ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Mon Sep 30 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : Sep 30, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 11:00 PM IST

10:56 PM, 30 Sep 2024 (IST)

वन विभाग में तबादला लिस्ट जारी, मोहन सरकार की नई ट्रांसफर पॉलिसी से एक दिन पहले जंगल में खलबली - MP Forest Rangers Transfer

मध्य प्रदेश में 29 सहायक वन संरक्षक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले तीन दिन के अंदर प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों की दूसरी बड़ी सर्जरी की है. इससे पहले सरकार ने 38 आईएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH TRANSFER POLICY

07:13 PM, 30 Sep 2024 (IST)

1 अक्टूबर को नहीं थमेगी राजधानी की रफ्तार, सोयाबीन किसानों ने इस वजह से आंदोलन पर लगाया ब्रेक - Soybean Farmers Protest Postponed

किसानों का सोयाबीन के मिनियम समर्थन मूल्य को लेकर भोपाल में होने वाला आंदोलन फिलहाल स्थागित कर दिया गया है. किसानों के फसल कटाई में व्यस्त होने के कारण यह निर्णय लिया गया है, लेकिन किसान संगठनों ने साफ कहा है कि, जब तक सोयाबीन की एमएसपी 6000 रुपये प्रति क्विंटल नहीं हो जाएगी. तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FARMERS UNION PROTEST SOYBEAN MSP

07:07 PM, 30 Sep 2024 (IST)

स्कूल में क्लास लेने से पहले सिवनी कलेक्टर का ये अंदाज देखकर टीचर्स रह गए दंग - Seoni Collector Different Style

सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान पहली व दूसरी कक्षा में जाने से पहले उन्होंने अपनी चप्पल बाहर उतारी, फिर बच्चों को पढ़ाया. कलेक्टर का ये अंदाज देखकर शिक्षक और अन्य लोग दंग रह गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GOVERNMENT SCHOOL INSPECTION

06:35 PM, 30 Sep 2024 (IST)

राजगढ़ शहर में भरी सड़क पर बाइक से टकराई कार ने खाई दो पलटी, देखें LIVE VIDEO - Rajgarh Road Accident CCTV

राजगढ़ शहर के बीचोंबीच भरी सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. इस दौरान कार ने दो पलटी खाई. लोगों ने तुरंत कार को सीधा करके घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं, बाइक सवार मामूली रूप से जख्मी हुआ. ये हादसा पास में ही लगे सब्जी की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SPEEDY CAR COLLIDED WITH BIKE

06:18 PM, 30 Sep 2024 (IST)

गंदगी हो सीट पर कब्जा, यात्री डाउनलोड कर लें यह ऐप, मदद के लिए भागे-भागे आएंगे रेलवे वाले - Indian Railways Rail Madad App

ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन में यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने रेल मदद एप या रेल मदद पोर्टल तैयार किया है. जिसके जरिये यात्रियों को चलती ट्रेन में 13 सुविधाएं मिलेंगी. ऐप के जरिये यात्री रेलवे को असुविधाओं की जानकारी दे सकते हैं. साथ ही यात्री असुविधा के लिए रेलवे से शिकायत भी कर सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAILWAY FACILITY RAIL MADAD PORTAL

06:09 PM, 30 Sep 2024 (IST)

स्वर्ग के नीला अपराजिता फूल को घर में लगा देवों को चढ़ाएं, शनि शांति से हर काम होगा सफल - Heaven Blue Flower Aparajita

अपराजिता फूल के बारे में आपने सुना होगा, इसे स्वर्ग का फूल भी कहा जाता है. यह गहरे नीले रंग और सफेद रंग का फूल होता है. इस फूल को घरों की सजावट के साथ भगवान को चढ़ाने के लिए भी उपयोग में लाते हैं. अपराजिता फूल के एक नहीं बल्कि कई धार्मिक महत्व हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - APARAJITA FLOWER

05:53 PM, 30 Sep 2024 (IST)

यहां है यमलोक मार्ग, गंदे पानी से भरे गड्ढों में बैठकर महिलाओं ने बजाई थाली - Indore Women Unique Protest

इंदौर के वार्ड 45 में महिलाओं ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. गंदे पानी से भरे गड्ढों में बैठकर महिलाओं ने थाली और बर्तन बजाकर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही नगर निगम प्रशासन पर वार्ड के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE WOMEN SITTING POTHOLES ROAD

05:53 PM, 30 Sep 2024 (IST)

बिना डामर के ऐसे बनती है सड़क, ठेकेदार ने किया कारनामा, मिलीभगत से 45 लाख जेब में - MP Corruption Roads Construction

मध्यप्रदेश के सिवनी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान धांधली की गई. ठेकेदार ने नाममात्र का डामर लगाया और चकाचक सड़क बनाने के नाम पर अफसरों से मिलकर 45 लाख पेमेंट ले लिया. मामले की जांच के बाद जबलपुर ईओडब्लू ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है. ईओडब्लू के रेडार पर कुछ अफसर भी हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SEONI POOR CONSTRUCTION ROADS

05:19 PM, 30 Sep 2024 (IST)

गरीबी मिटाने लड़की ने पकड़ा बल्ला, 30 किमी अप डाउन, अब भारतीय टीम में खेलने की तैयारी - Sanya Chourasia Cricketer India

क्रिकेट की दुनिया में कदम रखना आसान बात नहीं है. लेकिन दिल में जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है, कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है. यह कहावत छिंदवाड़ा की बेटी सान्या चौरसिया पर फिट बैठती हैं. अपने किसान पिता की मदद करने के लिए उन्होंने क्रिकेटर बनने कि जिद पाल रखी है, जिसे पूरा करने के लिए वह दिन रात मेहनत कर रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHINDWARA GIRL CRICKETER SANYA

05:08 PM, 30 Sep 2024 (IST)

इंदौर की छात्रा चेन्नई NIT हॉस्टल से लापता, कमरे में छोड़ा लेटर, इसी में छिपा है सारा राज - Indore Student Missing In Chennai

चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने वाली इंदौर की छात्रा अचानक गायब हो गई. परिजन 15 दिन से उसकी तलाश में परेशान हैं. गायब होने से पहले छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में एक लेटर भी छोड़ा है. इसमें उसने परिजनों को संबोधित करते हुए कई बातें लिखी हैं. खासकर एक व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHENNAI POLICE NIT HOSTEL

04:37 PM, 30 Sep 2024 (IST)

सीसीटीवी सब्जी वाला, आलू हो या बैगन, भिंडी हो या गोभी हर एक की है निगरानी - Rajgarh Hi Tech Sabjiwala

राजगढ़ में एक सब्जी वाले ने अपनी दुकान में सीसीटीवी लगाया हुआ है. खिलचीपुर नाके पर फल-सब्जी की अस्थाई दुकान लगाने वाले युवक ने सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया है. वह कैमरे को अपने मोबाइल से ही ऑपरेट करता है. दुकानदार की यह पहल आस-पास में चर्चा का विषय बनी रहती है. लोग सुरक्षा के प्रति दुकानदार की मुस्तैदी देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAJGARH FRUIT SELLER INSTALL CCTV

04:08 PM, 30 Sep 2024 (IST)

PM आवास योजना का दायरा बढ़ा, 4 शर्तों में बड़ा बदलाव, देखें- ये है नई गाइडलाइन - Pm Aawas yojana Rules Changed

पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन तैयार की है. इसके अनुसार अभी तक जारी 4 शर्तों को हटा दिया गया. इसके साथ ही किसानों को इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ शर्तों में ढील दी गई है. सर्वे भी दोबारा शुरू हो रहा है. देखें ये है केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PM AAWAS 4 CONDITIONS REMOVED

03:55 PM, 30 Sep 2024 (IST)

शिवराज सिंह चौहान के गुरुमंत्र से किसान हो जाएंगे मालामाल, खेती को बना सकते हैं लाभ का धंधा - Farmers Become Rich

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. विदिशा में केंद्रीय मंत्री ने किसानों को खेती से जुड़ी छोटी-बड़ी बातों को बताया. शिवराज सिंह किसानों को बताया कि कैसे खेती को लाभ का धंधा बना सकता है. जिससे किसान भी मालामाल हो सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

03:30 PM, 30 Sep 2024 (IST)

माशूका के साथ स्कूटी पर गुलछर्रे उड़ा रहे थे मास्टर जी, पत्नी ने दिन में दिखा दिये तारे, किया ऐसा हाल - CHHATARPUR HUSBAND WIFE FIGHT

एक शिक्षक अपनी माशूका के साथ मजे से स्कूटी से जा रहा था. तभी रास्ते में उसकी पत्नी आ गई और पति व उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़कर जमकर खरी खोटी सुनाई. पति पत्नी और वो के बीच हो रहे झगड़े को राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. माजरा छतरपुर में झांसी खजुराहो फोरलेन का है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WIFE CAUGHT HUSBAND FRIEND

03:16 PM, 30 Sep 2024 (IST)

भोपाल में मासूम से हैवानियत के आरोपी की कुंडली भी खौफनाक, ये है आपराधिक रिकॉर्ड - Bhopal Murder 5 Year Old Girl

भोपाल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या का आरोपी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ खरगोन जिले में भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोपी के परिवार पर मानव तस्करी के भी आरोप हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHOPAL BRUTALITY INNOCENT GIRL

03:11 PM, 30 Sep 2024 (IST)

कयासों का दौर खत्म, अनुराग जैन बने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, पीएम मोदी के पसंदीदा - MP New CS Anurag Jain

मध्य प्रदेश में लंबे समय से चल रहे मुख्य सचिव के चेहरे को लेकर आखिरकार कयासों का दौर खत्म हो गया है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन को मुख्य सचिव बना दिया गया है. बता दें अनुराग जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं. जानिए अनुराग जैन कौन हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH IAS ANURAG JAIN

02:18 PM, 30 Sep 2024 (IST)

डिडोंरी जिले के जंगलों में शिकारियों ने फैलाया जाल, हिरणों पर संकट, ये हो गई हालत - Dindori forests Hunters deer

डिंडोरी जिले के जंगलों में वन्य जीवों खासकर हिरणों का शिकार हो रहा है. खम्हेरा, शीतलपानी व जीलंग के जंगलों में हिरणों का शिकार होने के साथ ही पेड़ों की कटाई भी अंधाधुंध हो रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOOD MAFIA UNBRIDLED DINDORI

02:14 PM, 30 Sep 2024 (IST)

साइबर सेल एसपी के साथ ही साइबर क्राइम, बनी फर्जी फेसबुक आईडी, शेयर की गई अजीबोगरीब रील - Cyber ​​Cell SP Fake Facebook ID

राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह की फोटो लगाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. इस आईडी से शेयर किया गया एक पोस्ट खबरों में बना हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER CELL JITENDRA SINGH FAKE ID

02:06 PM, 30 Sep 2024 (IST)

बालाघाट में पेट्रोल पंप कर्मी की बेरहमी से हत्या, देर रात दरवाजा तोड़कर घुसे थे आरोपी - BALAGHAT PETROL PUMP MURDER

बालाघाट में धारदार हथियार से हमला कर पेट्रोल पंप कर्मी पर की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है. मृतक और आरोपी के बीच विवाद को लेकर कोतवाली थाने में मामला पहले से दर्ज है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BALAGHAT YOUTH MURDER

01:49 PM, 30 Sep 2024 (IST)

चंबल नदी पर यूपी एमपी सिग्नेचर ब्रिज से वर्ली सी लिंक का नजारा, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहुंचेगा बीहड़ - Chambal River Signature Bridge

2 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वन विभाग ने चंबल नदी पर बनने वाली नए प्रस्तावित केबल ब्रिज को NOC दे दी है और अब अक्टूबर में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला चंबल नदी पर बनने जा रहा सिग्नेचर यानी केबल ब्रिज का निर्माण शुरू होगा और ये देखने में बिलकुल मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक ब्रिज की तरह दिखाई देगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ETWAH GWALIOR HANGING BRIDGE

01:32 PM, 30 Sep 2024 (IST)

महिला रील बनाकर बेच रही थी ऐसी चीज, पुलिस कस्टमर बनकर पहुंची, सामने आई जुर्म की ये कहानी - Indore Drugs Smuggler Arrested

इंदौर में एक महिला ने ड्रग्स लेते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कस्टमर बनकर उसके पास पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से करीब डेढ़ लाख रु कीमत की ड्रग्स भी बरामद की गई है. पुलिस पकड़े गए अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE DRUGS REEL

01:11 PM, 30 Sep 2024 (IST)

जिनके लिए पूरा जीवन लगाया उन्हीं ने घर से बाहर निकाला, बुजुर्गों ने बताई दर्दभरी दास्तां - International Day for Older Persons

वृद्धाश्रम में रहने वाले हर किसी की अपनी एक अलग कहानी है. कुछ बुजुर्गों को उनके बेटों द्वारा घर से निकाल दिया जाता है तो किसी के परिवार ही नहीं होते हैं. ऐसे में श्योपुर का प्रेरणा वृद्ध आश्रम क्षेत्र के बुजुर्गों का सहारा बनता है, जहां उनकी हर संभव सेवा की जाती है. 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर पढ़िए श्योपुर के वृद्ध आश्रम में रहने वाले कुछ बुजुर्गों की कहानी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INTERNATIONAL DAY OF OLDER PERSONS

01:03 PM, 30 Sep 2024 (IST)

सिमरोल में कार से दो पिस्टल बरामद, हथियार तस्करी के नेटवर्क का होगा पर्दाफाश - Indore Pistols Recovered

इंदौर जिले के सिमरोल में पुलिस ने 2 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SIMROL ARMS RECOVERED CAR

12:44 PM, 30 Sep 2024 (IST)

मध्यप्रदेश में भाजपा के दिग्गजों का टूट रहा सब्र, भूपेंद्र सिंह का छलका दर्द, पार्टी को लेकर कही ये बातें - Cold War Inside BJP

मोहन यादव सरकार में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को हाशिए पर रखा गया है. हालात ये हैं कि बुंदेलखंड के सबसे कद्दावर ब्राह्मण और क्षत्रिय नेता अब खुलकर नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी जग जाहिर है. पिछले दिनों सागर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिस तरह पूर्व मंत्रियों की नाराजगी सामने आई उसके बाद बीजेपी का शीत युद्ध सतह पर आ गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPENDRA SINGH SOCIAL MEDIA POST

12:36 PM, 30 Sep 2024 (IST)

अब रतलाम में बच्ची से गंदी हरकत, पैरेंट्स ने किया चक्काजाम, स्कूल प्रबंधन पर उठे ये सवाल - Ratlam School Child Molested

अब मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित एक निजी स्कूल में 6 साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत की गई. घिनौनी हरकत करने का आरोप स्कूल के ही छात्र पर है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM PRIVATE SCHOOL HUNGAMA

11:32 AM, 30 Sep 2024 (IST)

सह लें दो दिन बारिश का कहर, 48 घंटे में मॉनसून होगा अलविदा, इन शहरों में गिरेगी बिजली - Monsoon Goodbye In 2 Days

मॉनसून की विदाई का समय आ गया है पर जाते-जाते प्रदेश के कई जिलों में आफत की बारिश बरसी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर भी सामने आ रही है. वो ये है कि 48 घंटे बाद मॉनसून प्रदेश से अलविदा होने की तैयारी कर लेगा. ऐसे में कुछ जिलों में दो दिनों की हल्की बारिश के बाद मॉनसूनी गतिविधियां पूरी तरह से थम जाएंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM INDORE DHAR RAINFALL ALERT

11:07 AM, 30 Sep 2024 (IST)

सीसीटीवी के तार काटकर सोने-चांदी से बने प्राचीन मंदिर में चोरी, 32 लाख के जेवरों पर हाथ साफ - Naigarhi temple theft

मऊगंज जिले के नईगढ़ी किला में बने प्राचीन मंदिर में अज्ञात चोरों ने लगभग 32 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर भगवान के आभूषण व खंभों में जड़ी सोने-चांदी की परत भी निकालकर फरार हो गए. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAIGARHI TEMPLE JEWELLERY THEFT

10:43 AM, 30 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में घर में सो रहे युवक की रहस्यमयी मौत, बिस्तर से गायब हुआ सुबह खेत में मिला - Shivpuri Mysterious Death

शिवपुरी के मानपुर गांव में घर में सो रहे युवक की रहस्यमौत चर्चा का विषय है. शनिवार सुबह उसका शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पाया गया. इसके बाद परिजन ने पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. परिजन ने पुराने विवाद को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI NEWS

09:13 AM, 30 Sep 2024 (IST)

इंदौर में बदमाशों ने मचाया आतंक, कारें हुई कबाड़ फिर करने वाले थे केमिकल कांड - Attack on Cars Indore

इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण बाग कॉलोनी में खड़ी करीब 7 कारों में जमकर तोड़फोड़ की है. इससे कई कारों का हाल कबाड़ जैसा हो गया. रहवासियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MIG MISCREANTS BROKE CARS WINDOWS

08:47 AM, 30 Sep 2024 (IST)

नवरात्रि, दीपावली और छठ पर घर जाने का है प्लान? रेलवे चला रहा है 40 ट्रिप वाली फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें - 40 Festive Special Trains

त्योहारों का सीजन आ चुका है, ऐसे में अगर रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से आप परेशान हैं तो चिंता नहीं कीजिए. रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के लिए मध्यप्रदेश से 40 ट्रिप वाली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. ये सभी ट्रेनें प्रमुख रूप से राजधानी भोपाल व जबलपुर से होते हुए गुजरेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDIAN RAILWAY NEWS

08:06 AM, 30 Sep 2024 (IST)

बैतूल में फिल्मी अंदाज में लाखों की लूट, बंदूक की दम पर बदमाशों ने सोना और कैश लूटा - Betul Loot Case

बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र के एक घर में बंदूक की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने करीब 8 से 10 लाख रुपए की डकैती की है. रिटायर्ड कोलकर्मी के घर हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही सारनी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SARNI GUNPOINT ROBBERY

07:40 AM, 30 Sep 2024 (IST)

बाइक सर्विसिंग कराने शोरूम पहुंचे युवक की अचानक मौत, घर लौटने से पहले ये सब हुआ - Burhanpur Road Accident

बुरहानपुर में बाइक सर्विसिंग के लिए पहुंचे युवक के साथ शोरूम के वर्करों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक जैसे तैसे जान बचाकर शोरूम से अपना बाइक लेकर भाग निकला. लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BURHANPUR BIKE SHOWROOM FIGHT

06:54 AM, 30 Sep 2024 (IST)

रीवा में कैलाश, नवरात्रि होगी बेहद खास, 3 अक्टूबर को मिलने जा रही बड़ी सौगात - Rewa Atal Park

इस नवरात्रि मां भगवती के आगमन के साथ ही रीवा को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही रही है. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में बनकर तैयार बेहद खूबसूरत अटल पार्क का 3 अक्टूबर को लोकार्पण किया जाएगा. मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल इसका लोकार्पण करेंगे. इस मौके को और खास बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर भी रीवा में होंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - REWA NAVRATRI 2024

10:56 PM, 30 Sep 2024 (IST)

वन विभाग में तबादला लिस्ट जारी, मोहन सरकार की नई ट्रांसफर पॉलिसी से एक दिन पहले जंगल में खलबली - MP Forest Rangers Transfer

मध्य प्रदेश में 29 सहायक वन संरक्षक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले तीन दिन के अंदर प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों की दूसरी बड़ी सर्जरी की है. इससे पहले सरकार ने 38 आईएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH TRANSFER POLICY

07:13 PM, 30 Sep 2024 (IST)

1 अक्टूबर को नहीं थमेगी राजधानी की रफ्तार, सोयाबीन किसानों ने इस वजह से आंदोलन पर लगाया ब्रेक - Soybean Farmers Protest Postponed

किसानों का सोयाबीन के मिनियम समर्थन मूल्य को लेकर भोपाल में होने वाला आंदोलन फिलहाल स्थागित कर दिया गया है. किसानों के फसल कटाई में व्यस्त होने के कारण यह निर्णय लिया गया है, लेकिन किसान संगठनों ने साफ कहा है कि, जब तक सोयाबीन की एमएसपी 6000 रुपये प्रति क्विंटल नहीं हो जाएगी. तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FARMERS UNION PROTEST SOYBEAN MSP

07:07 PM, 30 Sep 2024 (IST)

स्कूल में क्लास लेने से पहले सिवनी कलेक्टर का ये अंदाज देखकर टीचर्स रह गए दंग - Seoni Collector Different Style

सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान पहली व दूसरी कक्षा में जाने से पहले उन्होंने अपनी चप्पल बाहर उतारी, फिर बच्चों को पढ़ाया. कलेक्टर का ये अंदाज देखकर शिक्षक और अन्य लोग दंग रह गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - GOVERNMENT SCHOOL INSPECTION

06:35 PM, 30 Sep 2024 (IST)

राजगढ़ शहर में भरी सड़क पर बाइक से टकराई कार ने खाई दो पलटी, देखें LIVE VIDEO - Rajgarh Road Accident CCTV

राजगढ़ शहर के बीचोंबीच भरी सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को भीषण टक्कर मारी. इस दौरान कार ने दो पलटी खाई. लोगों ने तुरंत कार को सीधा करके घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं, बाइक सवार मामूली रूप से जख्मी हुआ. ये हादसा पास में ही लगे सब्जी की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SPEEDY CAR COLLIDED WITH BIKE

06:18 PM, 30 Sep 2024 (IST)

गंदगी हो सीट पर कब्जा, यात्री डाउनलोड कर लें यह ऐप, मदद के लिए भागे-भागे आएंगे रेलवे वाले - Indian Railways Rail Madad App

ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन में यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने रेल मदद एप या रेल मदद पोर्टल तैयार किया है. जिसके जरिये यात्रियों को चलती ट्रेन में 13 सुविधाएं मिलेंगी. ऐप के जरिये यात्री रेलवे को असुविधाओं की जानकारी दे सकते हैं. साथ ही यात्री असुविधा के लिए रेलवे से शिकायत भी कर सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAILWAY FACILITY RAIL MADAD PORTAL

06:09 PM, 30 Sep 2024 (IST)

स्वर्ग के नीला अपराजिता फूल को घर में लगा देवों को चढ़ाएं, शनि शांति से हर काम होगा सफल - Heaven Blue Flower Aparajita

अपराजिता फूल के बारे में आपने सुना होगा, इसे स्वर्ग का फूल भी कहा जाता है. यह गहरे नीले रंग और सफेद रंग का फूल होता है. इस फूल को घरों की सजावट के साथ भगवान को चढ़ाने के लिए भी उपयोग में लाते हैं. अपराजिता फूल के एक नहीं बल्कि कई धार्मिक महत्व हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - APARAJITA FLOWER

05:53 PM, 30 Sep 2024 (IST)

यहां है यमलोक मार्ग, गंदे पानी से भरे गड्ढों में बैठकर महिलाओं ने बजाई थाली - Indore Women Unique Protest

इंदौर के वार्ड 45 में महिलाओं ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. गंदे पानी से भरे गड्ढों में बैठकर महिलाओं ने थाली और बर्तन बजाकर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही नगर निगम प्रशासन पर वार्ड के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE WOMEN SITTING POTHOLES ROAD

05:53 PM, 30 Sep 2024 (IST)

बिना डामर के ऐसे बनती है सड़क, ठेकेदार ने किया कारनामा, मिलीभगत से 45 लाख जेब में - MP Corruption Roads Construction

मध्यप्रदेश के सिवनी में सड़क निर्माण कार्य के दौरान धांधली की गई. ठेकेदार ने नाममात्र का डामर लगाया और चकाचक सड़क बनाने के नाम पर अफसरों से मिलकर 45 लाख पेमेंट ले लिया. मामले की जांच के बाद जबलपुर ईओडब्लू ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है. ईओडब्लू के रेडार पर कुछ अफसर भी हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SEONI POOR CONSTRUCTION ROADS

05:19 PM, 30 Sep 2024 (IST)

गरीबी मिटाने लड़की ने पकड़ा बल्ला, 30 किमी अप डाउन, अब भारतीय टीम में खेलने की तैयारी - Sanya Chourasia Cricketer India

क्रिकेट की दुनिया में कदम रखना आसान बात नहीं है. लेकिन दिल में जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है, कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है. यह कहावत छिंदवाड़ा की बेटी सान्या चौरसिया पर फिट बैठती हैं. अपने किसान पिता की मदद करने के लिए उन्होंने क्रिकेटर बनने कि जिद पाल रखी है, जिसे पूरा करने के लिए वह दिन रात मेहनत कर रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHINDWARA GIRL CRICKETER SANYA

05:08 PM, 30 Sep 2024 (IST)

इंदौर की छात्रा चेन्नई NIT हॉस्टल से लापता, कमरे में छोड़ा लेटर, इसी में छिपा है सारा राज - Indore Student Missing In Chennai

चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने वाली इंदौर की छात्रा अचानक गायब हो गई. परिजन 15 दिन से उसकी तलाश में परेशान हैं. गायब होने से पहले छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में एक लेटर भी छोड़ा है. इसमें उसने परिजनों को संबोधित करते हुए कई बातें लिखी हैं. खासकर एक व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHENNAI POLICE NIT HOSTEL

04:37 PM, 30 Sep 2024 (IST)

सीसीटीवी सब्जी वाला, आलू हो या बैगन, भिंडी हो या गोभी हर एक की है निगरानी - Rajgarh Hi Tech Sabjiwala

राजगढ़ में एक सब्जी वाले ने अपनी दुकान में सीसीटीवी लगाया हुआ है. खिलचीपुर नाके पर फल-सब्जी की अस्थाई दुकान लगाने वाले युवक ने सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया है. वह कैमरे को अपने मोबाइल से ही ऑपरेट करता है. दुकानदार की यह पहल आस-पास में चर्चा का विषय बनी रहती है. लोग सुरक्षा के प्रति दुकानदार की मुस्तैदी देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RAJGARH FRUIT SELLER INSTALL CCTV

04:08 PM, 30 Sep 2024 (IST)

PM आवास योजना का दायरा बढ़ा, 4 शर्तों में बड़ा बदलाव, देखें- ये है नई गाइडलाइन - Pm Aawas yojana Rules Changed

पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन तैयार की है. इसके अनुसार अभी तक जारी 4 शर्तों को हटा दिया गया. इसके साथ ही किसानों को इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ शर्तों में ढील दी गई है. सर्वे भी दोबारा शुरू हो रहा है. देखें ये है केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PM AAWAS 4 CONDITIONS REMOVED

03:55 PM, 30 Sep 2024 (IST)

शिवराज सिंह चौहान के गुरुमंत्र से किसान हो जाएंगे मालामाल, खेती को बना सकते हैं लाभ का धंधा - Farmers Become Rich

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. विदिशा में केंद्रीय मंत्री ने किसानों को खेती से जुड़ी छोटी-बड़ी बातों को बताया. शिवराज सिंह किसानों को बताया कि कैसे खेती को लाभ का धंधा बना सकता है. जिससे किसान भी मालामाल हो सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

03:30 PM, 30 Sep 2024 (IST)

माशूका के साथ स्कूटी पर गुलछर्रे उड़ा रहे थे मास्टर जी, पत्नी ने दिन में दिखा दिये तारे, किया ऐसा हाल - CHHATARPUR HUSBAND WIFE FIGHT

एक शिक्षक अपनी माशूका के साथ मजे से स्कूटी से जा रहा था. तभी रास्ते में उसकी पत्नी आ गई और पति व उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़कर जमकर खरी खोटी सुनाई. पति पत्नी और वो के बीच हो रहे झगड़े को राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. माजरा छतरपुर में झांसी खजुराहो फोरलेन का है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WIFE CAUGHT HUSBAND FRIEND

03:16 PM, 30 Sep 2024 (IST)

भोपाल में मासूम से हैवानियत के आरोपी की कुंडली भी खौफनाक, ये है आपराधिक रिकॉर्ड - Bhopal Murder 5 Year Old Girl

भोपाल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या का आरोपी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ खरगोन जिले में भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोपी के परिवार पर मानव तस्करी के भी आरोप हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHOPAL BRUTALITY INNOCENT GIRL

03:11 PM, 30 Sep 2024 (IST)

कयासों का दौर खत्म, अनुराग जैन बने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, पीएम मोदी के पसंदीदा - MP New CS Anurag Jain

मध्य प्रदेश में लंबे समय से चल रहे मुख्य सचिव के चेहरे को लेकर आखिरकार कयासों का दौर खत्म हो गया है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन को मुख्य सचिव बना दिया गया है. बता दें अनुराग जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं. जानिए अनुराग जैन कौन हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MADHYA PRADESH IAS ANURAG JAIN

02:18 PM, 30 Sep 2024 (IST)

डिडोंरी जिले के जंगलों में शिकारियों ने फैलाया जाल, हिरणों पर संकट, ये हो गई हालत - Dindori forests Hunters deer

डिंडोरी जिले के जंगलों में वन्य जीवों खासकर हिरणों का शिकार हो रहा है. खम्हेरा, शीतलपानी व जीलंग के जंगलों में हिरणों का शिकार होने के साथ ही पेड़ों की कटाई भी अंधाधुंध हो रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - WOOD MAFIA UNBRIDLED DINDORI

02:14 PM, 30 Sep 2024 (IST)

साइबर सेल एसपी के साथ ही साइबर क्राइम, बनी फर्जी फेसबुक आईडी, शेयर की गई अजीबोगरीब रील - Cyber ​​Cell SP Fake Facebook ID

राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह की फोटो लगाकर अज्ञात आरोपियों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. इस आईडी से शेयर किया गया एक पोस्ट खबरों में बना हुआ है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CYBER CELL JITENDRA SINGH FAKE ID

02:06 PM, 30 Sep 2024 (IST)

बालाघाट में पेट्रोल पंप कर्मी की बेरहमी से हत्या, देर रात दरवाजा तोड़कर घुसे थे आरोपी - BALAGHAT PETROL PUMP MURDER

बालाघाट में धारदार हथियार से हमला कर पेट्रोल पंप कर्मी पर की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है. मृतक और आरोपी के बीच विवाद को लेकर कोतवाली थाने में मामला पहले से दर्ज है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BALAGHAT YOUTH MURDER

01:49 PM, 30 Sep 2024 (IST)

चंबल नदी पर यूपी एमपी सिग्नेचर ब्रिज से वर्ली सी लिंक का नजारा, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहुंचेगा बीहड़ - Chambal River Signature Bridge

2 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वन विभाग ने चंबल नदी पर बनने वाली नए प्रस्तावित केबल ब्रिज को NOC दे दी है और अब अक्टूबर में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला चंबल नदी पर बनने जा रहा सिग्नेचर यानी केबल ब्रिज का निर्माण शुरू होगा और ये देखने में बिलकुल मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक ब्रिज की तरह दिखाई देगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ETWAH GWALIOR HANGING BRIDGE

01:32 PM, 30 Sep 2024 (IST)

महिला रील बनाकर बेच रही थी ऐसी चीज, पुलिस कस्टमर बनकर पहुंची, सामने आई जुर्म की ये कहानी - Indore Drugs Smuggler Arrested

इंदौर में एक महिला ने ड्रग्स लेते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कस्टमर बनकर उसके पास पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से करीब डेढ़ लाख रु कीमत की ड्रग्स भी बरामद की गई है. पुलिस पकड़े गए अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDORE DRUGS REEL

01:11 PM, 30 Sep 2024 (IST)

जिनके लिए पूरा जीवन लगाया उन्हीं ने घर से बाहर निकाला, बुजुर्गों ने बताई दर्दभरी दास्तां - International Day for Older Persons

वृद्धाश्रम में रहने वाले हर किसी की अपनी एक अलग कहानी है. कुछ बुजुर्गों को उनके बेटों द्वारा घर से निकाल दिया जाता है तो किसी के परिवार ही नहीं होते हैं. ऐसे में श्योपुर का प्रेरणा वृद्ध आश्रम क्षेत्र के बुजुर्गों का सहारा बनता है, जहां उनकी हर संभव सेवा की जाती है. 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर पढ़िए श्योपुर के वृद्ध आश्रम में रहने वाले कुछ बुजुर्गों की कहानी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INTERNATIONAL DAY OF OLDER PERSONS

01:03 PM, 30 Sep 2024 (IST)

सिमरोल में कार से दो पिस्टल बरामद, हथियार तस्करी के नेटवर्क का होगा पर्दाफाश - Indore Pistols Recovered

इंदौर जिले के सिमरोल में पुलिस ने 2 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SIMROL ARMS RECOVERED CAR

12:44 PM, 30 Sep 2024 (IST)

मध्यप्रदेश में भाजपा के दिग्गजों का टूट रहा सब्र, भूपेंद्र सिंह का छलका दर्द, पार्टी को लेकर कही ये बातें - Cold War Inside BJP

मोहन यादव सरकार में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को हाशिए पर रखा गया है. हालात ये हैं कि बुंदेलखंड के सबसे कद्दावर ब्राह्मण और क्षत्रिय नेता अब खुलकर नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी जग जाहिर है. पिछले दिनों सागर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिस तरह पूर्व मंत्रियों की नाराजगी सामने आई उसके बाद बीजेपी का शीत युद्ध सतह पर आ गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHUPENDRA SINGH SOCIAL MEDIA POST

12:36 PM, 30 Sep 2024 (IST)

अब रतलाम में बच्ची से गंदी हरकत, पैरेंट्स ने किया चक्काजाम, स्कूल प्रबंधन पर उठे ये सवाल - Ratlam School Child Molested

अब मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित एक निजी स्कूल में 6 साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत की गई. घिनौनी हरकत करने का आरोप स्कूल के ही छात्र पर है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM PRIVATE SCHOOL HUNGAMA

11:32 AM, 30 Sep 2024 (IST)

सह लें दो दिन बारिश का कहर, 48 घंटे में मॉनसून होगा अलविदा, इन शहरों में गिरेगी बिजली - Monsoon Goodbye In 2 Days

मॉनसून की विदाई का समय आ गया है पर जाते-जाते प्रदेश के कई जिलों में आफत की बारिश बरसी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर भी सामने आ रही है. वो ये है कि 48 घंटे बाद मॉनसून प्रदेश से अलविदा होने की तैयारी कर लेगा. ऐसे में कुछ जिलों में दो दिनों की हल्की बारिश के बाद मॉनसूनी गतिविधियां पूरी तरह से थम जाएंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - RATLAM INDORE DHAR RAINFALL ALERT

11:07 AM, 30 Sep 2024 (IST)

सीसीटीवी के तार काटकर सोने-चांदी से बने प्राचीन मंदिर में चोरी, 32 लाख के जेवरों पर हाथ साफ - Naigarhi temple theft

मऊगंज जिले के नईगढ़ी किला में बने प्राचीन मंदिर में अज्ञात चोरों ने लगभग 32 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर भगवान के आभूषण व खंभों में जड़ी सोने-चांदी की परत भी निकालकर फरार हो गए. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NAIGARHI TEMPLE JEWELLERY THEFT

10:43 AM, 30 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में घर में सो रहे युवक की रहस्यमयी मौत, बिस्तर से गायब हुआ सुबह खेत में मिला - Shivpuri Mysterious Death

शिवपुरी के मानपुर गांव में घर में सो रहे युवक की रहस्यमौत चर्चा का विषय है. शनिवार सुबह उसका शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पाया गया. इसके बाद परिजन ने पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. परिजन ने पुराने विवाद को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SHIVPURI NEWS

09:13 AM, 30 Sep 2024 (IST)

इंदौर में बदमाशों ने मचाया आतंक, कारें हुई कबाड़ फिर करने वाले थे केमिकल कांड - Attack on Cars Indore

इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण बाग कॉलोनी में खड़ी करीब 7 कारों में जमकर तोड़फोड़ की है. इससे कई कारों का हाल कबाड़ जैसा हो गया. रहवासियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - MIG MISCREANTS BROKE CARS WINDOWS

08:47 AM, 30 Sep 2024 (IST)

नवरात्रि, दीपावली और छठ पर घर जाने का है प्लान? रेलवे चला रहा है 40 ट्रिप वाली फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें - 40 Festive Special Trains

त्योहारों का सीजन आ चुका है, ऐसे में अगर रेगुलर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से आप परेशान हैं तो चिंता नहीं कीजिए. रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के लिए मध्यप्रदेश से 40 ट्रिप वाली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. ये सभी ट्रेनें प्रमुख रूप से राजधानी भोपाल व जबलपुर से होते हुए गुजरेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - INDIAN RAILWAY NEWS

08:06 AM, 30 Sep 2024 (IST)

बैतूल में फिल्मी अंदाज में लाखों की लूट, बंदूक की दम पर बदमाशों ने सोना और कैश लूटा - Betul Loot Case

बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र के एक घर में बंदूक की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने करीब 8 से 10 लाख रुपए की डकैती की है. रिटायर्ड कोलकर्मी के घर हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही सारनी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SARNI GUNPOINT ROBBERY

07:40 AM, 30 Sep 2024 (IST)

बाइक सर्विसिंग कराने शोरूम पहुंचे युवक की अचानक मौत, घर लौटने से पहले ये सब हुआ - Burhanpur Road Accident

बुरहानपुर में बाइक सर्विसिंग के लिए पहुंचे युवक के साथ शोरूम के वर्करों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक जैसे तैसे जान बचाकर शोरूम से अपना बाइक लेकर भाग निकला. लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BURHANPUR BIKE SHOWROOM FIGHT

06:54 AM, 30 Sep 2024 (IST)

रीवा में कैलाश, नवरात्रि होगी बेहद खास, 3 अक्टूबर को मिलने जा रही बड़ी सौगात - Rewa Atal Park

इस नवरात्रि मां भगवती के आगमन के साथ ही रीवा को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही रही है. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में बनकर तैयार बेहद खूबसूरत अटल पार्क का 3 अक्टूबर को लोकार्पण किया जाएगा. मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल इसका लोकार्पण करेंगे. इस मौके को और खास बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर भी रीवा में होंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - REWA NAVRATRI 2024
Last Updated : Sep 30, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.