ETV Bharat / state

मधेपुरा में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों ने डमी एडमिट कार्ड के लिए किया प्रदर्शन, समझाने पहुंची DPM का भी घेराव - MADHEPURA STUDENT PROTEST

मधेपुरा में डमी एडमिट कार्ड के लिए छात्रों ने बवाल काटा. SH 58 को 7 घंटे जाम रखा. इस दौरान डीपीएम का भी घेराव किया.

Madhepura Student protest
मधेपुरा में छात्रों का प्रदर्शन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 4:32 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज में 10वीं और 12वीं के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने स्टेट हाईवे 58 को जाम कर दिया. वे विद्यालय के प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस वजह से आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पुरैनी पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाने का प्रयास किया, किंतु वो नहीं माने. करीब 7 घण्टे के बाद जाम समाप्त हुआ.

कैसे समाप्त हुआ जामः छात्रों के हंगामे की सूचना शिक्षा विभाग को भी मिली. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, अंकिता दास मौके पर पहुंची. उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित छात्र उनकी बात नहीं मान रहे थे. उनके खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे. बाद में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एचएम पर एफआईआर दर्ज कराने एवं बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाने के आश्वासन पर छात्रों का शांत कराया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.

क्यों नाराज थे छात्रः मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी के थे. इनका 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ था. 25 नवंबर ही एडमिट कार्ड जारी करने की अंतिम तिथि थी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्कूल के टीचर के बच्चों का डमी एडमिट कार्ड जारी हो गया है. अधिकांश छात्रों का नहीं हुआ. वो स्कूल के टीचर पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिये गये छात्रों के रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे थे.

"प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की गयी है. जल्दी हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. बच्चों के लिए हमलोग कोशिश करेंगे कि इनका रजिस्ट्रेशन हो जाए. हेडमास्टर से बीएओ संपर्क साध रहे हैं."- अंकिता दास, डीपीएम, माध्यमिक शिक्षा

इसे भी पढ़ेंः मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 9वीं के छात्र, पढ़ लें नियम - Bihar Board

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज में 10वीं और 12वीं के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने स्टेट हाईवे 58 को जाम कर दिया. वे विद्यालय के प्रधान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस वजह से आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पुरैनी पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाने का प्रयास किया, किंतु वो नहीं माने. करीब 7 घण्टे के बाद जाम समाप्त हुआ.

कैसे समाप्त हुआ जामः छात्रों के हंगामे की सूचना शिक्षा विभाग को भी मिली. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, अंकिता दास मौके पर पहुंची. उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित छात्र उनकी बात नहीं मान रहे थे. उनके खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे. बाद में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एचएम पर एफआईआर दर्ज कराने एवं बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाने के आश्वासन पर छात्रों का शांत कराया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.

क्यों नाराज थे छात्रः मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी के थे. इनका 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ था. 25 नवंबर ही एडमिट कार्ड जारी करने की अंतिम तिथि थी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्कूल के टीचर के बच्चों का डमी एडमिट कार्ड जारी हो गया है. अधिकांश छात्रों का नहीं हुआ. वो स्कूल के टीचर पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिये गये छात्रों के रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे थे.

"प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की गयी है. जल्दी हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. बच्चों के लिए हमलोग कोशिश करेंगे कि इनका रजिस्ट्रेशन हो जाए. हेडमास्टर से बीएओ संपर्क साध रहे हैं."- अंकिता दास, डीपीएम, माध्यमिक शिक्षा

इसे भी पढ़ेंः मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 9वीं के छात्र, पढ़ लें नियम - Bihar Board

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.