भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के भोपाल कार्यालय में कामकाज के घंटे और इसके खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया. इसके अनुसार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का ताला सुबह 11 बजे खुलेगा और यहां शाम 6 बजे तक कामकाज होगा. सरकारी दफ्तरों की तरह प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में रविवार को अवकाश रहेगा. कांग्रेस ने इस संबंध में प्रदेश कार्यालय के बाहर बोर्ड भी लगाया. हालांकि जब इसको लेकर विवाद बढ़ा तो कांग्रेस पदाधिकारी ने यह बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया.
प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में टाइमिंग का बोर्ड
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और इसके बाद लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों पर करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रमुख शहरों में धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं लेकिन इधर कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में कामकाज का समय निर्धारित कर खुद ही अपनी किरकिरी करा ली. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर बोर्ड लगाए गए. इस पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कामकाज के घंटे और अवकाश की जानकारी दी गई.
ALSO READ : मध्यप्रदेश की हार अब पटवारी पर पड़ रही भारी, पद छोड़ने का दबाव, सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ |
विवाद बढ़ा तो हटाया दफ्तर के बाहर लगा बोर्ड
प्रदेश कार्यालय के गेट के बाहर लगाए गए इस बोर्ड को लेकर जब पार्टी की आलोचना शुरू हुई तो पदाधिकारी अमित शर्मा ने इस बोर्ड को खुद ही उखाड़ दिया. कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी अमित शर्मा ने कहा "बोर्ड को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई. ये बोर्ड उन कार्यकर्ताओं के लिए लगाया गया था जो प्रदेश के दूरदराज के इलाकों से अपने नेताओं से मिलने के लिए यहां पहुंचते हैं. हालांकि इसको लेकर भ्रम पैदा हो रहा था. इसलिए फिलहाल इसे निकाल दिया गया है." इधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "कारपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्यप्रदेश कांग्रेस. कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे."