ETV Bharat / state

MP में तीसरे चरण का मतदान खत्म, 66.12 फीसदी वोटिंग, हाईप्रोफाइल राजगढ़ सीट पर 72.99 प्रतिशत मतदान - MP 9 Lok Sabha Seats Voting Live - MP 9 LOK SABHA SEATS VOTING LIVE

Lok Sabha Election 2024
एमपी में 9 सीटों पर मतदान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:47 AM IST

Updated : May 7, 2024, 9:52 PM IST

21:48 May 07

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 66.12 फीसदी वोटिंग, हाईप्रोफाइल राजगढ़ सीट पर 72.99 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2024
एमपी में तीसरे चरण के वोटिंग के आंकड़े

2024 और 2019 का मत प्रतिशत

तीसरा चरण

लोकसभा सीट

2024

वोटिंग प्रतिशत

2019

वोटिंग प्रतिशत

बैतूल69.6878.18
भिंड52.9154.53
भोपाल60.9965.74
गुना69.3470.34
ग्वालियर58.8659.82
मुरैना55.7761.96
राजगढ़72.9974.42
सागर62.0665.53
विदिशा70.3571.83

17:38 May 07

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग

MP Live Updates 9 Lok Sabha Seats Voting
मध्य प्रदेश में 9 सीटों का हर 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग

  1. मुरैना- 55.25%
  2. भिंड-50.96%
  3. ग्वालियर-57.86%
  4. गुना- 68.93%
  5. राजगढ़- 72.08%
  6. सागर-61.70%
  7. विदिशा-69.20%
  8. भोपाल-58.42%
  9. बैतूल-67.97%

16:58 May 07

कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के आरोप

  1. शिवपुरी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर लगाए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के आरोप.
  2. चुनाव आयोग से की शिकायत

15:44 May 07

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ने पत्नी के साथ किया मतदान

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ने पत्नी के साथ किया मतदान

15:43 May 07

100 वर्षीय कंचन देवी जैन ने डाला वोट

  1. भोपाल में 100 वर्षीय कंचन देवी जैन निवासी शक्ति नगर ने कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज बूथ पर किया मतदान.
  2. अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं कंचन देवी.
  3. लगभग 50 बार मतदान कर चुकी हैं.
  4. अस्वस्थ होने के बावजूद भी वोट डालने के प्रति जागरूक है.

15:35 May 07

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग

MP 9 LOK SABHA SEATS VOTING LIVE
मध्य प्रदेश में 9 सीटों का हर 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग

  1. मुरैना- 48.23%
  2. भिंड-44.18%
  3. ग्वालियर-49.60%
  4. गुना- 60.16%
  5. राजगढ़- 63.69%
  6. सागर-53.08%
  7. विदिशा-59.87%
  8. भोपाल-50.16%
  9. बैतूल-59.63%

13:42 May 07

  • राजगढ़ लोकसभा सीट पर बंपर बोटिंग, 9 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा 52.60 फीसदी मतदान
  • विदिशा के इछावर विधानसभा में सबसे ज्यादा 56.04 फीसदी मतदान
  • सारंगपुर में 55.09 फीसदी मतदान

13:36 May 07

मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग

मुरैना- 39.24 प्रतिशत वोटिंग

भिंड- 37.37 प्रतिशत वोटिंग

ग्वालियर- 41.18 प्रतिशत वोटिंग

गुना- 49.93 प्रतिशत वोटिंग

राजगढ़- 52.62 प्रतिशत वोटिंग

सागर- 44.32 प्रतिशत वोटिंग

विदिशा- 50.46 प्रतिशत वोटिंग

भोपाल- 40.41 प्रतिशत वोटिंग

बैतूल- 48.26 प्रतिशत वोटिंग

13:04 May 07

ग्वालियर ब्रेकिंग

  • कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक की नाराजगी
  • मोबाइल लेकर पहुंचे बुजुर्ग वोटर को मतदान केंद्र से लौटाया जिस पर जताई नाराजगी
  • सुरक्षा में तैनात मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी से हुई बहस
  • ग्वालियर के आम खो स्थित आयुर्वेद कॉलेज के मतदान केंद्र का मामला

12:55 May 07

विदिशा सिरोंज ब्रेकिंग

सिरोंज के हिनोतिया ग्राम मतदान क्रमांक 158 पर वोटिंग का बहिष्कार. सड़क, पानी की समस्या व शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण किया वोटिंग का बहिष्कार. सिरोंज तहसीलदार समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. शुरआती 2 घंटे में नहीं हुआ मतदान.

11:52 May 07

ग्वालियर

  • विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने परिवार सहित डाला वोट
  • उपनगर मुरार स्थित मतदान केंद्र पर पत्नी और दोनों बेटों के साथ वोट किया
  • बताया पूरे देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल, सभी सीटें जीतने की जताई उम्मीद

11:36 May 07

मध्य प्रदेश में 11 तक 30.21 फीसदी मतदान

राजगढ़- 34.81 फीसदी

मुरैना- 26.62 फीसदी

भिंड- 25. 46 फीसदी

ग्वालियर- 28.55 फीसदी

गुना- 34. 53 फीसदी

सागर- 30.31 फीसदी

बैतूल- 32.65 फीसदी

भोपाल- 27.46 फीसदी

विदिशा- 32.64 फीसदी

  • सागर के इछावर विधानसभा में सबसे ज्यादा 39.02 फीसदी मतदान
  • सीहोर विधानसभा में 11 बजे तक 36.04 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सबसे कम सागर के सिलवानी में 14.99 फीसदी मतदान
  • 2019 के चुनाव के मुकाबले 3% ज्यादा वोटिंग हुई सुबह 11:00 बजे

11:12 May 07

  • भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी बेटे आदित्य मिश्रा और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने नीलबड़ स्थित मतदान केन्द्र में सपत्नीक मतदान किया

भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने आज लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान किया. वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं. गुरु के अनुसार, 1 नवंबर 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी तब वे नागपुर से भोपाल आए थे, वे तब जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी थे तथा शंकरदयाल शर्मा के पीआरओ भी रहे. बाद में जनसंपर्क की नौकरी छोड़ स्टेट गजेटियर्स और स्टेट आर्काइब्स के 14 साल डायरेक्टर रहे.

11:03 May 07

मुरैना

  • सुमावली के गड़ीखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
  • गांव में स्कूल नहीं होने कारण वोटिंग का बहिष्कार
  • करीब 5 हजार मतदाताओं का गांव है गड़ीखेड़ा
  • गांव में मतदान केंद्र से भी नाराजगी
  • पड़ोस के गांव में वोट डालने से नाराज मतदाता
  • ग्रामीणों को मनाने पहुंच प्रशासन

11:02 May 07

सीहोर

  • मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किया मतदान
  • विदिशा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत इछावर विधानसभा में किया मतदान, सभी से मतदान की अपील की

10:35 May 07

मध्य प्रदेश में हर 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत LIVE

विदिशा: सागर लोकसभा के अंतर्गत शमशाबाद विधानसभा के धाड़ोन गांव मे ग्रामीणों ने एक वोट डालकर वोटिंग की बंद.. स्थानीय समस्याओं, रोड, पानी, बिजली की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण नहीं हो रहा ग्रामीणों का विवाह, टूट रहे रिश्ते... बहिष्कार की सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे... लोगों को समझाने और वोटिंग शुरु कराने की कोशिश जारी

10:04 May 07

एमपी में तीसरे चरण के 9 लोकसभा सीटों पर कौन है प्रत्याशी

congress bjp candidates list mp election 2024
एमपी के 9 लोकसभा सीटों पर कौन है प्रत्याशी

भोपाल

  • बैरागढ़ वन ट्री हिल्स सेंटर की ब्रह्मा कुमारी बहनों ने मतदान किया.
  • संत हिरदाराम नगर के बूथ नंबर 95 पर 90 वर्ष की भगवती केसवानी ने अपने पोत्र के साथ मतदान किया.

10:03 May 07

सीहोर

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी.
  • सीहोर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 15.92 प्रतिशत हुआ मतदान.
  • विदिशा लोकसभा की इछावर विधान सभा में 16.77 प्रतिशत और बुधनी में 17.15 प्रतिशत मतदान

09:50 May 07

ग्वालियर

  • जन मित्र केंद्र 17 के मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने डाला अपना मत
  • प्रवीण पाठक ने कहा-पूर्व में उन्हें प्रशासनिक तंत्र ने हराया था, लेकिन इस बार जीत रहे हैं लोकसभा चुनाव
  • ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने शिक्षा नगर तानसेन रोड पर डाला परिवार सहित डाला वोट,
  • तोमर ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया, कहा-बीजेपी जीत रही है संभाग की सभी सीटें

09:49 May 07

ग्वालियर लोकसभा

करैरा विधानसभा में 15.74 प्रतिशत
पोहरी विधानसभा में 17.05 प्रतिशत

गुना लोकसभा

शिवपुरी में 16.85 प्रतिशत

पिछोर में 17.36 प्रतिशत

कोलारस में 17.77 प्रतिशत

09:33 May 07

मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • मध्य प्रदेश में सुबह 9:00 तक 14.43 फीसदी मतदान
  • हरदा जिले में सुबह 9 बजे तक 14.33 प्रतिशत मतदान हुए
  • राजगढ़- 16.57 फीसदी
  • मुरैना-12.43 फीसदी
  • भिंड- 12. 23 फीसदी
  • ग्वालियर- 11.05 फीसदी
  • गुना- 16. 43 फीसदी
  • सागर- 14.58 फीसदी
  • बैतूल- 15.97 फीसदी
  • भोपाल- 13.61 फीसदी
  • विदिशा- 15.85 फीसदी

09:32 May 07

ग्वालियर -

  • ईवीएम खराब होने से रुका मतदान
  • पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 278 पर मशीन खराब हुई
  • आधे घंटे से लोग परेशान
  • मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

09:31 May 07

भोपाल

आंखों की रोशनी खो चुकी बुजुर्ग मोहनी देवी ने बेटे की मदद से किया मतदान

09:31 May 07

ग्वालियर

  • शिक्षा नगर के मतदान केंद्र पर पैर में फैक्चर के बावजूद मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग हरेंद्र त्यागी
  • पत्नी के साथ ई-रिक्शा पर पहुंचे शिक्षा नगर के मतदान केंद्र
  • व्हीलचेयर नहीं होने पर पुलिसकर्मी और परिजन ने दिया मतदान केंद्र के अंदर जाने का सहारा

09:28 May 07

भोपाल

  • मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्नी के साथ डाल वोट
  • सीनियर आईएएस अधिकारी संजय शुक्ला ने किया मतदान
  • प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने किया मतदान

09:25 May 07

देवास

  • विदिशा लोकसभा अंतर्गत खातेगांव विधानसभा के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में अपार उत्साह
  • मतदान केंद्रों पर लम्बी कतार

09:11 May 07

मुरैना

  • पुलिस ने तीन प्रत्याशियों को लिया अभिरक्षा में
  • बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को भी पुलिस ने लिया अभिरक्षा में
  • कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
  • भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को भी लिया अभिरक्षा में
  • तीनों प्रत्याशियों को पुलिस लाइन में रखा गया अभिरक्षा में

08:45 May 07

विदिशा

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के अपने गृह ग्राम जैत स्थित नर्मदा मैया का दर्शन-पूजन किया. शिवराज ने गृह ग्राम जैत में परिवार सहित मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की.

08:45 May 07

CM Shivraj casted his vote along with his family
सीएम शिवराज ने परिवार सहित किया मतदान
  • विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर जिले के इछावर के रघुनाथपूरा ग्राम पंचायत में अभी तक नहीं स्टार्ट हुआ मतदान. ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी कारण बताया जा रहा है.
  • भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमोनिया के बूथ क्रमांक 172 की मशीन खराब, 20 मिनिट मतदान प्रभावित रहा.

08:08 May 07

मुरैना

मुरैना लोकसभा सीट के मतदान केंद्र क्रमांक - 84 शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय मुड़िखेड़ा पर 15 वोट डलने के बाद मशीन हुई ख़राब. मतदाताओं की लगी लंबी लाइन, वृद्ध मतदाता हो रहे परेशान. दूसरी EVM मशीन का आने का कर रहे है इंतजार. वृद्ध मतदाताओं ने शासन पर लगाया आरोप. उनका कहना है की मॉकपोल कैसे हो गया उसके बावजूद मशीन ख़राब हो गई. अभी तो मतदान शुरू हुआ है, दिनभर मतदान कैसे होगा. बीमार मतदाता जमीन पर बैठकर मशीन सही होने का इंतजार कर रहे हैं.

07:38 May 07

मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

हरदा ब्रेकिंग

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू. लोगों में मतदान को लेकर दिखा उत्साह. कलेक्टर और एसपी ने सुबह 7 बजे किया मतदान.

07:29 May 07

MADHYA PRADESH VOTING LIVE
भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने किया मतदान

मुरैना ब्रेकिंग...

मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा अध्यक्ष के खास माने जाने वाले शिवमंगल सिंह तोमर ने अपना मतदान अपने गृह गाँव नावली बड़ा गांव में किया. लोकसभा क्षेत्र क्रमांक -01 पर मतदान केंद्र 67 पर किया मतदान.

मॉकपोल के साथ शुरू हुआ लोकसभा चुनाव का मतदान. मुरैना जिले में मतदान के लिए बनाए गए हैं 1706 पोलिंग बूथ. मुरैना शहर में पोलिंग बूथ 83 और 84 पर सुबह 6 बजते ही शुरू हुआ मॉकपोल. कर्मचारियों ने ईवीएम में डाले वोट. नगर निगम ने पोलिंग बूथ 83 और 84 को बनाया है आदर्श मतदान केंद्र, जिसे बीहड़ की तर्ज पर सजाया गया है. बीहड़ और चंबल नदी के सुंदर फोटो लगाए गए हैं. चम्बल नदी बनाई गई है जिसमें जलीयजीव जीवत मछली छोड़ी गई है. मतदाताओं को आकर्षण का बना केंद्र, सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान.

06:12 May 07

MP Election Live Updates

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मंगलवार को देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई. जिनमें राजधानी भोपाल, ग्वालियर, भिंड-दतिया, मुरैना, गुना-शिवपुरी, राजगढ़, बैतूल, विदिशा और सागर लोकसभा सीट शामिल हैं. 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयाग करेंगे. सभी 9 सीटों में सबकी नजर राजगढ़, विदिशा और गुना-शिवपुरी सीट पर नजर टिकी हुई है. राजगढ़ से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है, उनका सामने पिछले 2 बार के सांसद रोडमल नागर से है. दिग्विजय सिंह रोडमल नागर को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे. वहीं विदिशा से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा से है. इस चुनाव में शिवराज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. गुना-शिवपुरी सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं, उनका मुकाबला राव यादवेंद्र सिंह से है. 2019 के चुनाव में सिंधिया भाजपा के प्रत्याशी केपी यादव से हार गए थे. सिंधिया तक कांग्रेस पार्टी में थे. यह चुनाव दिग्विजय, शिवराज और सिंधिया का सियासी कद तय करेगा.

मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.

21:48 May 07

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 66.12 फीसदी वोटिंग, हाईप्रोफाइल राजगढ़ सीट पर 72.99 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2024
एमपी में तीसरे चरण के वोटिंग के आंकड़े

2024 और 2019 का मत प्रतिशत

तीसरा चरण

लोकसभा सीट

2024

वोटिंग प्रतिशत

2019

वोटिंग प्रतिशत

बैतूल69.6878.18
भिंड52.9154.53
भोपाल60.9965.74
गुना69.3470.34
ग्वालियर58.8659.82
मुरैना55.7761.96
राजगढ़72.9974.42
सागर62.0665.53
विदिशा70.3571.83

17:38 May 07

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग

MP Live Updates 9 Lok Sabha Seats Voting
मध्य प्रदेश में 9 सीटों का हर 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 प्रतिशत वोटिंग

  1. मुरैना- 55.25%
  2. भिंड-50.96%
  3. ग्वालियर-57.86%
  4. गुना- 68.93%
  5. राजगढ़- 72.08%
  6. सागर-61.70%
  7. विदिशा-69.20%
  8. भोपाल-58.42%
  9. बैतूल-67.97%

16:58 May 07

कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के आरोप

  1. शिवपुरी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर लगाए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के आरोप.
  2. चुनाव आयोग से की शिकायत

15:44 May 07

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ने पत्नी के साथ किया मतदान

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ने पत्नी के साथ किया मतदान

15:43 May 07

100 वर्षीय कंचन देवी जैन ने डाला वोट

  1. भोपाल में 100 वर्षीय कंचन देवी जैन निवासी शक्ति नगर ने कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज बूथ पर किया मतदान.
  2. अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं कंचन देवी.
  3. लगभग 50 बार मतदान कर चुकी हैं.
  4. अस्वस्थ होने के बावजूद भी वोट डालने के प्रति जागरूक है.

15:35 May 07

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग

MP 9 LOK SABHA SEATS VOTING LIVE
मध्य प्रदेश में 9 सीटों का हर 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग

  1. मुरैना- 48.23%
  2. भिंड-44.18%
  3. ग्वालियर-49.60%
  4. गुना- 60.16%
  5. राजगढ़- 63.69%
  6. सागर-53.08%
  7. विदिशा-59.87%
  8. भोपाल-50.16%
  9. बैतूल-59.63%

13:42 May 07

  • राजगढ़ लोकसभा सीट पर बंपर बोटिंग, 9 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा 52.60 फीसदी मतदान
  • विदिशा के इछावर विधानसभा में सबसे ज्यादा 56.04 फीसदी मतदान
  • सारंगपुर में 55.09 फीसदी मतदान

13:36 May 07

मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग

मुरैना- 39.24 प्रतिशत वोटिंग

भिंड- 37.37 प्रतिशत वोटिंग

ग्वालियर- 41.18 प्रतिशत वोटिंग

गुना- 49.93 प्रतिशत वोटिंग

राजगढ़- 52.62 प्रतिशत वोटिंग

सागर- 44.32 प्रतिशत वोटिंग

विदिशा- 50.46 प्रतिशत वोटिंग

भोपाल- 40.41 प्रतिशत वोटिंग

बैतूल- 48.26 प्रतिशत वोटिंग

13:04 May 07

ग्वालियर ब्रेकिंग

  • कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक की नाराजगी
  • मोबाइल लेकर पहुंचे बुजुर्ग वोटर को मतदान केंद्र से लौटाया जिस पर जताई नाराजगी
  • सुरक्षा में तैनात मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी से हुई बहस
  • ग्वालियर के आम खो स्थित आयुर्वेद कॉलेज के मतदान केंद्र का मामला

12:55 May 07

विदिशा सिरोंज ब्रेकिंग

सिरोंज के हिनोतिया ग्राम मतदान क्रमांक 158 पर वोटिंग का बहिष्कार. सड़क, पानी की समस्या व शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण किया वोटिंग का बहिष्कार. सिरोंज तहसीलदार समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. शुरआती 2 घंटे में नहीं हुआ मतदान.

11:52 May 07

ग्वालियर

  • विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने परिवार सहित डाला वोट
  • उपनगर मुरार स्थित मतदान केंद्र पर पत्नी और दोनों बेटों के साथ वोट किया
  • बताया पूरे देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल, सभी सीटें जीतने की जताई उम्मीद

11:36 May 07

मध्य प्रदेश में 11 तक 30.21 फीसदी मतदान

राजगढ़- 34.81 फीसदी

मुरैना- 26.62 फीसदी

भिंड- 25. 46 फीसदी

ग्वालियर- 28.55 फीसदी

गुना- 34. 53 फीसदी

सागर- 30.31 फीसदी

बैतूल- 32.65 फीसदी

भोपाल- 27.46 फीसदी

विदिशा- 32.64 फीसदी

  • सागर के इछावर विधानसभा में सबसे ज्यादा 39.02 फीसदी मतदान
  • सीहोर विधानसभा में 11 बजे तक 36.04 प्रतिशत हुआ मतदान
  • सबसे कम सागर के सिलवानी में 14.99 फीसदी मतदान
  • 2019 के चुनाव के मुकाबले 3% ज्यादा वोटिंग हुई सुबह 11:00 बजे

11:12 May 07

  • भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी बेटे आदित्य मिश्रा और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने नीलबड़ स्थित मतदान केन्द्र में सपत्नीक मतदान किया

भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने आज लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान किया. वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं. गुरु के अनुसार, 1 नवंबर 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी तब वे नागपुर से भोपाल आए थे, वे तब जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी थे तथा शंकरदयाल शर्मा के पीआरओ भी रहे. बाद में जनसंपर्क की नौकरी छोड़ स्टेट गजेटियर्स और स्टेट आर्काइब्स के 14 साल डायरेक्टर रहे.

11:03 May 07

मुरैना

  • सुमावली के गड़ीखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
  • गांव में स्कूल नहीं होने कारण वोटिंग का बहिष्कार
  • करीब 5 हजार मतदाताओं का गांव है गड़ीखेड़ा
  • गांव में मतदान केंद्र से भी नाराजगी
  • पड़ोस के गांव में वोट डालने से नाराज मतदाता
  • ग्रामीणों को मनाने पहुंच प्रशासन

11:02 May 07

सीहोर

  • मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किया मतदान
  • विदिशा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत इछावर विधानसभा में किया मतदान, सभी से मतदान की अपील की

10:35 May 07

मध्य प्रदेश में हर 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत LIVE

विदिशा: सागर लोकसभा के अंतर्गत शमशाबाद विधानसभा के धाड़ोन गांव मे ग्रामीणों ने एक वोट डालकर वोटिंग की बंद.. स्थानीय समस्याओं, रोड, पानी, बिजली की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण नहीं हो रहा ग्रामीणों का विवाह, टूट रहे रिश्ते... बहिष्कार की सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे... लोगों को समझाने और वोटिंग शुरु कराने की कोशिश जारी

10:04 May 07

एमपी में तीसरे चरण के 9 लोकसभा सीटों पर कौन है प्रत्याशी

congress bjp candidates list mp election 2024
एमपी के 9 लोकसभा सीटों पर कौन है प्रत्याशी

भोपाल

  • बैरागढ़ वन ट्री हिल्स सेंटर की ब्रह्मा कुमारी बहनों ने मतदान किया.
  • संत हिरदाराम नगर के बूथ नंबर 95 पर 90 वर्ष की भगवती केसवानी ने अपने पोत्र के साथ मतदान किया.

10:03 May 07

सीहोर

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी.
  • सीहोर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 15.92 प्रतिशत हुआ मतदान.
  • विदिशा लोकसभा की इछावर विधान सभा में 16.77 प्रतिशत और बुधनी में 17.15 प्रतिशत मतदान

09:50 May 07

ग्वालियर

  • जन मित्र केंद्र 17 के मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने डाला अपना मत
  • प्रवीण पाठक ने कहा-पूर्व में उन्हें प्रशासनिक तंत्र ने हराया था, लेकिन इस बार जीत रहे हैं लोकसभा चुनाव
  • ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने शिक्षा नगर तानसेन रोड पर डाला परिवार सहित डाला वोट,
  • तोमर ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया, कहा-बीजेपी जीत रही है संभाग की सभी सीटें

09:49 May 07

ग्वालियर लोकसभा

करैरा विधानसभा में 15.74 प्रतिशत
पोहरी विधानसभा में 17.05 प्रतिशत

गुना लोकसभा

शिवपुरी में 16.85 प्रतिशत

पिछोर में 17.36 प्रतिशत

कोलारस में 17.77 प्रतिशत

09:33 May 07

मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

  • मध्य प्रदेश में सुबह 9:00 तक 14.43 फीसदी मतदान
  • हरदा जिले में सुबह 9 बजे तक 14.33 प्रतिशत मतदान हुए
  • राजगढ़- 16.57 फीसदी
  • मुरैना-12.43 फीसदी
  • भिंड- 12. 23 फीसदी
  • ग्वालियर- 11.05 फीसदी
  • गुना- 16. 43 फीसदी
  • सागर- 14.58 फीसदी
  • बैतूल- 15.97 फीसदी
  • भोपाल- 13.61 फीसदी
  • विदिशा- 15.85 फीसदी

09:32 May 07

ग्वालियर -

  • ईवीएम खराब होने से रुका मतदान
  • पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 278 पर मशीन खराब हुई
  • आधे घंटे से लोग परेशान
  • मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

09:31 May 07

भोपाल

आंखों की रोशनी खो चुकी बुजुर्ग मोहनी देवी ने बेटे की मदद से किया मतदान

09:31 May 07

ग्वालियर

  • शिक्षा नगर के मतदान केंद्र पर पैर में फैक्चर के बावजूद मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग हरेंद्र त्यागी
  • पत्नी के साथ ई-रिक्शा पर पहुंचे शिक्षा नगर के मतदान केंद्र
  • व्हीलचेयर नहीं होने पर पुलिसकर्मी और परिजन ने दिया मतदान केंद्र के अंदर जाने का सहारा

09:28 May 07

भोपाल

  • मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्नी के साथ डाल वोट
  • सीनियर आईएएस अधिकारी संजय शुक्ला ने किया मतदान
  • प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने किया मतदान

09:25 May 07

देवास

  • विदिशा लोकसभा अंतर्गत खातेगांव विधानसभा के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में अपार उत्साह
  • मतदान केंद्रों पर लम्बी कतार

09:11 May 07

मुरैना

  • पुलिस ने तीन प्रत्याशियों को लिया अभिरक्षा में
  • बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग को भी पुलिस ने लिया अभिरक्षा में
  • कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
  • भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को भी लिया अभिरक्षा में
  • तीनों प्रत्याशियों को पुलिस लाइन में रखा गया अभिरक्षा में

08:45 May 07

विदिशा

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के अपने गृह ग्राम जैत स्थित नर्मदा मैया का दर्शन-पूजन किया. शिवराज ने गृह ग्राम जैत में परिवार सहित मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की.

08:45 May 07

CM Shivraj casted his vote along with his family
सीएम शिवराज ने परिवार सहित किया मतदान
  • विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर जिले के इछावर के रघुनाथपूरा ग्राम पंचायत में अभी तक नहीं स्टार्ट हुआ मतदान. ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी कारण बताया जा रहा है.
  • भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमोनिया के बूथ क्रमांक 172 की मशीन खराब, 20 मिनिट मतदान प्रभावित रहा.

08:08 May 07

मुरैना

मुरैना लोकसभा सीट के मतदान केंद्र क्रमांक - 84 शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय मुड़िखेड़ा पर 15 वोट डलने के बाद मशीन हुई ख़राब. मतदाताओं की लगी लंबी लाइन, वृद्ध मतदाता हो रहे परेशान. दूसरी EVM मशीन का आने का कर रहे है इंतजार. वृद्ध मतदाताओं ने शासन पर लगाया आरोप. उनका कहना है की मॉकपोल कैसे हो गया उसके बावजूद मशीन ख़राब हो गई. अभी तो मतदान शुरू हुआ है, दिनभर मतदान कैसे होगा. बीमार मतदाता जमीन पर बैठकर मशीन सही होने का इंतजार कर रहे हैं.

07:38 May 07

मध्य प्रदेश में हर दो घंटे में देखें वोटिंग परसेंट लाइव

हरदा ब्रेकिंग

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू. लोगों में मतदान को लेकर दिखा उत्साह. कलेक्टर और एसपी ने सुबह 7 बजे किया मतदान.

07:29 May 07

MADHYA PRADESH VOTING LIVE
भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने किया मतदान

मुरैना ब्रेकिंग...

मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा अध्यक्ष के खास माने जाने वाले शिवमंगल सिंह तोमर ने अपना मतदान अपने गृह गाँव नावली बड़ा गांव में किया. लोकसभा क्षेत्र क्रमांक -01 पर मतदान केंद्र 67 पर किया मतदान.

मॉकपोल के साथ शुरू हुआ लोकसभा चुनाव का मतदान. मुरैना जिले में मतदान के लिए बनाए गए हैं 1706 पोलिंग बूथ. मुरैना शहर में पोलिंग बूथ 83 और 84 पर सुबह 6 बजते ही शुरू हुआ मॉकपोल. कर्मचारियों ने ईवीएम में डाले वोट. नगर निगम ने पोलिंग बूथ 83 और 84 को बनाया है आदर्श मतदान केंद्र, जिसे बीहड़ की तर्ज पर सजाया गया है. बीहड़ और चंबल नदी के सुंदर फोटो लगाए गए हैं. चम्बल नदी बनाई गई है जिसमें जलीयजीव जीवत मछली छोड़ी गई है. मतदाताओं को आकर्षण का बना केंद्र, सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान.

06:12 May 07

MP Election Live Updates

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मंगलवार को देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई. जिनमें राजधानी भोपाल, ग्वालियर, भिंड-दतिया, मुरैना, गुना-शिवपुरी, राजगढ़, बैतूल, विदिशा और सागर लोकसभा सीट शामिल हैं. 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयाग करेंगे. सभी 9 सीटों में सबकी नजर राजगढ़, विदिशा और गुना-शिवपुरी सीट पर नजर टिकी हुई है. राजगढ़ से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है, उनका सामने पिछले 2 बार के सांसद रोडमल नागर से है. दिग्विजय सिंह रोडमल नागर को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे. वहीं विदिशा से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा से है. इस चुनाव में शिवराज सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. गुना-शिवपुरी सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं, उनका मुकाबला राव यादवेंद्र सिंह से है. 2019 के चुनाव में सिंधिया भाजपा के प्रत्याशी केपी यादव से हार गए थे. सिंधिया तक कांग्रेस पार्टी में थे. यह चुनाव दिग्विजय, शिवराज और सिंधिया का सियासी कद तय करेगा.

मतदान से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिये ईटीवी भारत के साथ.

Last Updated : May 7, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.