कानपुर : जिले के बर्रा थानाक्षेत्र में एक तेरह साल की किशोरी का दबंगों ने अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के भाई के साथ मारपीट भी की. आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भाई से रुपये की मांग की गई. इस मामले में पीड़ित पुलिस चौकी भी गए लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. इसके बाद पुलिस अफसरों के संज्ञान लेने पर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर, अंशु सेंगर समेत पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई.
कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी युवक शिपिंग कंपनी में मैनेजर है. युवक के माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह ही अपनी 13 वर्षीय बहन की देखभाल करता है. पीड़ित ने बताया कि बीते अगस्त में किराए के मकान में रहने के दौरान हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के साथी अंशू सिंह सेंगर ने नहाते हुए बहन का वीडियो बना लिया. अंशू ने यह वीडियो अपने साथी वैभव तिवारी,अभय भदौरिया व अजय ठाकुर को दे दिया. इसके बाद वीडियो दिखाकर आरोपी परेशान करने लगे.
आरोप है कि विरोध जताने पर मारपीट की और मोबाइल लूट कर भाग गए. जिसके बाद पीड़ित ने 12 सितंबर 2023 को यादव मार्केट पुलिस चौकी में शिकायत की. तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने मोबाइल लूट को नकारते हुए किराए के घर को छोड़ने के लिए कह दिया. इधर 24 दिसंबर को जानलेवा हमला करने के आरोप में अजय ठाकुर जेल चला गया. वहीं अन्य आरोपी उसे जेल से छुड़ाने के लिए रुपयों की मांग करने लगे. रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. भाई-बहन ने परेशान होकर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से गुहार लगाई. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.
यह भी पढ़ें : साहब! मेरी बेटी को बचाओ, हैवान पति करता रेप, शरीर को बुरी तरह नोंचता...