनुशासनहीनता के भी गंभीर आरोप थे.

Mahadev Satta App case
कांस्टेबल सहदेव सिंह बर्खास्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 9:08 PM IST

दुर्ग: महादेव सट्टा ऐप और हवाला के पैसों का लेन देन करने के आरोप में सहदेव सिंह यादव को बर्खास्त कर दिया गया है. आरक्षक को बर्खास्त करने का आदेश दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दिया. दुर्ग एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव पर कई गंभीर आरोप हैं. यादव पर कदाचरण, अनुशासनहीनता, आपराधिक आचरण जैसे गंभीर आरोप भी रहे हैं. सोमवार को एसपी ने विभागीय आदेश जारी करते हुए कहा कि निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव को बर्खास्त किया जाता है.

महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस का आरोपी आरक्षक बर्खास्त: सहदेव सिंह यादव को बीते दिनों EOW की टीम ने राजनांदगांव के सोमनी ढाबे से पकड़ा गया था. बुधवार को हिरासत में लिए जाने के बाद उसे गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया. आरोप है कि सहदेव सिंह यादव ने महादेव सट्टा ऐप के जरिए काली कमाई कर लाखों की संपत्ति बनाई. काली कमाई का बड़ा हिस्सा उसने जमीन और शेयर मार्केट में लगाया. लग्जरी गाड़ी भी यादव ने खरीदी जिसे पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस से बचने के लिए वो प्रदेश से बाहर रह रहा था. चर्चा है कि वो पकड़े जाने से पहले वो मुंबई से लौटा था और साथ में 5 से 6 करोड़ कैश लेकर आया था. पुलिस को हालाकि कोई कैश उसके पास से नहीं मिला है.

सगे कांस्टेबल भाईयों ने खड़ी की थी करोड़ों की जायदाद: महादेव सट्टा ऐप से कमाई कर दोनों भाईयों ने करोड़ों की जायदाद चंद सालों में बनाई थी. आरोप है कि दोनों भाईयों ने पुलिस की वर्दी में महादेव ऐप का पैनल ऑपरेट कर हवाला का पैसा भी इधर से उधर किया. तीन सालों तो दोनों भाई पुलिस की नाक के नीचे ये कारोबार चलाते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. अब जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है पूरे मामले का खुसासा होता जा रहा है.

महादेव सट्टा केस में निलंबित आरक्षक सहदेव हुआ कोर्ट में पेश, ईडी को मिली 18 जुलाई तक रिमांड - Mahadev Satta App case
महादेव सट्टा एप केस में EOW ने आरोपी किशन लाल वर्मा को किया गिरफ्तार, सट्टा के पैसे फर्म में लगाने का करता था काम - Mahadev Satta App Case
महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दीपक नेपाली को 7 साल की सजा, चाकू चलाना पड़ा भारी

दुर्ग: महादेव सट्टा ऐप और हवाला के पैसों का लेन देन करने के आरोप में सहदेव सिंह यादव को बर्खास्त कर दिया गया है. आरक्षक को बर्खास्त करने का आदेश दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दिया. दुर्ग एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव पर कई गंभीर आरोप हैं. यादव पर कदाचरण, अनुशासनहीनता, आपराधिक आचरण जैसे गंभीर आरोप भी रहे हैं. सोमवार को एसपी ने विभागीय आदेश जारी करते हुए कहा कि निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव को बर्खास्त किया जाता है.

महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस का आरोपी आरक्षक बर्खास्त: सहदेव सिंह यादव को बीते दिनों EOW की टीम ने राजनांदगांव के सोमनी ढाबे से पकड़ा गया था. बुधवार को हिरासत में लिए जाने के बाद उसे गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया. आरोप है कि सहदेव सिंह यादव ने महादेव सट्टा ऐप के जरिए काली कमाई कर लाखों की संपत्ति बनाई. काली कमाई का बड़ा हिस्सा उसने जमीन और शेयर मार्केट में लगाया. लग्जरी गाड़ी भी यादव ने खरीदी जिसे पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस से बचने के लिए वो प्रदेश से बाहर रह रहा था. चर्चा है कि वो पकड़े जाने से पहले वो मुंबई से लौटा था और साथ में 5 से 6 करोड़ कैश लेकर आया था. पुलिस को हालाकि कोई कैश उसके पास से नहीं मिला है.

सगे कांस्टेबल भाईयों ने खड़ी की थी करोड़ों की जायदाद: महादेव सट्टा ऐप से कमाई कर दोनों भाईयों ने करोड़ों की जायदाद चंद सालों में बनाई थी. आरोप है कि दोनों भाईयों ने पुलिस की वर्दी में महादेव ऐप का पैनल ऑपरेट कर हवाला का पैसा भी इधर से उधर किया. तीन सालों तो दोनों भाई पुलिस की नाक के नीचे ये कारोबार चलाते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. अब जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है पूरे मामले का खुसासा होता जा रहा है.

महादेव सट्टा केस में निलंबित आरक्षक सहदेव हुआ कोर्ट में पेश, ईडी को मिली 18 जुलाई तक रिमांड - Mahadev Satta App case
महादेव सट्टा एप केस में EOW ने आरोपी किशन लाल वर्मा को किया गिरफ्तार, सट्टा के पैसे फर्म में लगाने का करता था काम - Mahadev Satta App Case
महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दीपक नेपाली को 7 साल की सजा, चाकू चलाना पड़ा भारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.