मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दूल्ली पट्टी छपराढी के पास प्रेमिका के साथ जा रहे शख्स की गाेली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के 20 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतका के प्रेमिका सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है.
हत्या का खुलासा: जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया शनिवार को दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. इनमें पाया कि मृतक की प्रेमिका स्कूटी से जा रही थी. साथ ही उसके पीछे बाइक पर दो युवक सवार होकर जा रहे थे.
"पुलिस ने 20 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मृतक के प्रेमिका सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त होने वाले एक बाइक एवं एक स्कूटी सहित एक देसी कट्टा ,दो खोखा ,तीन मोबाइल भी बरामद किया है." - विप्लव कुमार,जयनगर, डीएसपी
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गये आरोपी: उन्होंने बताया कि जयनगर अनुमंडल के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें फोरेंसिंक और टेक्निकल सेल की टीम की मदद ली गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्कूटी सवार प्रेमिका पति को हरिश्वर खजौली थाना से उसे गिरफ्तार किया है. उसके बयान के निशानदेही पर हत्या में शामिल दो अन्य शख्स को जयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
दोस्त की पत्नी से था अफेयर: बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी ने दावा किया है कि उसके पति का दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक की कथित प्रेमिका सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक के कथित प्रेमिका को खजौली थाना क्षेत्र के हरिशवाड़ा से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें
बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार - Murder in Madhubani
मधुबनी में SDO के प्राइवेट ड्राइवर की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली
मधुबनी में भाभी से अवैध संबंध के कारण भाई की हत्या, आरोपी भाई समेत 4 लोग गिरफ्तार
मधुबनी में रात को सैलून बंद कर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली