ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में पंचायत सचिवों को सरकार देने जा रही बड़ा हॉलीडे गिफ्ट, देखें- छुट्टियां का ब्यौरा

MP Government Holidays: मध्यप्रदेश सरकार अब पंचायत सचिवों को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है. जल्द ही पंचायत सचिवों को बंपर अवकाश मिलेंगे. लंबे समय से पंचायत सचिवों की छुट्टियों की मांग पर सरकार मोहर लगा दी है. जल्द ही आदेश जारी हो सकते हैं.

MP Government Holidays
मध्यप्रदेश में पंचायत सचिवों को सरकार देने जा रही है बड़ा हॉलीडे गिफ्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 5:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 22 हजार पंचायत सचिवों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब पंचायत सचिवों को भी सरकारी कर्मचारियों के समान 11 तरह के अवकाश का लाभ मिलने जा रहा है. पंचायतों में पदस्थ महिला सचिवों को जहां 365 दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलेगी, वहीं पुरुष कर्मचारियों को पितृत्व अवकाश दिया जाएगा. यदि किसी पंचायत सचिव ने किसी बच्चे को गोद लिया है तो उन्हें दत्तक ग्रहण अवकाश दिया जाएगा.

सालभर में 13 दिन का स्पेशल हॉलीडे मिलेगा

पंचायत सचिवों को साल में 13 दिन का स्पेशल हॉलीडे दिया जाएगा. यह आकस्मिक अवकाश होगा. सचिव पिता बनने पर वह भी 15 दिन का पितृत्व अवकाश ले सकेंगे. पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश का भी लाभ दिया जाएगा. मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर मेडिकल लीव भी मिलेंगी. राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की 22 हजार पंचायतों में पदस्थ 19 हजार 800 सचिवों को फायदा मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकार ने पंचायतों से मंगाई दावे-आपत्तियां

पंचायत सचिवों को विभिन्न अवकाशों का लाभ देने के लिए पंचायतों से दावे आपत्तियां बुलाई गई हैं. इन तमाम दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 मार्च से इनका लाभ सचिवों को देना शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा. पंचायत सचिव लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाओं और वेतन-भत्तों की मांग करते आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को राहत देते हुए 7वें वेतनमान और रिटायरमेंट पर एकमुश्त 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था.

भोपाल। मध्यप्रदेश की 22 हजार पंचायत सचिवों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब पंचायत सचिवों को भी सरकारी कर्मचारियों के समान 11 तरह के अवकाश का लाभ मिलने जा रहा है. पंचायतों में पदस्थ महिला सचिवों को जहां 365 दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलेगी, वहीं पुरुष कर्मचारियों को पितृत्व अवकाश दिया जाएगा. यदि किसी पंचायत सचिव ने किसी बच्चे को गोद लिया है तो उन्हें दत्तक ग्रहण अवकाश दिया जाएगा.

सालभर में 13 दिन का स्पेशल हॉलीडे मिलेगा

पंचायत सचिवों को साल में 13 दिन का स्पेशल हॉलीडे दिया जाएगा. यह आकस्मिक अवकाश होगा. सचिव पिता बनने पर वह भी 15 दिन का पितृत्व अवकाश ले सकेंगे. पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश का भी लाभ दिया जाएगा. मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर मेडिकल लीव भी मिलेंगी. राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की 22 हजार पंचायतों में पदस्थ 19 हजार 800 सचिवों को फायदा मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकार ने पंचायतों से मंगाई दावे-आपत्तियां

पंचायत सचिवों को विभिन्न अवकाशों का लाभ देने के लिए पंचायतों से दावे आपत्तियां बुलाई गई हैं. इन तमाम दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 मार्च से इनका लाभ सचिवों को देना शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा. पंचायत सचिव लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों के समान सुविधाओं और वेतन-भत्तों की मांग करते आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को राहत देते हुए 7वें वेतनमान और रिटायरमेंट पर एकमुश्त 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.