ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 2025; बनारस से संगम के लिए चलेंगी 320 बसें, 50 स्पेशल कुंभ शटल भी तैयार - MAHA KUMBH BUS SERVICE

महाकुंभ के लिए सरस्वती गेट झूंसी एवं नैनी समेत 8 अस्थाई रोडवेज बस स्टेशनों से होगा बसों का संचालन.

महाकुंभ 2025 के लिए रोडवेज की तैयारी.
महाकुंभ 2025 के लिए रोडवेज की तैयारी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:00 PM IST

वाराणसी : महाकुंभ में यात्रियों को बस स्टैंड से लेकर मेले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी वाराणसी रोडवेज निभाएगा. इसे लेकर 50 स्पेशल कुंभ शटल बसों को तैयार किया है. ये बसें मेला परिक्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी. बसें सरस्वती गेट झूंसी एवं नैनी से यात्रियों को संगम की ओर ले जाएंगी. खास बात यह है कि उनका रंग भगवा रंग होगा. हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

कुंभ में यात्रियों की सुविधा व बेहतरी के लिए बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश रोडवेज के जरिए बस सेवाओं के संचालन की योजना बनाई गई है. इसके तहत 200 एसी, 6800 साधारण और 550 शटल बसें शामिल की गई हैं. इन शटल बसों में 150 ई बसें भी शामिल हैं. ये आगामी दिनों में संगम नगरी में आना शुरू हो जाएंगी और यात्री व श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी.

320 बसों का होगा संचालन : वाराणसी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनारस से 320 बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें 5 जनरथ की बसें भी शामिल रहेंगी. साथ ही कुंभ सेवा के लिए वाराणसी मंडल से 50 शटल बसों को तैयार किया गया है, जो मेला परिक्षेत्र में अपनी सुविधा देंगी. इसके लिए प्रयागराज में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. जहां से कुंभ शटल बसें यात्रियों को लेकर के मेला क्षेत्र तक जाएंगी. इसके अलावा दो स्पेशल स्टेशन भी बनाए गए हैं. जिनमें दुर्जनपुर और बेली कछार बस स्टेशन शामिल हैं. साथ ही बनारस से जाने वाली बसें झूंसी बस स्टेशन और सरस्वती गेट बस स्टेशन पर पहुंचेंगी.



50 कुंभ शटल बसें कराएंगी, महाकुंभ का दर्शन : रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे के मुताबिक 50 सटल बसों में विशेष व्यवस्था होगी. साथ बसें भगवा रंग की हैं. जिससे इनकी पहचान आसान होगी. बस संचालन के लिए ड्राइवर, कंडक्टर को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है. सभी ड्राइवर व कंडक्टर वर्दी रहेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

तीन चरणों में होगा संचालन : क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे के अनुसार बसों का संचालन तीन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा. पहले चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा 24 से 7 फरवरी और तीसरा आठ से 27 फरवरी तक होगा. पहले और तीसरे चरण में प्रयागराज से 10 रीजन की 3050 बसें संचालित होंगी. दूसरे चरण में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी स्नान का पर्व के मौके पर प्रदेश के 19 रीजन से 7000 बसों का संचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; प्रयागराज के अलावा रायबरेली-गोरखपुर-मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में भी बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं - MAHA KUMBH 2025

यह भी पढ़ें : लखनऊ-मेरठ वंदे भारत समेत ये 18 ट्रेनें 19 दिसंबर से रहेंगी निरस्त, 32 ट्रेनों में लगे 75 जनरल कोच, देखिए लिस्ट - GOOD NEWS FOR RAILWAY PASSENGERS

वाराणसी : महाकुंभ में यात्रियों को बस स्टैंड से लेकर मेले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी वाराणसी रोडवेज निभाएगा. इसे लेकर 50 स्पेशल कुंभ शटल बसों को तैयार किया है. ये बसें मेला परिक्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगी. बसें सरस्वती गेट झूंसी एवं नैनी से यात्रियों को संगम की ओर ले जाएंगी. खास बात यह है कि उनका रंग भगवा रंग होगा. हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

कुंभ में यात्रियों की सुविधा व बेहतरी के लिए बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश रोडवेज के जरिए बस सेवाओं के संचालन की योजना बनाई गई है. इसके तहत 200 एसी, 6800 साधारण और 550 शटल बसें शामिल की गई हैं. इन शटल बसों में 150 ई बसें भी शामिल हैं. ये आगामी दिनों में संगम नगरी में आना शुरू हो जाएंगी और यात्री व श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी.

320 बसों का होगा संचालन : वाराणसी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बनारस से 320 बसों का संचालन किया जाएगा. इनमें 5 जनरथ की बसें भी शामिल रहेंगी. साथ ही कुंभ सेवा के लिए वाराणसी मंडल से 50 शटल बसों को तैयार किया गया है, जो मेला परिक्षेत्र में अपनी सुविधा देंगी. इसके लिए प्रयागराज में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. जहां से कुंभ शटल बसें यात्रियों को लेकर के मेला क्षेत्र तक जाएंगी. इसके अलावा दो स्पेशल स्टेशन भी बनाए गए हैं. जिनमें दुर्जनपुर और बेली कछार बस स्टेशन शामिल हैं. साथ ही बनारस से जाने वाली बसें झूंसी बस स्टेशन और सरस्वती गेट बस स्टेशन पर पहुंचेंगी.



50 कुंभ शटल बसें कराएंगी, महाकुंभ का दर्शन : रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे के मुताबिक 50 सटल बसों में विशेष व्यवस्था होगी. साथ बसें भगवा रंग की हैं. जिससे इनकी पहचान आसान होगी. बस संचालन के लिए ड्राइवर, कंडक्टर को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है. सभी ड्राइवर व कंडक्टर वर्दी रहेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

तीन चरणों में होगा संचालन : क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे के अनुसार बसों का संचालन तीन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा. पहले चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा 24 से 7 फरवरी और तीसरा आठ से 27 फरवरी तक होगा. पहले और तीसरे चरण में प्रयागराज से 10 रीजन की 3050 बसें संचालित होंगी. दूसरे चरण में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी स्नान का पर्व के मौके पर प्रदेश के 19 रीजन से 7000 बसों का संचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; प्रयागराज के अलावा रायबरेली-गोरखपुर-मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में भी बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं - MAHA KUMBH 2025

यह भी पढ़ें : लखनऊ-मेरठ वंदे भारत समेत ये 18 ट्रेनें 19 दिसंबर से रहेंगी निरस्त, 32 ट्रेनों में लगे 75 जनरल कोच, देखिए लिस्ट - GOOD NEWS FOR RAILWAY PASSENGERS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.