ETV Bharat / state

लखनऊ में नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा को किया खंडित, स्थानीय लोगों में आक्रोश

तोपखाना के पास स्थित मरी माता के मंदिर की मूर्ति खंडित, पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरी मूर्ति स्थापित कराई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

मां दुर्गा की प्रतिमा को किया खंडित
मां दुर्गा की प्रतिमा को किया खंडित (Etv Bharat)

लखनऊः थाना कैंट अंतर्गत मरी माता के मंदिर में अराजक तत्वों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया. दुर्गा माता के हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया. कैंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने सभी लोगों को समझाबुझा कर वापस किया और स्थानीय लोगों के सहयोग से वहां पर दूसरी मूर्ति स्थापित करवाई. इस घटना के दोषियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्र में माता की मूर्ति को खंडित किया गया है. यह अपराध अक्षम्य है.

जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र में दो जगहों पर मरी माता का मंदिर है. तोपखाना के पास स्थित मरी माता के मंदिर की मूर्ति खंडित की गई है. मूर्ति खंडित करने वाले अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस सम्बन्ध में तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. थाना कैंट प्रभारी गुरप्रीत कौर ने बताया कि माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई थी, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. हालत पूरी तरह सामान्य है. एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों ने माता की प्रतिमा को खंडित किया था. मंदिर में दूसरी प्रतिमा लगाई गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जल्द की आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

लखनऊः थाना कैंट अंतर्गत मरी माता के मंदिर में अराजक तत्वों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया. दुर्गा माता के हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया. कैंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने सभी लोगों को समझाबुझा कर वापस किया और स्थानीय लोगों के सहयोग से वहां पर दूसरी मूर्ति स्थापित करवाई. इस घटना के दोषियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवरात्र में माता की मूर्ति को खंडित किया गया है. यह अपराध अक्षम्य है.

जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र में दो जगहों पर मरी माता का मंदिर है. तोपखाना के पास स्थित मरी माता के मंदिर की मूर्ति खंडित की गई है. मूर्ति खंडित करने वाले अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस सम्बन्ध में तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. थाना कैंट प्रभारी गुरप्रीत कौर ने बताया कि माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई थी, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. हालत पूरी तरह सामान्य है. एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों ने माता की प्रतिमा को खंडित किया था. मंदिर में दूसरी प्रतिमा लगाई गई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जल्द की आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मां दुर्गा की मूर्ति ले जाते समय हुआ बवाल, दो समुदायों के बीच हुई मारपीट और चले ईंट-पत्थर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.