ग्वालियर। अपराध नियंत्रित करने के लिए सदैव सतर्क और आक्रोशित मुद्रा में रहने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा ग्वालियर में देखने को मिला है. ग्वालियर की उटीला पुलिस द्वारा एक महिला का टूटा हुआ घर पुनः बसाने का सकारात्मक प्रयास किया गया है. उटीला थाना क्षेत्र निवासी एक गर्भवती महिला थाने में अपनी शिकायत लेकर आई थी कि उसका पति उसे साथ नहीं रख रहा है और मारपीट कर उसे घर से भी भगा दिया है. इस कारण वह अपने माता-पिता के यहां रह रही है.
एसडीओपी के समझाने पर माना पति
इसके बाद एसडीओपी संतोष पटेल से महिला ने गुहार लगाई और कहा कि आखिर वह कब तक अपने मायके रहेगी. एसडीओपी ने टीआई शुभम राजावत से मामले को देखने को कहा. पुलिस ने महिला के पति को थाने बुलाया. पुलिस थाने में इस दौरान एसडीओपी भी मौजूद थे. पति-पत्नी को थाना परिसर में समझाइश दी गई. इसके बाद पति अपनी पत्नी को साथ रखने को तैयार हो गया. युवक ने अपनी पत्नी को साथ रखने का वादा किया. इसके बाद अपने घर ले गया. मामले के अनुसार सीमा बंजारन ने 20 दिन पहले थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने गोदभराई कर गिफ्ट दिए
ये महिला एसडीओपी संतोष पटेल से मिली. पुलिस ने पति-पत्नी को पुलिस थाने बुलाया. इस दौरान सभी लोग थाना परिसर में ही फर्श बिछाकर बैठे. पुलिसकर्मियों द्वारा महिला की गोद भराई की गई. साड़ी और श्रीफल देकर उन्हें बच्चों सहित मोटरसाइकल पर बिठाकर अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया. एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि पति-पत्नी के छोटे मोटे विवाद वर्षों तक चलते हैं. जिससे आर्थिक व मानसिक रूप से नुकसान होता है. परिवार का सामाजिक विघटन भी होता है. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने के सामने मंदिर पर बैठाकर समझाया गया व शक संदेह को दूर करने का प्रयास किया. इस पर पति नवल बंजारा भी तैयार हो गया. पुलिस ने गर्भवती बहन को साड़ी, साल, फल मिठाई व देकर गोद भराई की.