MADHYA PRADESH 2 LAKH RECRUITMENT: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने युवाओं को नई सौगात दी है. सालों से तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सीएम मोहन ने प्रदेश में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. प्रदेश सरकार बहुत जल्द अलग-अलग विभागों में 2 लाख नई भर्तियां निकालने जा रहा है. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी राज्य सरकार मदद करेगी.
एमपी सरकार 2 लाख पदों पर निकालने जा रही भर्ती
सीएम मोहन ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए महाकौशल ट्रेनिंग देने के साथ चेन इंडस्ट्री स्टेब्लिश्ड करेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 2 लाख नई भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है. साथ ही जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, सरकार उनकी भी पूरी मदद करेगी. मतलब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के रहने, खाने और कोचिंग फीस की व्यवस्था सरकार करेगी. सीएम ने जिला प्रशासन को ऐसे विधार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
युवाओं के सपने सरकार करेगी साकार
अमरवाड़ा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के सपने को साकार करने में उनकी मदद करेगी. बता दें सरकार 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है. इसके अलावा 11 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान बजट सत्र में किया गया था.
12 परीक्षाओं का नोटिफिकेशन हुआ जारी
दूसरी तरफ पीईबी ने मध्य प्रदेश में साल 2024 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. 12 परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन खाली पड़े पदों के लिए परीक्षाएं आने वाले दिनों में होगी. पीईबी द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं की तारीख, समय और परीक्षा से संबंधित जानकारी MPPEB वेबसाइट पर मिल जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, वनरक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक जैसे कई पदों पर भर्ती निकाली गई है.
परीक्षा का शेड्यूल जारी
- प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा
- महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा
- माध्यमिक शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा
- सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक परीक्षा
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षक केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा
- वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक व जेल प्रहरी परीक्षा
- प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट
- समूह-3 उपयंत्री व अन्य समकक्ष पद पर परीक्षा
- समूह-2 उप समूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य पदों पर परीक्षा
- समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व दूसरे पदों पर परीक्षा
- समूह04 के सहायक वर्ग-3 व दूसरे पदों पर परीक्षा
- समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा