ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Thu Sep 19 2024 ताजा समाचार

author img

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : 14 hours ago

Updated : 10 minutes ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

10:50 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मिड-डे मील की सब्जी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नहीं मिले आलू, पतली दाल देख हुए आग बबूला - Pradyuman Singh Mid Day Meal

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सरकारी स्कूल में बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे और भोजन करने बैठ गये. जब उन्हें भोजन परोसा गया तो मंत्री जी आलू की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आये. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - URJA MANTRI PRADYUMN SINGH TOMAR

05:55 PM, 19 Sep 2024 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को किया टार्गेट, वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करने वालों पर भड़के - Scindia On One Nation One Election

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. एक ओर जहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा तो वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन के फैसले पर पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT

05:48 PM, 19 Sep 2024 (IST)

भोपाल क्राइम पहुंचे VD शर्मा सहित BJP के दिग्गज, राहुल गांधी पर क्या बोले - BJP Leaders Crime Branch

मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए कथित बयान के विरोध में भोपाल क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वीडी शर्मा ने कहा "सौ बार राहुल गांधी ने भारत के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान किया है." | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP BJP COMPLAINT RAHUL GANDHI

05:09 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मोदी कैबिनेट के एक फैसले से मोहन यादव सरकार की लगी लॉटरी, 5 नहीं 6 साल चलेगी गवर्नमेंट - Mohan Yadav govt run 6 years

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पांच नहीं छह साल चलने वाली है. दरअसल मोदी सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन को हरी झंडी देने के बाद अब लोकसभा और राज्यों के चुनाव एक साथ होंगे. यानि मध्य प्रदेश में जो चुनाव 2028 में होने वाले थे, वह अब 2029 में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. मोहन यादव सरकार को पांच की बजाय 6 साल काम करने का मौका मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ONE NATION ONE ELECTION

05:00 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मथुरा के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ये ट्रेनें प्रभावित - Goods Train Derailed Mathura

मथुरा-पलवल रेलवे सेक्शन के बीच मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. भोपाल रेल मंडल से होकर दिल्ली की ओर जाने वाली 3 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं तो 4 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHOPAL TO DELHI TRAINS AFFECTED

04:51 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मुरैना की बेकरी में हो रही थी 'जहर' की पैकिंग, टीम ने दबिश दी तो फटी रह गई आंखें - Morena Food Safety Team Raid

मुरैना में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुनमुन बेकरी पर छापा मारा तो चौंक गए. टीम को यहां पसरी गंदी के बीच बड़ी मात्रा में सड़े-गले टोस्ट मिले. ये बेकरी बिना पंजीयन के संचालित हो रही थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MOENA MUNMUN BAKERY SEALED

04:42 PM, 19 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में घर का मंजर देख लोगों के उड़े होश, फन फैलाए बैठा था 8 फीट लंबा इंडियन रैट स्नेक - Shivpuri 8 feet long snake rescue

बरसात के दिनों में सांपों के निकलने के मामले तेजी से बढ़ते हैं, क्योंकि उनके बिलों में पानी भर जाता है. इस वजह से सांप सुरक्षित ठिकानों की तलाश में घरों के अंदर चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है. जहां एक घर में 8 फीट लंबा सांप देखने को मिला. सर्प मित्रों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI INDIAN RAT SNAKE RESCUE

04:38 PM, 19 Sep 2024 (IST)

सोयाबीन का जैकपॉट: उज्जैन, नागदा मंडी दाम 5000 रुपये क्विंटल, रेट जान इंदौर मंडी दौड़े किसान - Soybean Fresh Price 5000 Per Q

किसान सरकार से सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल मांग रहे हैं. इधर दूसरी ओर इंदौर, उज्जैन और नागदा मंडी में इसकी रेट 5000 रुपये क्विंटल तक पहुंच नई है. सोयाबीन के इस बंपर रेट से किसानों का जैकपॉट लग गया है. व्यापारियों का कहना है कि अभी और रेट बढ़ेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE MANDI SOYABEAN MSP

04:27 PM, 19 Sep 2024 (IST)

RAC टिकट वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, एसी कोच में मिलेंगी ढेरों सुविधाएं - Full Bedroll Kit On RAC Ticket

इंडियन रेलवे ने आरएसी टिकट वाले यात्रियों को एसी कोच में एक पूरी बेडरोल किट देने का फैसला किया है. अभी तक ट्रेन के एसी कोच में RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेन) टिकट वाले यात्रियों को आधी किट दी जाती थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FACILITIES ON RAC TICKET

04:04 PM, 19 Sep 2024 (IST)

आगर मालवा में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 2 लाडली और एक लाडला - Woman Birth 3 Children

सामान्य तौर पर गर्भवती महिला एक ही बच्चे को जन्म देती है, लेकिन आगर मालवा जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया. मां के साथ ही तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. नवजात बच्चों को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMAN DELIVERY 2 SON DAUGHTER

03:44 PM, 19 Sep 2024 (IST)

अक्टूबर से राशन में 5 किलो ज्यादा गेहूं मिलेगा फ्री, एमपी के 1.53 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज - MP Free Ration Scheme

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले गेहूं में बढ़ोतरी की है. अक्टूबर से गरीब परिवारों को 5 किलो गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा. योजना का लाभ मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 53 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 5 KG WHEAT AVAILABLE FREE IN MP

03:02 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मंडला में सुरपन नदी में तेज बहाव नहीं झेल सका पुल, टूटने से कई गांवों का संपर्क कटा - SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE

मंडला जिले के बिछिया विकासखंड स्थित सुरपन नदी में लगातार तेज बहाव के कारण पुल टूट गया. इस कारण कई गांवों का संपर्क कट गया. बीमार लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MANDLA HEAVY RAIN

02:33 PM, 19 Sep 2024 (IST)

CBSE 9th-11th परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, अधिकारियों ने बताई परीक्षा की तारीख, जानें शेड्यूल - CBSE 9th 11th Class Exam 2024

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. परीक्षा देने वाली छात्र 16 अक्टूबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं और 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की डेट भी जारी की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CBSE 9TH 11TH REGISTRATION DATE

02:15 PM, 19 Sep 2024 (IST)

सरकार की सदबुद्धि के लिए पूजा-पाठ करेगी कांग्रेस, अतिथि शिक्षकों के मामले पर बोले जीतू पटवारी - Jitu Patwari Atithi Sikshak Case

अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप द्वारा दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में सदबुद्धि के लिए पूजा-पाठ करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से स्कूल शिक्षा मंत्री का तत्काल इस्तीफा लेने की मांग की है. जीतू पटवारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री को अपने बयान के लिए मुख्यमंत्री को अतिथि शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JITU PATWARI PRESS CONFERENCE

01:58 PM, 19 Sep 2024 (IST)

इंदौर में 22 सड़कें बनाने का टेंडर जारी, देखिए- कौन सी सड़क कहां से कहां तक बनेगी - Indore Construction 22 Roads

इंदौर में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नगर निगम ने 22 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए हैं. 4 कंपनियों को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य पर नगर निगम 391 करोड़ रुपए खर्च करेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE TRAFFIC HEAVY PRESSURE

01:31 PM, 19 Sep 2024 (IST)

घर में चल रही थी पूजा और बाहर से लापता हुआ 4 साल का मासूम, नशीले पदार्थ देकर अपहरण की आशंका - Indore Child Missing

बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय बेटा बुधवार को अचानक लापता हो गया. इसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले में अपहरण की आशंका जताते हुए, पुलिस को शिकायत की है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी मुताबिक जब ये घटना घटी तब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE 4 YEARS OLD CHILD MISSING

12:45 PM, 19 Sep 2024 (IST)

ट्रेनों की टाइमिंग में रतलाम मंडल को मिला देश में दूसरा स्थान, देखें- कैसे मिली ये उपलब्धि - Ratlam Rail Division Success

ट्रेनों को समय पर चलाने के मामले में रतलाम मंडल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. देश के 68 मंडलों में दूसरा स्थान मिलने से रतलाम के रेलवे कर्मी खुशी से झूम उठे. मदुरै को पहला स्थान मिला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM DIVISION SECOND PLACE

12:43 PM, 19 Sep 2024 (IST)

छतरपुर के जलविहार मेला में झूमे श्रोता, लोकगीतों की बौछारों के सामने भारी बारिश भी फीकी - Honouring Lokgeet singers

मध्यप्रदेश के छतरपुर में भारी बारिश के बीच जलविहार मेला में लोकगीतों की धूम रही. गायक कलाकारों और श्रोताओं के जोश के सामने बारिश भी फीकी पड़ गई. मेले में आज गुरुवार रात को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR JALVIHAR MELA

12:32 PM, 19 Sep 2024 (IST)

पौधारोपण से की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिन की शुरुआत, महाकाल दर्शन के बाद DAVV कन्वोकेशन सेरेमनी में होगीं शामिल - President In Indore

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश में 2 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके साथ ही वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं. वहीं, तकरीबन 3 बजे वे उज्जैन से प्रस्थान कर फिर इंदौर में होंगी. यहां वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DRAUPADI MURMU

12:05 PM, 19 Sep 2024 (IST)

खाने में दाल नहीं दी तो पत्नी की कर दी हत्या, सिंगरौली में हैरान करने वाली घटना - Singrauli Man Murders wife

सिंगरौली में एक युवक को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. परिजनों का आरोप है कि खाने में दाल नहीं मिलने पर युवक ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. बताया गया कि दाल नहीं मिलने पर आरोपी ने पत्नी के सिर पर डंडे से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HUSBAND ACCUSED OF MURDERING WIFE

11:56 AM, 19 Sep 2024 (IST)

कैलाश विजयवर्गीय का X एकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डाली क्रिप्टो करंसी की लिंक - Vijayvargiya Account Hacked

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक हो गया. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरंसी के प्रमोशन से संबंधित लिंक भी डाली. बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय की सोशल मीडिया टीम ने अकाउंट रिस्टोर कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KAILASH VIJAYVARGIYA X ACCOUNT HACK

11:41 AM, 19 Sep 2024 (IST)

सीएम किसान ब्याज माफी योजना में घोटाला, फर्जी तरीके से 3.74 करोड़ निकाले, 8 पर मामला दर्ज - CM Kisan Byaj Mafi Yojana

सीएम किसान ब्याज माफी योजना में करोड़ों का घोटाला सामने आया है. इस मामले में छतरपुर जिले के सहकारी बैंक की ईशानगर ब्रांच के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर, कैशियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कुछ समिति प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगे हैं. बैंक ने ऐसे 8 लोगों को दोषी मानते हुए सभी पर मामला दर्ज कराया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR SAHKARI BANK

11:31 AM, 19 Sep 2024 (IST)

वन नेशन वन इलेक्शन की सीएम ने की तारीफ, कमलनाथ बोले-मोदी सरकार का नया खिलौना - One Nation One Election

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मामले को लेकर देशभर की राजनीतिक गलियारों में शोर है. मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस नरेंद्र मोदी सरकार का खिलौना तो सीएम मोहन यादव ने ऐतिहासिक कदम बताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KAMALNATH ONE NATION ONE ELECTION

10:41 AM, 19 Sep 2024 (IST)

महिला बाल विकास के बाबू को लोकायुक्त ने किया ट्रैप, आरोप- 25 प्रतिशत मांगा था कमिशन - Ashoknagar Bribe Accused Arrested

अशोकनगर में महिला बाल विकास विभाग के बाबू पर रिश्वत लेने के आरोप लगाया गया. शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को बाबू अनिल कुमार को 7 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोप हैं कि बिल भुगतान के बदले बिल राशि का 25 प्रतिशत बतौर कमिशन मांगा गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LOKAYUKTA ASHOKNAGAR

10:24 AM, 19 Sep 2024 (IST)

मुरैना में आफत की बारिश, 24 घंटे में 700 मिमी वर्षा, पगारा डैम के खुले 6 गेट - Morena Havy Rain

मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में बारिश से हालात खराब हैं. मुरैना में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिला मुख्यालय से लेकर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति है. तेज बारिश के चलते पगारा डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं कई जगह मकान गिरने और मवेशियों के मरने की खबरें सामने आ रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP WEATHER FORECAST

10:22 AM, 19 Sep 2024 (IST)

रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती दवाएं, बीमार यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान - Bhopal Railway station Jan aushadi

ट्रेन में सफर के पहले अगर आप अपनी दवाई रखना भूल गए हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि भोपाल स्टेशन पर जल्द ही जन-औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. इसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर सस्ती और अच्छी क्वालिटी की जेनेरिक दवाईंयां आप ले सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHOPAL RAILWAY STATION

09:23 AM, 19 Sep 2024 (IST)

जबलपुर में हड़ताल पर तहसीलदार, जानिए क्यों हुई हरि सिंह धुर्वे की गिरफ्तारी - Jabalpur Tehsildar Strike

जिले के समस्त तहसीलदार हड़ताल पर तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे के खिलाफ दर्ज फिर को वापस करने की मांग हरि सिंह धुर्वे ने फर्जी वसीयत के आधार पर अपने ही ऑफिस में पदस्थ एक कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कर दी थी किसी दूसरे की जमीन इस मामले में कलेक्टर ने करवाई थी तहसीलदार के खिलाफ फिर और पुलिस ने तहसीलदार को किया था गिरफ्तारBody: | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WITHDRAW FIR AGAINST TEHSILDAR

09:15 AM, 19 Sep 2024 (IST)

कुछ जिलों को छोड़कर पूरे मध्य प्रदेश को मिलेगी बारिश से राहत, ऐसे रहेंगे अगले 5 दिन - MP Weather Update

शिवपुरी, सीधी, रीवा, मऊगंज, ग्वालियर और दतिया छोड़कर आज कहीं भी भारी बारिश के आसर नहीं है. आने वाले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून तेजी से कमजोर पड़ रह है. ऐसे में 24 सितंबर तक ज्यादतार जिलों में मौसम साफ रहेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH WEATHER FORECAST

07:59 AM, 19 Sep 2024 (IST)

छिंदवाड़ा में 22 सितंबर को किसान महापंचायत, मोहन यादव सरकार को दिलाएंगे वादों की याद - MP Kisan Mahapanchayat

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के 31 गांव के किसान महापंचायत करने जा रहे हैं. 22 सितंबर को महापंचायत में किसान सड़कों की हालत सहित कई मुद्दों पर बात करेंगे और सांसद विवेक बंटी साहू को अवगत कराएंगे. किसानों ने इस महापंचायत के लिए सांसद विवेक बंटी साहू को भी बुलाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KISAN MAHAPANCHAYAT ON 22 SEPTEMBER

07:55 AM, 19 Sep 2024 (IST)

बच्चों के लिए टेंशन नहीं पेंशन लीजिए, सरकार ने शुरू की वात्सल्य योजना, जानें फायदे - NPS Vatsalya Yojna

अब बच्चों की नौकरी लगने से पहले ही मां-बाप उनके लिए पेंशन की तैयारी कर सकते हैं. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नेशनल पेंशन स्कीम के तहत वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया है. बच्चों के लिए लॉन्च की गई इस पेंशन स्कीम के कई फायदे हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी इस योजना के तहत पहला खाता खोला गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NPS VATSALYA YOJNA

07:15 AM, 19 Sep 2024 (IST)

जवेरी राम मंदिर को लेकर ये बोले दिग्विजय सिंह, देवास कलेक्टर से की चर्चा - Digvijay on Javeri Ram Mandir

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को देवास पहुंचे. उन्होंने जवेरी राम मंदिर ट्रस्ट की 25 बीघा जमीन को लेकर मंदिर के पुजारियों से चर्चा कर पूरी जानकारी ली. इसके बाद कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर से मंदिर ट्रस्ट विवाद पर अपनी बात रखी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JAVERI RAM MANDIR LAND DISPUTE

07:10 AM, 19 Sep 2024 (IST)

आज महाकाल के दर पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सफाई मित्रों और कारीगरों से करेंगी संवाद - President Ujjain Visit

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार उज्जैन दौरे पर जाएंगी. यहां सफाई मित्रों और कारीगरों से संवाद के साथ राष्ट्रपति बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना भी करेंगी. बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर शहर में सारी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा के एहतियात प्रशासन अलर्ट मोड पर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PRESIDENT DRAUPADI MURMU

06:24 AM, 19 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश से बर्बादी की कगार पर अन्नदाता, उड़द सड़ी तो तिली-सोयबीन भी खराब, मूंगफली से उम्मीदें - Heavy rainfall spoiled crops

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में एक बार फिर किसानों पर आसमानी आफत ने कहर बरपाया है. दरअसल, कई क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने से फसलें बर्बाद हो गई है. किसानों ने 4 महीने पसीना बहाकर उड़द, तीली की अच्छी पैदावार की तैयारी की थी लेकिन लगातार बारिश ने उसे बर्बाद कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH HEAVY RAINFALL

10:50 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मिड-डे मील की सब्जी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नहीं मिले आलू, पतली दाल देख हुए आग बबूला - Pradyuman Singh Mid Day Meal

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सरकारी स्कूल में बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे और भोजन करने बैठ गये. जब उन्हें भोजन परोसा गया तो मंत्री जी आलू की सब्जी में आलू ढूंढ़ते नजर आये. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - URJA MANTRI PRADYUMN SINGH TOMAR

05:55 PM, 19 Sep 2024 (IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को किया टार्गेट, वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करने वालों पर भड़के - Scindia On One Nation One Election

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. एक ओर जहां उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा तो वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन के फैसले पर पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT

05:48 PM, 19 Sep 2024 (IST)

भोपाल क्राइम पहुंचे VD शर्मा सहित BJP के दिग्गज, राहुल गांधी पर क्या बोले - BJP Leaders Crime Branch

मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए कथित बयान के विरोध में भोपाल क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. वीडी शर्मा ने कहा "सौ बार राहुल गांधी ने भारत के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान किया है." | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP BJP COMPLAINT RAHUL GANDHI

05:09 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मोदी कैबिनेट के एक फैसले से मोहन यादव सरकार की लगी लॉटरी, 5 नहीं 6 साल चलेगी गवर्नमेंट - Mohan Yadav govt run 6 years

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पांच नहीं छह साल चलने वाली है. दरअसल मोदी सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन को हरी झंडी देने के बाद अब लोकसभा और राज्यों के चुनाव एक साथ होंगे. यानि मध्य प्रदेश में जो चुनाव 2028 में होने वाले थे, वह अब 2029 में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. मोहन यादव सरकार को पांच की बजाय 6 साल काम करने का मौका मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ONE NATION ONE ELECTION

05:00 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मथुरा के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ये ट्रेनें प्रभावित - Goods Train Derailed Mathura

मथुरा-पलवल रेलवे सेक्शन के बीच मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. भोपाल रेल मंडल से होकर दिल्ली की ओर जाने वाली 3 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं तो 4 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHOPAL TO DELHI TRAINS AFFECTED

04:51 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मुरैना की बेकरी में हो रही थी 'जहर' की पैकिंग, टीम ने दबिश दी तो फटी रह गई आंखें - Morena Food Safety Team Raid

मुरैना में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुनमुन बेकरी पर छापा मारा तो चौंक गए. टीम को यहां पसरी गंदी के बीच बड़ी मात्रा में सड़े-गले टोस्ट मिले. ये बेकरी बिना पंजीयन के संचालित हो रही थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MOENA MUNMUN BAKERY SEALED

04:42 PM, 19 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में घर का मंजर देख लोगों के उड़े होश, फन फैलाए बैठा था 8 फीट लंबा इंडियन रैट स्नेक - Shivpuri 8 feet long snake rescue

बरसात के दिनों में सांपों के निकलने के मामले तेजी से बढ़ते हैं, क्योंकि उनके बिलों में पानी भर जाता है. इस वजह से सांप सुरक्षित ठिकानों की तलाश में घरों के अंदर चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है. जहां एक घर में 8 फीट लंबा सांप देखने को मिला. सर्प मित्रों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI INDIAN RAT SNAKE RESCUE

04:38 PM, 19 Sep 2024 (IST)

सोयाबीन का जैकपॉट: उज्जैन, नागदा मंडी दाम 5000 रुपये क्विंटल, रेट जान इंदौर मंडी दौड़े किसान - Soybean Fresh Price 5000 Per Q

किसान सरकार से सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल मांग रहे हैं. इधर दूसरी ओर इंदौर, उज्जैन और नागदा मंडी में इसकी रेट 5000 रुपये क्विंटल तक पहुंच नई है. सोयाबीन के इस बंपर रेट से किसानों का जैकपॉट लग गया है. व्यापारियों का कहना है कि अभी और रेट बढ़ेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE MANDI SOYABEAN MSP

04:27 PM, 19 Sep 2024 (IST)

RAC टिकट वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, एसी कोच में मिलेंगी ढेरों सुविधाएं - Full Bedroll Kit On RAC Ticket

इंडियन रेलवे ने आरएसी टिकट वाले यात्रियों को एसी कोच में एक पूरी बेडरोल किट देने का फैसला किया है. अभी तक ट्रेन के एसी कोच में RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेन) टिकट वाले यात्रियों को आधी किट दी जाती थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FACILITIES ON RAC TICKET

04:04 PM, 19 Sep 2024 (IST)

आगर मालवा में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, 2 लाडली और एक लाडला - Woman Birth 3 Children

सामान्य तौर पर गर्भवती महिला एक ही बच्चे को जन्म देती है, लेकिन आगर मालवा जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया. मां के साथ ही तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. नवजात बच्चों को निजी अस्पताल से जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOMAN DELIVERY 2 SON DAUGHTER

03:44 PM, 19 Sep 2024 (IST)

अक्टूबर से राशन में 5 किलो ज्यादा गेहूं मिलेगा फ्री, एमपी के 1.53 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज - MP Free Ration Scheme

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले गेहूं में बढ़ोतरी की है. अक्टूबर से गरीब परिवारों को 5 किलो गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा. योजना का लाभ मध्यप्रदेश के 1 करोड़ 53 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - 5 KG WHEAT AVAILABLE FREE IN MP

03:02 PM, 19 Sep 2024 (IST)

मंडला में सुरपन नदी में तेज बहाव नहीं झेल सका पुल, टूटने से कई गांवों का संपर्क कटा - SURPAN RIVER BRIDGE COLLAPSE

मंडला जिले के बिछिया विकासखंड स्थित सुरपन नदी में लगातार तेज बहाव के कारण पुल टूट गया. इस कारण कई गांवों का संपर्क कट गया. बीमार लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MANDLA HEAVY RAIN

02:33 PM, 19 Sep 2024 (IST)

CBSE 9th-11th परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, अधिकारियों ने बताई परीक्षा की तारीख, जानें शेड्यूल - CBSE 9th 11th Class Exam 2024

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. परीक्षा देने वाली छात्र 16 अक्टूबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं और 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की डेट भी जारी की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CBSE 9TH 11TH REGISTRATION DATE

02:15 PM, 19 Sep 2024 (IST)

सरकार की सदबुद्धि के लिए पूजा-पाठ करेगी कांग्रेस, अतिथि शिक्षकों के मामले पर बोले जीतू पटवारी - Jitu Patwari Atithi Sikshak Case

अतिथि शिक्षकों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप द्वारा दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में सदबुद्धि के लिए पूजा-पाठ करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से स्कूल शिक्षा मंत्री का तत्काल इस्तीफा लेने की मांग की है. जीतू पटवारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री को अपने बयान के लिए मुख्यमंत्री को अतिथि शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JITU PATWARI PRESS CONFERENCE

01:58 PM, 19 Sep 2024 (IST)

इंदौर में 22 सड़कें बनाने का टेंडर जारी, देखिए- कौन सी सड़क कहां से कहां तक बनेगी - Indore Construction 22 Roads

इंदौर में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नगर निगम ने 22 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए हैं. 4 कंपनियों को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य पर नगर निगम 391 करोड़ रुपए खर्च करेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE TRAFFIC HEAVY PRESSURE

01:31 PM, 19 Sep 2024 (IST)

घर में चल रही थी पूजा और बाहर से लापता हुआ 4 साल का मासूम, नशीले पदार्थ देकर अपहरण की आशंका - Indore Child Missing

बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा से बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय बेटा बुधवार को अचानक लापता हो गया. इसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले में अपहरण की आशंका जताते हुए, पुलिस को शिकायत की है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी मुताबिक जब ये घटना घटी तब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE 4 YEARS OLD CHILD MISSING

12:45 PM, 19 Sep 2024 (IST)

ट्रेनों की टाइमिंग में रतलाम मंडल को मिला देश में दूसरा स्थान, देखें- कैसे मिली ये उपलब्धि - Ratlam Rail Division Success

ट्रेनों को समय पर चलाने के मामले में रतलाम मंडल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. देश के 68 मंडलों में दूसरा स्थान मिलने से रतलाम के रेलवे कर्मी खुशी से झूम उठे. मदुरै को पहला स्थान मिला है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM DIVISION SECOND PLACE

12:43 PM, 19 Sep 2024 (IST)

छतरपुर के जलविहार मेला में झूमे श्रोता, लोकगीतों की बौछारों के सामने भारी बारिश भी फीकी - Honouring Lokgeet singers

मध्यप्रदेश के छतरपुर में भारी बारिश के बीच जलविहार मेला में लोकगीतों की धूम रही. गायक कलाकारों और श्रोताओं के जोश के सामने बारिश भी फीकी पड़ गई. मेले में आज गुरुवार रात को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR JALVIHAR MELA

12:32 PM, 19 Sep 2024 (IST)

पौधारोपण से की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिन की शुरुआत, महाकाल दर्शन के बाद DAVV कन्वोकेशन सेरेमनी में होगीं शामिल - President In Indore

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश में 2 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके साथ ही वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं. वहीं, तकरीबन 3 बजे वे उज्जैन से प्रस्थान कर फिर इंदौर में होंगी. यहां वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DRAUPADI MURMU

12:05 PM, 19 Sep 2024 (IST)

खाने में दाल नहीं दी तो पत्नी की कर दी हत्या, सिंगरौली में हैरान करने वाली घटना - Singrauli Man Murders wife

सिंगरौली में एक युवक को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. परिजनों का आरोप है कि खाने में दाल नहीं मिलने पर युवक ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. बताया गया कि दाल नहीं मिलने पर आरोपी ने पत्नी के सिर पर डंडे से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - HUSBAND ACCUSED OF MURDERING WIFE

11:56 AM, 19 Sep 2024 (IST)

कैलाश विजयवर्गीय का X एकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डाली क्रिप्टो करंसी की लिंक - Vijayvargiya Account Hacked

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X अकाउंट हैक हो गया. हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरंसी के प्रमोशन से संबंधित लिंक भी डाली. बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय की सोशल मीडिया टीम ने अकाउंट रिस्टोर कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KAILASH VIJAYVARGIYA X ACCOUNT HACK

11:41 AM, 19 Sep 2024 (IST)

सीएम किसान ब्याज माफी योजना में घोटाला, फर्जी तरीके से 3.74 करोड़ निकाले, 8 पर मामला दर्ज - CM Kisan Byaj Mafi Yojana

सीएम किसान ब्याज माफी योजना में करोड़ों का घोटाला सामने आया है. इस मामले में छतरपुर जिले के सहकारी बैंक की ईशानगर ब्रांच के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर, कैशियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कुछ समिति प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगे हैं. बैंक ने ऐसे 8 लोगों को दोषी मानते हुए सभी पर मामला दर्ज कराया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR SAHKARI BANK

11:31 AM, 19 Sep 2024 (IST)

वन नेशन वन इलेक्शन की सीएम ने की तारीफ, कमलनाथ बोले-मोदी सरकार का नया खिलौना - One Nation One Election

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मामले को लेकर देशभर की राजनीतिक गलियारों में शोर है. मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस नरेंद्र मोदी सरकार का खिलौना तो सीएम मोहन यादव ने ऐतिहासिक कदम बताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KAMALNATH ONE NATION ONE ELECTION

10:41 AM, 19 Sep 2024 (IST)

महिला बाल विकास के बाबू को लोकायुक्त ने किया ट्रैप, आरोप- 25 प्रतिशत मांगा था कमिशन - Ashoknagar Bribe Accused Arrested

अशोकनगर में महिला बाल विकास विभाग के बाबू पर रिश्वत लेने के आरोप लगाया गया. शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को बाबू अनिल कुमार को 7 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोप हैं कि बिल भुगतान के बदले बिल राशि का 25 प्रतिशत बतौर कमिशन मांगा गया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - LOKAYUKTA ASHOKNAGAR

10:24 AM, 19 Sep 2024 (IST)

मुरैना में आफत की बारिश, 24 घंटे में 700 मिमी वर्षा, पगारा डैम के खुले 6 गेट - Morena Havy Rain

मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में बारिश से हालात खराब हैं. मुरैना में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिला मुख्यालय से लेकर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति है. तेज बारिश के चलते पगारा डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं कई जगह मकान गिरने और मवेशियों के मरने की खबरें सामने आ रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MP WEATHER FORECAST

10:22 AM, 19 Sep 2024 (IST)

रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सस्ती दवाएं, बीमार यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान - Bhopal Railway station Jan aushadi

ट्रेन में सफर के पहले अगर आप अपनी दवाई रखना भूल गए हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि भोपाल स्टेशन पर जल्द ही जन-औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. इसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर सस्ती और अच्छी क्वालिटी की जेनेरिक दवाईंयां आप ले सकेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHOPAL RAILWAY STATION

09:23 AM, 19 Sep 2024 (IST)

जबलपुर में हड़ताल पर तहसीलदार, जानिए क्यों हुई हरि सिंह धुर्वे की गिरफ्तारी - Jabalpur Tehsildar Strike

जिले के समस्त तहसीलदार हड़ताल पर तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे के खिलाफ दर्ज फिर को वापस करने की मांग हरि सिंह धुर्वे ने फर्जी वसीयत के आधार पर अपने ही ऑफिस में पदस्थ एक कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कर दी थी किसी दूसरे की जमीन इस मामले में कलेक्टर ने करवाई थी तहसीलदार के खिलाफ फिर और पुलिस ने तहसीलदार को किया था गिरफ्तारBody: | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WITHDRAW FIR AGAINST TEHSILDAR

09:15 AM, 19 Sep 2024 (IST)

कुछ जिलों को छोड़कर पूरे मध्य प्रदेश को मिलेगी बारिश से राहत, ऐसे रहेंगे अगले 5 दिन - MP Weather Update

शिवपुरी, सीधी, रीवा, मऊगंज, ग्वालियर और दतिया छोड़कर आज कहीं भी भारी बारिश के आसर नहीं है. आने वाले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून तेजी से कमजोर पड़ रह है. ऐसे में 24 सितंबर तक ज्यादतार जिलों में मौसम साफ रहेगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH WEATHER FORECAST

07:59 AM, 19 Sep 2024 (IST)

छिंदवाड़ा में 22 सितंबर को किसान महापंचायत, मोहन यादव सरकार को दिलाएंगे वादों की याद - MP Kisan Mahapanchayat

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के 31 गांव के किसान महापंचायत करने जा रहे हैं. 22 सितंबर को महापंचायत में किसान सड़कों की हालत सहित कई मुद्दों पर बात करेंगे और सांसद विवेक बंटी साहू को अवगत कराएंगे. किसानों ने इस महापंचायत के लिए सांसद विवेक बंटी साहू को भी बुलाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - KISAN MAHAPANCHAYAT ON 22 SEPTEMBER

07:55 AM, 19 Sep 2024 (IST)

बच्चों के लिए टेंशन नहीं पेंशन लीजिए, सरकार ने शुरू की वात्सल्य योजना, जानें फायदे - NPS Vatsalya Yojna

अब बच्चों की नौकरी लगने से पहले ही मां-बाप उनके लिए पेंशन की तैयारी कर सकते हैं. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नेशनल पेंशन स्कीम के तहत वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया है. बच्चों के लिए लॉन्च की गई इस पेंशन स्कीम के कई फायदे हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी इस योजना के तहत पहला खाता खोला गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NPS VATSALYA YOJNA

07:15 AM, 19 Sep 2024 (IST)

जवेरी राम मंदिर को लेकर ये बोले दिग्विजय सिंह, देवास कलेक्टर से की चर्चा - Digvijay on Javeri Ram Mandir

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को देवास पहुंचे. उन्होंने जवेरी राम मंदिर ट्रस्ट की 25 बीघा जमीन को लेकर मंदिर के पुजारियों से चर्चा कर पूरी जानकारी ली. इसके बाद कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर से मंदिर ट्रस्ट विवाद पर अपनी बात रखी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - JAVERI RAM MANDIR LAND DISPUTE

07:10 AM, 19 Sep 2024 (IST)

आज महाकाल के दर पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सफाई मित्रों और कारीगरों से करेंगी संवाद - President Ujjain Visit

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार उज्जैन दौरे पर जाएंगी. यहां सफाई मित्रों और कारीगरों से संवाद के साथ राष्ट्रपति बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना भी करेंगी. बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर शहर में सारी तैयारियां कर ली गई है. सुरक्षा के एहतियात प्रशासन अलर्ट मोड पर है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PRESIDENT DRAUPADI MURMU

06:24 AM, 19 Sep 2024 (IST)

भारी बारिश से बर्बादी की कगार पर अन्नदाता, उड़द सड़ी तो तिली-सोयबीन भी खराब, मूंगफली से उम्मीदें - Heavy rainfall spoiled crops

बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में एक बार फिर किसानों पर आसमानी आफत ने कहर बरपाया है. दरअसल, कई क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने से फसलें बर्बाद हो गई है. किसानों ने 4 महीने पसीना बहाकर उड़द, तीली की अच्छी पैदावार की तैयारी की थी लेकिन लगातार बारिश ने उसे बर्बाद कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH HEAVY RAINFALL
Last Updated : 10 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.