ETV Bharat / state

मौसम विभाग का तगड़ा अलर्ट, मध्य प्रदेश के 28 जिलों में होगी भारी बारिश, 8 जिलों में बाढ़ की चेतावनी - Madhya Pradesh Flood Alert - MADHYA PRADESH FLOOD ALERT

मध्य प्रदेश में बारिश अब अपने रौद्र रूप में आ चुकी है. अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं,आलम ये है कि डैम भी लबालब हो रहे हैं और गेट खोले जा रहे हैं. मौसम विभाग ने 28 जिलों के लिए भारी बारिश के साथ 8 जिलों में बाढ़ से लोगों को सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

MADHYA PRADESH FLOOD ALERT
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 5:52 PM IST

Madhya Pradesh Heavy Rain: मध्य प्रदेश में रुक-रुक का वर्षा का दौर जारी है. कई जिलों में तेज बारिश हो रही है जिससे प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. रविवार को भी प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 8 जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के अलर्ट के साथ इससे लोगों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एमपी के अधिकतर डैम भी 75 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं. कई जिलों में बाढ़ से बचने के लिए डैमों के गेट खोले जा रहे हैं.

कोलार के दो और सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल

सीहोर जिले के आसपास तेज बारिश की वजह से कोलार डेम का जलस्तर भी 458.70 मीटर हो गया है. ऐसे में सावधानियां बरतते हुए इसके 8 में से 2 गेट रविवार को खोल दिए गए. बैतूल के सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के 14 में 7 गेट खोले गए हैं. इसी तरह जबलपुर के बरगी डैम का जलस्तर पर भी 417.50 मीटर तक पहुंच गया है. जरुरत पड़ने पर इसके भी गेट खोले जा सकते हैं. अन्य जिलों में स्थित डैमों का भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.

छिंदवाड़ा में नदी पार कर रहे दो बाइक सवार बहे

छिंदवाड़ा के धमनिया गांव में शनिवार को नदी का रपटा पार कर रहे दो बाइक सवार बह गए. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया लेकिन बाइक नदी में बह गई. मंदसौर में नाला पार कर रहा एक 60 वर्षीय किसान पानी में बह गया. शनिवार को सागर के खुरई में 6 लोग नाले में फंस गए थे जिन्हें बाद में एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. खुरई के ही बरौंदिया गांव में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला और उसका बेटा मलबे में दब गया थे जिन्हें बाद में निकाला गया.

एमपी के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है. वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश पर सक्रिय है. मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. जिससे रविवार-सोमवार को नर्मदापुरम, देवास, मंदसौर, सागर, बालाघाट छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, कटनी, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर और हरदा में भारी बारिश की संभावना है. 8 जिलों के लिए बाढ़ की एडवाइजरी जारी की गई है."

ये भी पढ़ें:

बाढ़ बारिश का तांडव, मध्य प्रदेश में शहरों से टूटा गांवों का कनेक्शन, देखे आपके शहर का मौसम

जल प्रलय अलर्ट, खुल सकते हैं मध्य प्रदेश के लबालब भरे इन बाधों के गेट, आ सकती है बाढ़

एमपी में औसत से 10 प्रतिशत अधिक बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पचमढ़ी में 111.8, नर्मदापुरम में 103.3, नरसिंहपुर में 52, सिवनी में 46, गुना में 39.8, रीवा में 34.6, मंडला में 34.4, सागर में 34.2, छिंदवाड़ा में 31.6, खरगोन में 28, मलाजखंड में 24.6, रायसेन में 24, जबलपुर में 23.4, खजुराहो में 21, उज्जैन में 19, भोपाल में 18.6, रतलाम में 18, इंदौर में 17.3, सतना में 17.1, धार में 12.6, उमरिया में 9.6, खंडवा में 9, नौगांव में 8, सीधी में 7.4, शिवपुरी में 7, दमोह में 6 और टीकमगढ़ में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई. बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर 28 जुलाई के सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 447.4 मिमी वर्षा हो चुकी है जो सामान्य वर्षा 418.4 मिमी की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है.

Madhya Pradesh Heavy Rain: मध्य प्रदेश में रुक-रुक का वर्षा का दौर जारी है. कई जिलों में तेज बारिश हो रही है जिससे प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. रविवार को भी प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 8 जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के अलर्ट के साथ इससे लोगों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एमपी के अधिकतर डैम भी 75 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं. कई जिलों में बाढ़ से बचने के लिए डैमों के गेट खोले जा रहे हैं.

कोलार के दो और सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल

सीहोर जिले के आसपास तेज बारिश की वजह से कोलार डेम का जलस्तर भी 458.70 मीटर हो गया है. ऐसे में सावधानियां बरतते हुए इसके 8 में से 2 गेट रविवार को खोल दिए गए. बैतूल के सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के 14 में 7 गेट खोले गए हैं. इसी तरह जबलपुर के बरगी डैम का जलस्तर पर भी 417.50 मीटर तक पहुंच गया है. जरुरत पड़ने पर इसके भी गेट खोले जा सकते हैं. अन्य जिलों में स्थित डैमों का भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.

छिंदवाड़ा में नदी पार कर रहे दो बाइक सवार बहे

छिंदवाड़ा के धमनिया गांव में शनिवार को नदी का रपटा पार कर रहे दो बाइक सवार बह गए. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया लेकिन बाइक नदी में बह गई. मंदसौर में नाला पार कर रहा एक 60 वर्षीय किसान पानी में बह गया. शनिवार को सागर के खुरई में 6 लोग नाले में फंस गए थे जिन्हें बाद में एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. खुरई के ही बरौंदिया गांव में एक कच्चा मकान गिरने से एक महिला और उसका बेटा मलबे में दब गया थे जिन्हें बाद में निकाला गया.

एमपी के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है. वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश पर सक्रिय है. मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. जिससे रविवार-सोमवार को नर्मदापुरम, देवास, मंदसौर, सागर, बालाघाट छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, कटनी, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर और हरदा में भारी बारिश की संभावना है. 8 जिलों के लिए बाढ़ की एडवाइजरी जारी की गई है."

ये भी पढ़ें:

बाढ़ बारिश का तांडव, मध्य प्रदेश में शहरों से टूटा गांवों का कनेक्शन, देखे आपके शहर का मौसम

जल प्रलय अलर्ट, खुल सकते हैं मध्य प्रदेश के लबालब भरे इन बाधों के गेट, आ सकती है बाढ़

एमपी में औसत से 10 प्रतिशत अधिक बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पचमढ़ी में 111.8, नर्मदापुरम में 103.3, नरसिंहपुर में 52, सिवनी में 46, गुना में 39.8, रीवा में 34.6, मंडला में 34.4, सागर में 34.2, छिंदवाड़ा में 31.6, खरगोन में 28, मलाजखंड में 24.6, रायसेन में 24, जबलपुर में 23.4, खजुराहो में 21, उज्जैन में 19, भोपाल में 18.6, रतलाम में 18, इंदौर में 17.3, सतना में 17.1, धार में 12.6, उमरिया में 9.6, खंडवा में 9, नौगांव में 8, सीधी में 7.4, शिवपुरी में 7, दमोह में 6 और टीकमगढ़ में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई. बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर 28 जुलाई के सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 447.4 मिमी वर्षा हो चुकी है जो सामान्य वर्षा 418.4 मिमी की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.