ETV Bharat / state

मदन राठौड़ बोले- भाजपा सहानुभूति की लहर पर नहीं, विकास के नाम पर लड़ेगी उपचुनाव - Madan Rathore Big Statement

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Madan Rathore Big Statement, अलवर में शनिवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में रामगढ़ सहित अन्य सीटों पर उपचुनाव सहानुभूति की लहर पर नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार के काम और विकास के नाम पर लड़ेगी.

Madan Rathore Big Statement
मदन राठौड़ बोले- विकास के नाम पर उपचुनाव लड़ेगी भाजपा (ETV BHARAT Alwar)
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV BHARAT Alwar)

अलवर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को अलवर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए राठौड़ ने कहा कि पार्टी प्रदेश में रामगढ़ सहित अन्य सीटों पर उपचुनाव सहानुभूति की लहर पर नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार के काम और विकास के नाम पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक व्यक्ति कुछ नहीं करता, परीक्षा पूरी पार्टी की होती है. पार्टी में सामूहिक निर्णय होता है, एक व्यक्ति का तो केवल प्रस्तुतिकरण रहता है.

भाजपा की जिला समन्वयक बैठक में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव तो चुनाव होता है. इसे सब मिलकर लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अलवर आए राठौड़ ने कहा कि अभी परिचयात्मक बैठक हुई है. सभी का परिचय लिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता को जहां भी भेजा जाता है, वो सिपाही बनकर काम करता है. मेरी जगह किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भेजा जाता तो वो भी वही करता, जो मैं कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें - भाजपा के लिए 7 सीटों का 'चक्रव्यूह', विश्लेषक की जुबानी समझें कहां कौन दे रहा है चुनौती ? - Rajasthan Assembly by election

उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश में किए जा रहे काम पर संतुष्टि जताई और कहा कि हमारे यहां परिवार का भाव है. प्रदेश में सदस्यता अभियान को लेकर अच्छा काम हो रहा है. वैसे भी परिवार में जब कोई बच्चा परीक्षा में अच्छे नंबर लाता है तो भी परिजन यही कहते हैं कि और अच्छा करो और भी ज्यादा नंबर लेकर लाओ.

उपचुनाव की घोषणा के बाद आएंगे दावेदारों के नाम : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि पार्टी रामगढ़ सहित प्रदेश की सभी 7 सीटों पर उपचुनाव दमदारी से लड़ेगी. दावेदारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. जैसे ही चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी, चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के नाम सामने आएंगे. अभी तो पार्टी की ओर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - हरेंद्र मिर्धा ने खींवसर से टिकट के दावे को बताया जन्मसिद्ध अधिकार, मुरारी ने कही ये बड़ी बात - Rajasthan Election 2024

उपचुनाव के लिए दावेदारी जताई : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए टिकट के दावेदार बड़ी संख्या में अलवर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राठौड़ के अलवर पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार अपने-अपने बायोडाटा लेकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और समन्वयक बैठक में शामिल होने के बाद रामगढ़ के लिए रवाना हो गए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV BHARAT Alwar)

अलवर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को अलवर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए राठौड़ ने कहा कि पार्टी प्रदेश में रामगढ़ सहित अन्य सीटों पर उपचुनाव सहानुभूति की लहर पर नहीं, बल्कि डबल इंजन की सरकार के काम और विकास के नाम पर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक व्यक्ति कुछ नहीं करता, परीक्षा पूरी पार्टी की होती है. पार्टी में सामूहिक निर्णय होता है, एक व्यक्ति का तो केवल प्रस्तुतिकरण रहता है.

भाजपा की जिला समन्वयक बैठक में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव तो चुनाव होता है. इसे सब मिलकर लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अलवर आए राठौड़ ने कहा कि अभी परिचयात्मक बैठक हुई है. सभी का परिचय लिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता को जहां भी भेजा जाता है, वो सिपाही बनकर काम करता है. मेरी जगह किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भेजा जाता तो वो भी वही करता, जो मैं कर रहा हूं.

इसे भी पढ़ें - भाजपा के लिए 7 सीटों का 'चक्रव्यूह', विश्लेषक की जुबानी समझें कहां कौन दे रहा है चुनौती ? - Rajasthan Assembly by election

उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश में किए जा रहे काम पर संतुष्टि जताई और कहा कि हमारे यहां परिवार का भाव है. प्रदेश में सदस्यता अभियान को लेकर अच्छा काम हो रहा है. वैसे भी परिवार में जब कोई बच्चा परीक्षा में अच्छे नंबर लाता है तो भी परिजन यही कहते हैं कि और अच्छा करो और भी ज्यादा नंबर लेकर लाओ.

उपचुनाव की घोषणा के बाद आएंगे दावेदारों के नाम : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि पार्टी रामगढ़ सहित प्रदेश की सभी 7 सीटों पर उपचुनाव दमदारी से लड़ेगी. दावेदारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. जैसे ही चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी, चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के नाम सामने आएंगे. अभी तो पार्टी की ओर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - हरेंद्र मिर्धा ने खींवसर से टिकट के दावे को बताया जन्मसिद्ध अधिकार, मुरारी ने कही ये बड़ी बात - Rajasthan Election 2024

उपचुनाव के लिए दावेदारी जताई : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए टिकट के दावेदार बड़ी संख्या में अलवर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राठौड़ के अलवर पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार अपने-अपने बायोडाटा लेकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और समन्वयक बैठक में शामिल होने के बाद रामगढ़ के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.