ETV Bharat / state

पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, बिजावर में पारा 1 डिग्री के नीचे, देखें- किन जिलों के लिए अलर्ट जारी - मध्यप्रदेश में शीतलहर व कोहरा

MP Severe cold : पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. छतरपुर जिले के बिजावर में पारा एक डिग्री के नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग ने अभी 2 दिन ऐसी ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है. 10 जिलों में घना कोहरे के साथ ही 5 जिलों में पाला पड़ने का भी अलर्ट है.

Madhyapradesh Severe cold
एमपी में कड़ाके की ठंड, पौधों पर जमी ओस व बर्फ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 1:41 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मौसम में पहली बार और बीते 10 साल में दूसरी बार किसी शहर में पारा एक डिग्री के नीचे गिरा है. प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में पारा लगातार गोता लगा रहा है. बिजावर में ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात को पारा एक के नीचे पहुंच गया. यहां तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छिंदवाड़ा में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं, पचमढ़ी में तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का तापमान तापमान 4.5 डिग्री के आसपास रहा. छिंदवाड़ा जिले के चौरई के ग्राम हथिनी में पौधों पर ओस जम गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ.संत कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर हमारे यहां पर अभी खत्म हो गया है. इस कारण 2 से 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा.

कई जिलों में हल्की बारिश हुई

मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन तेज सर्दी पड़ेगी. इस कारण गेहूं, चना और दूसरी फसलों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. बुधवार को बालाघाट और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है. सतना और सागर में कोल्ड डे रहा है. खंडवा, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में भी कोल्ड डे रहा. शाजापुर, अशोकनगर, सीहोर और सतना में भी रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है. सबसे अधिक तापमान मध्य प्रदेश के उमरिया में 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं अपना प्रभाव दिखा रही हैं. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं बदल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा खंडवा, खरगोन, सिवनी, छतरपुर और भिंड जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सतना और सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, मुरैना, शिवपुरी, सिंगरौली और सीधी जिले में कोहरे का अलर्ट है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मौसम में पहली बार और बीते 10 साल में दूसरी बार किसी शहर में पारा एक डिग्री के नीचे गिरा है. प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में पारा लगातार गोता लगा रहा है. बिजावर में ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात को पारा एक के नीचे पहुंच गया. यहां तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छिंदवाड़ा में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं, पचमढ़ी में तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां का तापमान तापमान 4.5 डिग्री के आसपास रहा. छिंदवाड़ा जिले के चौरई के ग्राम हथिनी में पौधों पर ओस जम गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ.संत कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर हमारे यहां पर अभी खत्म हो गया है. इस कारण 2 से 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा.

कई जिलों में हल्की बारिश हुई

मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन तेज सर्दी पड़ेगी. इस कारण गेहूं, चना और दूसरी फसलों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. बुधवार को बालाघाट और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है. सतना और सागर में कोल्ड डे रहा है. खंडवा, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में भी कोल्ड डे रहा. शाजापुर, अशोकनगर, सीहोर और सतना में भी रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है. सबसे अधिक तापमान मध्य प्रदेश के उमरिया में 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं अपना प्रभाव दिखा रही हैं. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं बदल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा खंडवा, खरगोन, सिवनी, छतरपुर और भिंड जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सतना और सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, मुरैना, शिवपुरी, सिंगरौली और सीधी जिले में कोहरे का अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.