ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन को आज 13 दिन हो गए. सोमवार को 13वें दिन महल में तेरहवीं भोज का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे राजपरिवार मौजूद रहा. तेरहवीं भोज का आयोजन राजपरिवार सहित ब्राह्मणों के लिए किया गया था. जहां राजमहल के नियमों का पालन करते हुए तेरहवीं की गई.
जयविलास पैलेस में तेरहवी भोज का आयोजन
राजसी परंपरा के अनुसार सबसे पहले सुबह से स्वर्गीय माधवी राजे के बेटे व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूजा की. यह पूजा कई घंटों तक चली. पूजा संपन्न होने के बाद सभी ब्राह्मणों और राजपुरोहित के लिए भोज का आयोजन किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ब्राह्मणों के साथ बैठक भोज किया. इसके बाद निकट संबंधियों और राजसी लोगों के लिए भोज की व्यवस्था की गई. बता दें तेरहवीं के भोज में आम लोग शामिल नहीं होते. इसमें ब्राह्मणों के साथ राजपरिवार के लोग ही शामिल हो सकते हैं. 14वें दिन महल में गंगभोज का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सगे-संबंधियों के साथ परिचित और अन्य लोग शामिल होंगे.
![MADHAVI RAJE SCINDIA TERAHVI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/21572319_aa.jpeg)
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंची ग्वालियर
आज हुए तेरहवीं के भोज में राजपरिवार से जुड़े तमाम दिग्गज जय विलास पैलेस में इकठ्ठा हुए. इस दौरान माधवी राजे सिंधिया की बड़ी बेटी व ज्योतिरादित्य की बहन चित्रागंदा भी परिवार के साथ मौजूद रहीं. वहीं राजमाता की ननद यानि की सिंधिया की बुआ राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भी महल पहुंची. साथ ही कई राजपरिवार की हस्तियां इस भोज में शामिल हुई.
![MADHAVI RAJE SCINDIA TERAHVI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/21572319_uu.jpeg)
यहां पढ़ें... उज्जैन में राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अस्थि कलश यात्रा, अस्थियां शिप्रा में प्रवाहित |
देशभर से दिग्गज श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे महल
गौरतलब है कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया लंबे समय से बीमार थीं. जहां 15 मई को दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. राजमाता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एक दिन के लिए दिल्ली स्थित निवास पर रखा गया था. फिर दूसरे दिन 16 मई को राजमाता का पार्थिव शरीर एमपी के ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस लाया गया था. यहां राजपरिवार सहित तमाम दिग्गज अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे को मुखाग्नि दी थी.
![MADHAVI RAJE SCINDIA TERAHVI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/21572319_aa-2.jpeg)
![MADHAVI RAJE SCINDIA TERAHVI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-05-2024/21572319_sd.jpeg)
10वें दिन उज्जैन के शिप्रा नदी में राजमाता की अस्थि को प्रवाहित की गई थी. बता दें देशभर से तमाम नेता आए दिन ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस पहुंच रहे हैं और राजमाता माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.