मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी के चिरमिरी में ओपन कास्ट कोल माइंस में शनिवार को मरम्मत कार्य के दौरान भयानक आग लग गई. हादसे में ड्रिल मशीन पूरे तरीके से जलकर राख हो गया. मशीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब बताया जा रहा है कि इस मशीन को बनवाने में लाखों रूपये का खर्च आएगा.
कहां हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस में 165 नंबर ड्रिल मशीन का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था. तभी अचनाक ड्रिल मशीन से धुआं उठने लगा. उसके बाद इलेक्ट्रिक पैनल आग से घिर गया. बताया गया है कि वेल्डिंग के दौरान इलेक्ट्रिक पैनल पूरी तरीके से आग से घिर गया. इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई . लोगों की भीड़ भी इस जलती हुई मशीन को देखने के लिए इक्टठा हो गई.
फायर फाइटर को बुलाया गया: आग की घटना के बाद मौके पर फायर फाइटर को बुलाया गया. फायर फायटर की टीम को करीब डेढ़ घंटे का समय आग को बुझाने में लगा. उसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
"पहली पाली में इस मशीन से कोई काम नहीं हो पाया. उसके बाद इस मशीन का मेंटेनेंस किया जारहा था. इस मशीन का इस्तेमाल ओपन कास्ट खदान में ड्रिल के लिए किया जाता रहा है. बीते दिनों यह मशीन बेहद अच्छे हालत में कार्य कर रही थी. लेकिन काम के दौरान इसमें खराबी आ गई. जिसके बाद मशीन की मामूली खराबियों को ठीक किया जा रहा था. लेकिन इस दौरान आग लग गई. अब मशीन को सुधारने में कई दिनों का समय लग जाएगा. जिससे एसईसीएल को लाखों का नुकसान उठाना पड़ेगा": खदान में कार्यरत कर्मचारी
हादसे की जांच के दिए आदेश: एसईसीएल ने हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. एसईसीएल चिरमिरी के प्रबंधक ने इस आदेश को जारी किया है. अब देखना होगा कि जांच में क्या बात निकलकर सामने आती है.