ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कैसी है लोकसभा चुनाव की तैयारी ? प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया

MP congress Lok Sabha elections : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भोपाल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरी रणनीति बताई.

Congress strategy for Lok Sabha elections
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 6:00 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को अनुसूचित जाति विभाग की बैठक की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए. प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी पटवारी ने सवाल खड़े किए. पटवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी संभागों में भी कंट्रोल रूम बना रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में नई सरकार का कार्यकाल शुरू होने के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी

पटवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में तैयारी चल रही है. अभी हमने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इसमें सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों काम किया जाएगा. नेशनल कोऑर्डिनेटर लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर सभी जगह गए हैं. इलेक्शन कमेटी के भी सभी मेंबर उनके साथ हैं. लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा स्तर पर मीटिंग हो रही है. प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया और चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर भोपाल आएंगे. इस दौरान उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही 1 मार्च के आसपास भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंबल की माटी से शुरू होकर ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.

कहां हैं बीजेपी के वादे

पटवारी ने कहा कि उज्जैन में दोहरा हत्याकांड हुआ. उससे एक दिन पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ. प्रदेश भर में अपराध हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार के में रिकॉर्ड बनाए थे और अब नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों पर किये गए एक्शन से कोई असर नहीं पड़ने वाला. बीजेपी के वचन पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बने 2 महीने होने वाले हैं, लेकिन एक भी वादा पूर नहीं हुआ.

ALSO READ:

मध्यप्रदेश गान को लेकर बोले

पटवारी ने कहा कि धान व गेहूं के दाम कब मिलेंगे, 450 रुपये में गैस सिलेंडर कबसे देंगेस यह बड़ा सवाल है. मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश गान को लेकर नए बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी राजनीति में मध्यप्रदेश का अपमान हो रहा है. राष्ट्र का अपना सम्मान है लेकिन मध्यप्रदेश का भी अपमान न हो, यह देखना चाहिए. मध्यप्रदेश बीजेपी में अब सत्ता संग्राम शुरू हो चुका है. इसका नुकसान प्रदेश के हर नागरिक को होगा. कांग्रेस जनता के मुद्दों पर सरकार का पीछा नहीं छोड़ेगी.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारी

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को अनुसूचित जाति विभाग की बैठक की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए. प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी पटवारी ने सवाल खड़े किए. पटवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी संभागों में भी कंट्रोल रूम बना रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में नई सरकार का कार्यकाल शुरू होने के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी

पटवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में तैयारी चल रही है. अभी हमने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इसमें सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों काम किया जाएगा. नेशनल कोऑर्डिनेटर लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर सभी जगह गए हैं. इलेक्शन कमेटी के भी सभी मेंबर उनके साथ हैं. लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा स्तर पर मीटिंग हो रही है. प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया और चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर भोपाल आएंगे. इस दौरान उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही 1 मार्च के आसपास भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंबल की माटी से शुरू होकर ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.

कहां हैं बीजेपी के वादे

पटवारी ने कहा कि उज्जैन में दोहरा हत्याकांड हुआ. उससे एक दिन पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर हमला हुआ. प्रदेश भर में अपराध हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार के में रिकॉर्ड बनाए थे और अब नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अपराधों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों पर किये गए एक्शन से कोई असर नहीं पड़ने वाला. बीजेपी के वचन पत्र को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बने 2 महीने होने वाले हैं, लेकिन एक भी वादा पूर नहीं हुआ.

ALSO READ:

मध्यप्रदेश गान को लेकर बोले

पटवारी ने कहा कि धान व गेहूं के दाम कब मिलेंगे, 450 रुपये में गैस सिलेंडर कबसे देंगेस यह बड़ा सवाल है. मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश गान को लेकर नए बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की अंदरूनी राजनीति में मध्यप्रदेश का अपमान हो रहा है. राष्ट्र का अपना सम्मान है लेकिन मध्यप्रदेश का भी अपमान न हो, यह देखना चाहिए. मध्यप्रदेश बीजेपी में अब सत्ता संग्राम शुरू हो चुका है. इसका नुकसान प्रदेश के हर नागरिक को होगा. कांग्रेस जनता के मुद्दों पर सरकार का पीछा नहीं छोड़ेगी.

Last Updated : Jan 27, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.