ETV Bharat / state

कूड़ा उठाने वाली मशीन खुद बनी कूड़ा, हजारीबाग नगर निगम की लाखों के उपकरण में उगने लगे घास - Hazaribag Municipal Corporation - HAZARIBAG MUNICIPAL CORPORATION

हजारीबाग नगर निगम द्वारा 3 महीने पहले लाखों रुपये की लागत से सफाई के लिए खरीदी गई मशीन अब बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे पार्क में पड़ी है. मशीनों में पानी भर गया है. अधिकारियों का कहना है कि मशीनों को ठीक कराया जाएगा.

Hazaribag Municipal Corporation
पार्क में पड़े निगम के मशीन और वाहन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 4:14 PM IST

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए निगम कई चीजें खरीदता है. लेकिन खरीदने के बाद उसका इस्तेमाल करना शायद निगम भूल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है हजारीबाग नगर निगम में. जहां लाखों रुपये की लागत से दो बड़ी मशीनें खरीदी गईं. 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वे बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं. अब तो मशीन पर घास भी उगने लगी है. इतना ही नहीं, मशीन में बारिश का पानी भर गया है. जिससे अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठेंगे. हालांकि, अधिकारी का कहना है कि वे मशीनों को ठीक कराकर उपयोग में लाएंगे.

हजारीबाग के कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जब निगम से पूछा जाता है कि कूड़ा क्यों है तो वह संसाधनों की कमी का रोना रोता है. अगर निगम के कर्मचारी अधिकारी थोड़ा समय निकाल कर शहीद निर्मल महतो पार्क में जाएं तो वहां लाखों रुपये का सामान पड़ा हुआ मिलेगा. इतना ही नहीं पार्क में कूड़ा उठाने के लिए टिपर भी पड़े थे. यह सवाल पूछे जाने पर आनन-फानन में टिपर वहां से हटा दिए गए. अभी भी वहां दो-तीन टिपर पड़े हैं. इसके अलावा लाखों रुपये की दो बड़ी मशीनें भी पड़ी हैं.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्र्काश (ईटीवी भारत)

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मशीनें खराब पड़ी हैं. बहुत जल्द उन्हें ठीक कराकर उपयोग में लाया जाएगा. लेकिन सवाल फिर वही उठता है कि आज तक उस मशीन में चाबी तक नहीं डाली गई है. ऐसे में मरम्मत का सवाल ही नहीं उठता. लापरवाही और योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करने के कारण वे बड़ी मशीनें पार्क में पड़ी हुई हैं. एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश स्वच्छ दिखे. लेकिन हजारीबाग में प्रधानमंत्री का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है.

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए निगम कई चीजें खरीदता है. लेकिन खरीदने के बाद उसका इस्तेमाल करना शायद निगम भूल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है हजारीबाग नगर निगम में. जहां लाखों रुपये की लागत से दो बड़ी मशीनें खरीदी गईं. 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वे बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं. अब तो मशीन पर घास भी उगने लगी है. इतना ही नहीं, मशीन में बारिश का पानी भर गया है. जिससे अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठेंगे. हालांकि, अधिकारी का कहना है कि वे मशीनों को ठीक कराकर उपयोग में लाएंगे.

हजारीबाग के कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जब निगम से पूछा जाता है कि कूड़ा क्यों है तो वह संसाधनों की कमी का रोना रोता है. अगर निगम के कर्मचारी अधिकारी थोड़ा समय निकाल कर शहीद निर्मल महतो पार्क में जाएं तो वहां लाखों रुपये का सामान पड़ा हुआ मिलेगा. इतना ही नहीं पार्क में कूड़ा उठाने के लिए टिपर भी पड़े थे. यह सवाल पूछे जाने पर आनन-फानन में टिपर वहां से हटा दिए गए. अभी भी वहां दो-तीन टिपर पड़े हैं. इसके अलावा लाखों रुपये की दो बड़ी मशीनें भी पड़ी हैं.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्र्काश (ईटीवी भारत)

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मशीनें खराब पड़ी हैं. बहुत जल्द उन्हें ठीक कराकर उपयोग में लाया जाएगा. लेकिन सवाल फिर वही उठता है कि आज तक उस मशीन में चाबी तक नहीं डाली गई है. ऐसे में मरम्मत का सवाल ही नहीं उठता. लापरवाही और योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करने के कारण वे बड़ी मशीनें पार्क में पड़ी हुई हैं. एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश स्वच्छ दिखे. लेकिन हजारीबाग में प्रधानमंत्री का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें:

कैसे रहेगा हजारीबाग स्वच्छ, पार्क में सड़ रहा सड़क किनारे रहने वाला कूड़ेदान - dustbin in Hazaribag Park

अब कल्पवृक्ष नगरी के नाम से जाना जाएगा हजारीबाग, 101 पौधे लगाने का लक्ष्य - Kalpavriksha planted in Hazaribag

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस की चोरी, गोमिया पुलिस ने पकड़ा चोर - Thieves stole ambulance

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.