ETV Bharat / state

फैस्टिव सीजन में नहीं मिल रहा ट्रेन का टिकट, ट्राई करें ये ऑप्शन, फाइव स्टार लग्जरी होगा सफर - Madhya Pradesh Hightech Buses

यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने अब बस मालिक भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब ट्रेन में टिकट न मिलने पर आपकी यात्रा अधूरी नहीं रहेगी. जबलपुर से नागपुर के बीच एक से एक लग्जरी बसें चल रही है, जो यात्रियों को किसी फाइव स्टार जैसी लग्जरी सुविधाएं दे रहा है.

LUXURY BUS JABALPUR NAGPUR
फाइव स्टार लग्जरी होगा सफर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 8:07 PM IST

Luxury Bus Jabalpur Nagpur: हवाई और रेल यात्रा के साथ अब सड़क आवागमन भी आरामदायक और लग्जरी तरीके से कर सकते हैं. जी हां जबलपुर से नागपुर के बीच में यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए निजी बस सर्विस संचालक बसों में हवाई जहाज जैसी सुख सुविधा दे रहे हैं. जबलपुर से नागपुर की यात्रा अब बेहद सुविधाजनक एक करोड़ से ज्यादा कीमत की वोल्वो बसों ने इस यात्रा को आसान किया है. ये लग्जरी बसें मात्र 3 घंटे में जबलपुर से नागपुर पहुंचा देती है.

luxury Bus facility
बसे के अंदर की लग्जरी तस्वीरें (ETV Bharat)

जबलपुर-नागपुर के बीच आवागमन ज्यादा

जबलपुर से नागपुर लगभग 272 किलोमीटर की दूरी है. इन दोनों शहरों के बीच बड़े गहरे रिश्ते हैं. लोग कारोबार के सिलसिले में जबलपुर के लोगों का नागपुर और नागपुर के लोगों का जबलपुर आना-जाना लगा रहता है. वहीं जबलपुर से रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज नागपुर जाते हैं और इलाज करवा कर आते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि नागपुर में जबलपुर से बेहतर इलाज मिलता है. इसी तरह फल सबजी मसाले और किराने के कारोबारी लगातार नागपुर और जबलपुर आते-जाते रहते हैं. जबलपुर और नागपुर के बीच में लोगों की सामाजिक रिश्तेदारियां भी बहुत अधिक हैं. इसलिए इन दोनों शहरों के बीच का आवागमन बहुत ज्यादा है.

Luxury Bus Jabalpur Nagpur
जबलपुर से नागपुर वोल्वो बस सुविधा (ETV Bharat)

दोनों के शहरों के बीच इक्का-दुक्का ट्रेन

जबलपुर से नागपुर जाने के लिए फिलहाल एकमात्र सीधी ट्रेन है, जो जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस के नाम से चलती है. इसके अलावा यदि आपको नागपुर जाना है, तो जबलपुर से इटारसी जाना होगा, फिर इटारसी से नागपुर के लिए ट्रेन मिलती है. यह यात्रा लगभग 12 घंटे की होती है. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर से गोंदिया से होते हुए भी नागपुर के लिए एक ट्रेन लाइन है, लेकिन इस पर अभी एकमात्र एक्सप्रेस चल रही है और वह भी अक्सर बंद हो जाती है. इसलिए ज्यादातर लोग जबलपुर से नागपुर वाया रोड जाना पसंद करते हैं.

Jabalpur Nagpur bus facility
जबलपुर नागपुर शानदार बस (ETV Bharat)

लग्जरी बस से बस 3 घंटों में पहुंचे जबलपुर-नागपुर

जबलपुर से नागपुर हाईवे बहुत ही सुविधाजनक और बेहतरीन हाईवे है. इस पर अब कुछ बस सर्विस मात्र 3 घंटे में नागपुर पहुंचने का दावा करने लगी है. पहले जबलपुर से नागपुर वाय रोड जाना बहुत कठिन था, लेकिन अब यह आसान हो गया है. इसके साथ ही अब इस सड़क पर कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने ऐसी शानदार लग्जरी बसें उतारी हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में है और स्लीपर की सुविधा है. पूरी बस किसी होटल से काम नहीं है. इसके साथ ही इस बस सर्विस में आपको हवाई जहाज के बिजनेस क्लास जैसा सफर का आनंद दिलाने की कोशिश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

एकदम फ्रेश रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जुड़ेंगी 2 राज्यों की मेट्रो सिटीज, मनेगा आजादी का जश्न

एक्सीडेंट प्रूफ रेल रुट तैयार, नहीं होगी 2 ट्रेनों में टक्कर, अश्विनी वैष्णव की कमाल टेक्नोलॉजी

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश

नंदन बस सर्विस के मलिक चंद्रभान ठाकुर ने बताया कि 'पहले यह सुविधा खास नहीं थी, लेकिन अब यात्रियों की बढ़ती संख्या और पैसे खर्च करने की क्षमता की वजह से उन्हें अपनी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने में कोई समस्या नहीं है'. जबलपुर के बस मालिक बच्चू रोहानी का कहना है कि 'आज का यात्री अपने सफर को आनंद के साथ करना चाहता है. कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपनी निजी गाड़ियों से चलने की बजाय उनकी बस सर्विस का लाभ उठाएं, इसलिए बसों में अब ज्यादा बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है.'

जबलपुर से नागपुर के बीच टूरिस्ट का भी बहुत अधिक आना-जाना है. घूमने फिरने के लिए निकले टूरिस्ट पैसों की चिंता नहीं करते. इसलिए इस रूट पर बेहतर बस सर्विस मिल रही है. उनकी बुकिंग काउंटर और ऑनलाइन दोनों ही तरह की जा सकती है. बहुत कम पैसे में यात्री बेहद लग्जरी सुख सुविधाओं का मजा ले सकता है.

Luxury Bus Jabalpur Nagpur: हवाई और रेल यात्रा के साथ अब सड़क आवागमन भी आरामदायक और लग्जरी तरीके से कर सकते हैं. जी हां जबलपुर से नागपुर के बीच में यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए निजी बस सर्विस संचालक बसों में हवाई जहाज जैसी सुख सुविधा दे रहे हैं. जबलपुर से नागपुर की यात्रा अब बेहद सुविधाजनक एक करोड़ से ज्यादा कीमत की वोल्वो बसों ने इस यात्रा को आसान किया है. ये लग्जरी बसें मात्र 3 घंटे में जबलपुर से नागपुर पहुंचा देती है.

luxury Bus facility
बसे के अंदर की लग्जरी तस्वीरें (ETV Bharat)

जबलपुर-नागपुर के बीच आवागमन ज्यादा

जबलपुर से नागपुर लगभग 272 किलोमीटर की दूरी है. इन दोनों शहरों के बीच बड़े गहरे रिश्ते हैं. लोग कारोबार के सिलसिले में जबलपुर के लोगों का नागपुर और नागपुर के लोगों का जबलपुर आना-जाना लगा रहता है. वहीं जबलपुर से रोज सैकड़ों की तादाद में मरीज नागपुर जाते हैं और इलाज करवा कर आते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि नागपुर में जबलपुर से बेहतर इलाज मिलता है. इसी तरह फल सबजी मसाले और किराने के कारोबारी लगातार नागपुर और जबलपुर आते-जाते रहते हैं. जबलपुर और नागपुर के बीच में लोगों की सामाजिक रिश्तेदारियां भी बहुत अधिक हैं. इसलिए इन दोनों शहरों के बीच का आवागमन बहुत ज्यादा है.

Luxury Bus Jabalpur Nagpur
जबलपुर से नागपुर वोल्वो बस सुविधा (ETV Bharat)

दोनों के शहरों के बीच इक्का-दुक्का ट्रेन

जबलपुर से नागपुर जाने के लिए फिलहाल एकमात्र सीधी ट्रेन है, जो जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस के नाम से चलती है. इसके अलावा यदि आपको नागपुर जाना है, तो जबलपुर से इटारसी जाना होगा, फिर इटारसी से नागपुर के लिए ट्रेन मिलती है. यह यात्रा लगभग 12 घंटे की होती है. वहीं दूसरी तरफ जबलपुर से गोंदिया से होते हुए भी नागपुर के लिए एक ट्रेन लाइन है, लेकिन इस पर अभी एकमात्र एक्सप्रेस चल रही है और वह भी अक्सर बंद हो जाती है. इसलिए ज्यादातर लोग जबलपुर से नागपुर वाया रोड जाना पसंद करते हैं.

Jabalpur Nagpur bus facility
जबलपुर नागपुर शानदार बस (ETV Bharat)

लग्जरी बस से बस 3 घंटों में पहुंचे जबलपुर-नागपुर

जबलपुर से नागपुर हाईवे बहुत ही सुविधाजनक और बेहतरीन हाईवे है. इस पर अब कुछ बस सर्विस मात्र 3 घंटे में नागपुर पहुंचने का दावा करने लगी है. पहले जबलपुर से नागपुर वाय रोड जाना बहुत कठिन था, लेकिन अब यह आसान हो गया है. इसके साथ ही अब इस सड़क पर कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने ऐसी शानदार लग्जरी बसें उतारी हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में है और स्लीपर की सुविधा है. पूरी बस किसी होटल से काम नहीं है. इसके साथ ही इस बस सर्विस में आपको हवाई जहाज के बिजनेस क्लास जैसा सफर का आनंद दिलाने की कोशिश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

एकदम फ्रेश रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जुड़ेंगी 2 राज्यों की मेट्रो सिटीज, मनेगा आजादी का जश्न

एक्सीडेंट प्रूफ रेल रुट तैयार, नहीं होगी 2 ट्रेनों में टक्कर, अश्विनी वैष्णव की कमाल टेक्नोलॉजी

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश

नंदन बस सर्विस के मलिक चंद्रभान ठाकुर ने बताया कि 'पहले यह सुविधा खास नहीं थी, लेकिन अब यात्रियों की बढ़ती संख्या और पैसे खर्च करने की क्षमता की वजह से उन्हें अपनी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने में कोई समस्या नहीं है'. जबलपुर के बस मालिक बच्चू रोहानी का कहना है कि 'आज का यात्री अपने सफर को आनंद के साथ करना चाहता है. कोशिश कर रहे हैं कि लोग अपनी निजी गाड़ियों से चलने की बजाय उनकी बस सर्विस का लाभ उठाएं, इसलिए बसों में अब ज्यादा बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है.'

जबलपुर से नागपुर के बीच टूरिस्ट का भी बहुत अधिक आना-जाना है. घूमने फिरने के लिए निकले टूरिस्ट पैसों की चिंता नहीं करते. इसलिए इस रूट पर बेहतर बस सर्विस मिल रही है. उनकी बुकिंग काउंटर और ऑनलाइन दोनों ही तरह की जा सकती है. बहुत कम पैसे में यात्री बेहद लग्जरी सुख सुविधाओं का मजा ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.