भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक दर्जन सीनियर आईएएस अधिकारियों की नई पद स्थापना की है. पिछले करीब साढे 3 साल से एक ही पद पर पदस्थ 1990 बैच के डॉ. राजेश कुमार राजोरा और 1994 बैच की दीपाली रस्तोगी के विभागों में बदलाव किया गया है. राजेश राजौरा से गृह विभाग लेकर उन्हें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और जल संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. राजोरा परिवहन विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. जबकि दीपाली रस्तोगी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
रोशन सिंह बने जनसंपर्क विभाग के संचालक
इसी तरह पिछले 3 सालों से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. हालांकि संजय दुबे ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. जनसंपर्क आयुक्त रहे मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी तरुण पिथोड़े को खाद्य आपूर्ति विभाग में संचालक बनाया गया. स्मार्ट सिटी के सीईओ रोशन सिंह को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया है.
आखिर क्यों सिंधिया बोले, मैं पूरी सर्दी इस जैकेट के अलावा कोई और जैकेट नहीं पहनूंगा? जानें यहां...
ये सीनियर अफसर हुए इधर से उधर
- गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजुरा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और जल संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया
- नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग एसएन मिश्रा को कृषि उत्पादन आयुक्त और जनजातीय विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया
- अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी को अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास बनाया गया
- ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव ऊर्जा बनाया गया
- वाणिज्य कर विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया
- रेवेन्यू बोर्ड के सदस्य अमित राठौर को वाणिज्य कर विभाग का प्रमुख सचिव बनाया
- जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया
- नागरिक आपूर्ति निगम में एमडी तरुण पिथोड़े को खाद्य आपूर्ति विभाग में संचालक बनाया गया
- स्मार्ट सिटी के सीईओ रोशन सिंह को जनसंपर्क विभाग में संचालक बनाया गया
- लैंड रिकॉर्ड में अपर आयुक्त गुंजा सनोवर को आपूर्ति निगम में एमडी प्रताप यादव को उप सचिव बनाया गया