MP IPS Anu Beniwal: महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेडेकर के बाद अब मध्य प्रदेश कैडर की 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में बात कर रहे हैं और विषय उनकी नियुक्ति से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया साइट्स पर चल रही कुछ पोस्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि ग्वालियर में पदस्थ मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल ने सिलेक्शन के लिए कोटे का लाभ लिया जबकि वे खुद एक आईपीएस की बेटी हैं.
IPS संजय बेनीवाल से रिश्ते को लेकर ट्रोल
कड़ी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा क्रेक करने के बाद कहीं जाकर प्रशासनिक सेवाओं में एंट्री मिल पाती है और अभ्यर्थी आईएएस या आईपीएस बन पाता है लेकिन मध्य प्रदेश की लेडी सिंघम कही जाने वाली प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनिवाल सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल से रिश्ते को लेकर ट्रोल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि वे संजय बेनीवाल की बेटी हैं बावजूद इसके उन्होंने गलत तरीके से ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ परीक्षा पास करने के लिए लिया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर उन पर सवाल उठा रहे हैं.
पोस्ट की माता पिता के साथ तस्वीर
इस तरह की वायरल पोस्ट को लेकर खुद आईपीएस अनु बेनीवाल ने ट्रोलर्स को जवाब थमा दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने माता पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने माता पिता का धन्यवाद किया है, साथ ही लिखा है कि उनके माता-पिता अपनी स्कूली शिक्षा तक पूरी नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने आज अपनी बेटी को उस मुकाम तक पहुंचाया है.
वायरल पोस्ट को बताया फर्जी, साइबर सेल में शिकायत
एमपी कैडर की प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है वह पूरी तरह फर्जी है. इस संबंध में उन्होंने ग्वालियर क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की है. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है विभाग के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल उनके ही गांव से हैं लेकिन संयोग से उनके पिता का नाम भी संजय बेनीवाल ही है और रही बात सीनियर आईपीएस संजय बेनीवाल की तो उन्हें पूरा गांव कहता है और उन से वही रिश्ता है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएस संजय बेनीवाल उनके रोल मॉडल हैं और उनसे ही प्रेरित होकर उन्होंने यूपीएससी फाइट करने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें: पूजा खेडकर जैसे मध्य प्रदेश में भी अधिकारी, लंबी फेहरिस्त में हैं 600 से ज्यादा नाम IAS पूजा खेडकर पर कार्रवाई, महाराष्ट्र में ट्रेनिंग रोकी गई, एकेडमी ने मसूरी वापस बुलाया |
यूपीएससी 2021 परीक्षा के लिए लगाया था प्रमाणपत्र
बता दें कि प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनिवाल सिविल सर्विसेज में आने से पहले दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव पुलिस सेवा में अधिकारी रह चुकी हैं. उन्हें साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी इसी परीक्षा के लिए उन्होंने आर्थिक कमजोर वर्ग कोटे का लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट लगाया था और 2022 बैच में उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला था.