काशीपुर: रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री लखदातार सेवा दल ने खाटू श्याम बाबा के महासंकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में दिल्ली से आई सोनी सिस्टर, बाजपुर के गोपाल कृष्ण पाली और गदरपुर से आए जितेंद्र दुबे ने अपनी मनमोहक आवाज से सभी श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
मां नंदा-सुनंदा के दर्शनों के लिए उमड़ी भारी भीड़: वहीं, नैनीताल के नैना देवी मंदिर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का आगाज हो गया है. आज ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसके बाद मंदिर दर्शनों के लिए खोल दिया गया है. भक्त सुबह से मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. मां नंदा-सुनंदा की कुल देवी के रूप में चंद राजा पूजा करते थे. अब संपूर्ण कुमाऊं क्षेत्र के लोग मां नंदा-सुनंदा को कुल देवी के रूप में पूजते हैं.
अपने मायके आई हैं मां नंदा-सुनंदा: ऐसा माना जाता है कि मां नंदा-सुनंदा साल में एक बार अपने मायके यानी कुमाऊं में आती हैं और यही कारण है कि अष्टमी के दिन यानी आज कुमाऊं के विभिन्न स्थानों पर मां नंदा और सुनंदा की प्रतिमा तैयार कर प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. इसके बाद समझा जाता है कि मां नंदा-सुनंदा अपने मायके पहुंच गई हैं. मां नंदा-सुनंदा की अगले तीन दिनों तक कुमाऊं के लोग उपासना करेंगे और 1 सितंबर को भव्य डोला भ्रमण के बाद मां नंदा-सुनंदा का नैनी झील में विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन की यह परंपरा मां नंदा-सुनंदा को मायके से ससुराल विदा करने की परंपरा होती है.
ये भी पढ़ें-