ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी, दिवंगत प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि - Mohan Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 7:45 PM IST

Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीतामढ़ी पहुंचे. उन्होंने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रभात झा के योगदान को याद किया गया.

मोहन यादव ने प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि
मोहन यादव ने प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि (SOCIAL MEDIA X)
मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी (Video Credit: ETV Bharat)

सीतामढ़ी: राज्य के प्रमुख नेता और जनता के प्रिय प्रभात झा के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री ने सुरसंड, भिट्ठा मोड़ थाना अंतर्गत उनके पैतृक गांव कोरियाही स्थित निवास पर आयोजित एक शोक सभा में दिवंगत नेता के चित्र पर माल्यार्पण किया.

मोहन यादव ने प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि: इस अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा, "प्रभात झा का निधन केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक विचारधारा और सिद्धांतों का नुकसान है. वे न केवल एक सक्षम नेता थे, बल्कि समाज के प्रति उनकी सेवा और समर्पण अद्वितीय थी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि "प्रभात झा ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा ईमानदारी, परिश्रम और निस्वार्थ सेवा को प्राथमिकता दी.

परिवार को दी सांत्वना
परिवार को दी सांत्वना (SOCIAL MEDIA X)

"उनके (प्रभात झा) द्वारा शुरू किए गए अनेक सामाजिक और विकासात्मक कार्यों ने समाज को नई दिशा दी. उनकी अनुपस्थिति में राज्य ने एक मार्गदर्शक को खो दिया है."- मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

परिवार को दी सांत्वना: शोक सभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, और अधिकारियों ने भी दिवंगत नेता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवंगत नेता के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा, इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (SOCIAL MEDIA X)

'आजीवन की समाज की सेवा': मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि दिवंगत नेता प्रकाश झा ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाज और राज्य की सेवा की. उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में कई विकास कार्य और योजनाओं की शुरुआत हुई, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ हुआ. प्रभात झा के निधन पर राज्य समेत देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, और आम जनता ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके योगदान और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.

प्रभात झा के निधन पर एमपी के सीएम ने जताया शोक
प्रभात झा के निधन पर एमपी के सीएम ने जताया शोक (SOCIAL MEDIA X)

'प्रभात झा की स्मृति को सदैव संजोकर रखेंगे': मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा, हम प्रभात झा की स्मृति को सदैव संजोकर रखेंगे और उनके सपनों को साकार करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे. शोक सभा के बाद दो मिनट का मौन रखा गया और सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तकरीबन आधे घंटे रुके. इस बीच उन्होंने प्रभात झा के पुत्र और उनकी पत्नि से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में जन्मे, MP बनी कर्मस्थली, बिहार के सीतामढ़ी में होगी प्रभात झा की अंत्येष्टि, निधन पर रो पड़ा गांव - Prabhat Jha Passed away

मोहन यादव पहुंचे सीतामढ़ी (Video Credit: ETV Bharat)

सीतामढ़ी: राज्य के प्रमुख नेता और जनता के प्रिय प्रभात झा के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री ने सुरसंड, भिट्ठा मोड़ थाना अंतर्गत उनके पैतृक गांव कोरियाही स्थित निवास पर आयोजित एक शोक सभा में दिवंगत नेता के चित्र पर माल्यार्पण किया.

मोहन यादव ने प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि: इस अवसर पर उन्होंने भावुक होकर कहा, "प्रभात झा का निधन केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक विचारधारा और सिद्धांतों का नुकसान है. वे न केवल एक सक्षम नेता थे, बल्कि समाज के प्रति उनकी सेवा और समर्पण अद्वितीय थी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि "प्रभात झा ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा ईमानदारी, परिश्रम और निस्वार्थ सेवा को प्राथमिकता दी.

परिवार को दी सांत्वना
परिवार को दी सांत्वना (SOCIAL MEDIA X)

"उनके (प्रभात झा) द्वारा शुरू किए गए अनेक सामाजिक और विकासात्मक कार्यों ने समाज को नई दिशा दी. उनकी अनुपस्थिति में राज्य ने एक मार्गदर्शक को खो दिया है."- मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

परिवार को दी सांत्वना: शोक सभा में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, और अधिकारियों ने भी दिवंगत नेता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवंगत नेता के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा, इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (SOCIAL MEDIA X)

'आजीवन की समाज की सेवा': मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि दिवंगत नेता प्रकाश झा ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाज और राज्य की सेवा की. उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में कई विकास कार्य और योजनाओं की शुरुआत हुई, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ हुआ. प्रभात झा के निधन पर राज्य समेत देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, और आम जनता ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके योगदान और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.

प्रभात झा के निधन पर एमपी के सीएम ने जताया शोक
प्रभात झा के निधन पर एमपी के सीएम ने जताया शोक (SOCIAL MEDIA X)

'प्रभात झा की स्मृति को सदैव संजोकर रखेंगे': मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा, हम प्रभात झा की स्मृति को सदैव संजोकर रखेंगे और उनके सपनों को साकार करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे. शोक सभा के बाद दो मिनट का मौन रखा गया और सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तकरीबन आधे घंटे रुके. इस बीच उन्होंने प्रभात झा के पुत्र और उनकी पत्नि से भी मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में जन्मे, MP बनी कर्मस्थली, बिहार के सीतामढ़ी में होगी प्रभात झा की अंत्येष्टि, निधन पर रो पड़ा गांव - Prabhat Jha Passed away

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.