जयपुर : प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है, जो बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री सभी सात सीटों पर मोर्चा संभाले हुए हैं. हालांकि, इस बीच स्टार प्रचारकों में शामिल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की चुनाव प्रचार से दूरी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा भी जोरों पर है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनाव की रणनीति पर ईटीवी भारत से खास बात की और कहा कि पार्टी सभी सातों सीटें जीतने जा रही है. स्टार प्रचारक मैदान में उत्तर चुके हैं. भजन लाल सरकार के 11 महीने और मोदी सरकार के 10 साल के विकास के एजेंडे पर चुनाव जीतेंगे. रही बात पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तो वो पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उसी तरह से कार्यक्रम तय होता है, जल्द ही प्रचार में दिखाई देंगी.
सभी अपने दायित्व के साथ मैदान में : प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता काम में लग चुका है, जो स्टार प्रचारक हैं, जिन-जिन को जो कुछ भी दायित्व दिया गया है, वहां पर जाकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हम सभी सीटें जीत रहे हैं, जहां तक त्रिकोणीय या चत्रुकोणीय मुकाबला है, वह सब हमारे पक्ष का है. उससे बीजेपी को ही फायदा मिल रहा है और जहां पार्टी का सीधा मुकाबला है, वहां भी बीजेपी उम्मीदवार मजबूत है. सभी सीटों पर पार्टी की स्थिति मजबूत है. हमारे पक्ष में माहौल बन चूका है, जनता का समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: ओपीएस पर गरमाई सियासत, हेमंत सोरेन के सवाल पर मदन राठौड़ का पलटवार, कहा- भ्रम फैलाने के लिए कर रहे उल्टी-सीधी बातें
राजनीति साधुओं की जमात नहीं है : पार्टी में भितरघात की आशंका पर मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई भी नाराजगी नहीं है. हां एक बात जरूर है कि राजनीति कोई साधु सन्यासी की जमात नहीं है, इसमें तो महत्वकांक्षा सब की होती है और होना भी स्वाभाविक है, लेकिन टिकट एक को मिलता है, जिसको टिकट नहीं मिलता, वो एक कार्यकर्ता के रूप में काम करता है. पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करता है, जो जिम्मेदारी पार्टी देती है, उसे सबके साथ बैठ करके और चर्चा करने का काम करता है. वही अनुशासन होता है.
राठौड़ ने कहा कि इस समय पार्टी पूरी तरह से अनुशासित है. सभी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी की यही खासियत है कि इसमें दूसरी पार्टियों की तरह विद्रोह नहीं है. सभी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां तक कि दूसरी पार्टी के जो उम्मीदवार हैं, वह भी अब हमारे यहां आ रहे हैं. आपको जल्दी और भी बड़े नाम सामने दिखाई देंगे. वह सब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामकर जनता के बीच में जा रहे हैं और पार्टी के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: बीजेपी ने 7 सीटों के उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, भजनलाल, वसुंधरा राजे समेत ये नेता शामिल
कांग्रेस को विकास दिखाई नहीं देता : कांग्रेस के आरोपों पर मदन राठौड़ ने कहा कि विकास के काम कांग्रेस को दिखाई नहीं देते, लेकिन उनको गिना दें कि हमारी सरकार बनने के बाद पेट्रोल, डीजल दाम कम हुए. गैस के सिलेंडर सस्ते किए. किसान सम्मान निधि में 2000 रुपए राजस्थान की तरफ से जोड़ा. ईआरसीपी का एमओयू किया. राइजिंग राजस्थान के जरिए बड़ी संख्या में निवेश आमंत्रित किया जा रहे हैं. जल्दी राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा, जहां तक नौकरी देने की बात है तो हम सवा लाख नौकरियां 1 साल में दे रहे हैं. यह कम बात नहीं है. राठौड़ ने कहा कि जो पूर्व की सरकार में वैकेंसी पेंडिंग थी, उनको ढूंढकर भी निकाल करके सरकार ने कैलेंडर जारी कर दिया है. टाइम बॉन्ड में हमने काम किया. यह कांग्रेस को नहीं दिखता है तो यह बड़ा दुर्भाग्य है, लेकिन जनता को सब दिख रहा है.
राजे जल्द दिखेंगी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रचार में शामिल नहीं होने पर मदन राठौड़ ने कहा कि सब दिखाई देंगे. कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं है. वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. केंद्रीय नेतृत्व उनके कार्यक्रम तय करता है और उस आधार पर उनका कार्यक्रम दिया जा रहा है. जल्दी वह चुनाव प्रचार में दिखेंगी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते देशभर में प्रचार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. जैसे कार्यक्रम तय होगा, आपको बता दिया जाएगा.