ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए आज मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रही है. ग्वालियर में भी मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. सुबह करीब 7 बजे स्ट्रांग रूम से EVM मशीनें और VVPAT मशीनों को निकाल कर मतगणना टेबल्स पर पहुंचाया गया. यह पूरी प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी की गई. बताया जा रहा है कि करीब 8 EVM मशीनों और डाक मत पत्रों की गणना शुरू होगी. जिससे जनता का फैसला सबके सामने आएगा.
सुरक्षा में एक हजार सुरक्षाकर्मियों का बल तैनात
बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की जाए तो ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर करीब 1 हजार पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. साथ ही इस राजनीतिक दलों और कैंडिडेट्स के एजेंट समेत इस प्रमाइसिस में आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है. साथ ही ऐसे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति जिसके पास मतगणना स्थल पर आने के लिए पास नहीं होगा. उसका प्रवेश पूरी तरह वर्जित रखा गया है. जिसके लिए मतगणना स्थल के हर प्वाइंट पर चेकिंग व्यवस्था रखी गई है.
बीजेपी-कांग्रेस में मुख्य मुकाबला
आपको बता दें कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत सिंह को कुशवाहा तो वहीं कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को कैंडिडेट बनाया था. जिनकी किस्मत का फैसला जनता ने 7 मई को EVM मशीनों में कैद कर दिया था. वही फैसला आज सबके सामने आना है.
यहां पढ़ें... मध्य प्रदेश की VVIP सीट पर होगा बड़ा उलटफेर! दिग्गज नेता सुबह से ईश्वर की चौखट पर दांव पर शिवराज और दिग्विजय का रसूख, मध्य भारत की 4 लोकसभा सीटों पर ना बजा डंका तो लगेगी लंका! |
शाम 5 बजे तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद
माना जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे तक शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे. बता दें कि ग्वालियर कलेक्टर ने भी पूर्व में कहा है कि 'इस बात की पूरी कोशिश की जाएगी कि ग्वालियर का रिजल्ट शाम 4-5 तक घोषित किया जा सके. ऐसे में ग्वालियर की जनता ने कैसे अपना प्रतिनिधि चुना है यह बात भी आज नतीजों के साथ साफ़ हो जाएगी.