भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉनसून ने धमाकेदार एंट्री ली और पहली ही बारिश ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मध्य प्रदेश से दो ट्रफ लाइन गुजर रही है और उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है. जिसके चलते कई जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक आंधी-बारिश जैसे हालात बने रहने की संभावना है. बात अगर सोमवार यानि 8 जुलाई के वेदर सिस्टम की करें तो प्रदेश के लगभग 6 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी में 8 जुलाई को कई जिलों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई को राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, सागर और ग्वालियर संभाग में भारी बारिश हो सकता है. मतलब 8 और 9 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं श्योपुर, भिंड, अशोकनगर, विदिशा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, रीवा, छतरपुर, खजुराहो और मऊगंज में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है, विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 10 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवा का घेरा बनने वाला है.
यहां पढ़ें... मध्य प्रदेश में पहली ही बारिश बनी बड़ी आफत, कई जिलों में बाढ़ के हालात, भिंड में अलर्ट पर मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, प्रदेश में औसत से अधिक बरसात, रेड अलर्ट पर ये जिले |
रविवार को मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
बता दें रविवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सो में आफत की बारिश देखने मिली है. भिंड जिले के गोहद में मूसलाधार बारिश के चलते कई कच्चे मकान गिर गए. कई जिलों में घरों में पानी घुस गया. तो ग्वालियर बारिश के चलते सड़क धंस गई. शिवपुरी और श्योपुर में बाढ़ के हालात हैं. कई जिलों में नदी-नाले उफान पर है.