रतलाम। मध्यप्रदेश के चर्चित झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज हुआ है. कमलेश्वर पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विधायक पर एक डॉक्टर को धमकाकर एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप है. मामला दर्ज होने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है "मुझे हजार बार जेल भेजो, मैं डरने वाला नहीं हूं. फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान जारी रखूंगा. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले भी मुझे जेल भेजा था और अब लोकसभा चुनाव के पहले मुझे फिर झूठे मुकदमे में जेल में डाल रही है, जिसका परिणाम बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के युवाओं से अपील है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरवाएं."
अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
गौरतलब है कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. रतलाम जिले के बाजना के केमिस्ट तपन राय ने सैलाना विधायक पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगाए हैं. रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा से इस मामले की शिकायत की गई. जांच के बाद सैलाना विधायक के खिलाफ कायमी की गई है. केमिस्ट का कहना है "विधायक उन्हें डरा और धमका रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उन्हें क्षेत्र में नहीं रहने देंगे." केमिस्ट का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ. इसके बाद विधायक ने केमिस्ट के खिलाफ 20 लाख रुपए की पेशकश के आरोप लगाए थे.
ये खबरें भी पढ़ें... MP के चर्चित झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार होंगे गिरफ्तार, डॉक्टर को धमकाकर मांगे एक करोड़! |
एसपी बोले- कुछ और व्यापारियों ने की है शिकायत
विधायक के खिलाफ एफआईआर में धारा 327 के अलावा अन्य धाराएं दर्ज की गई हैं. इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है. ऐसे में विधायक की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं विधायक के लेनदेन का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लिया है. पुलिस इस ऑडियो के मामले में बातचीत करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. रतलाम एसपी राहुल लोढा का कहना है "विधायक के खिलाफ अन्य व्यापारियों ने भी मौखिक शिकायत की है. जिस पर पुलिस संज्ञान ले रही है."