राजनांदगांव: राजनांदगांव में विराजमान विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस बीच चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को मां को 400 ग्राम वजन का सोने का मुकुट पहनाया गया है. दरअसल, शनिवार को पंचमी के मौके पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया.इस दौरान मां को सोने का मुकुट पहनाया गया.
गुप्त दान में मिला है सोने का मुकुट: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर है. यहां माता के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग डोंगरगढ़ पहुंचते हैं. चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र पर विशेष मेले का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. नवरात्रि के पंचमी के दिन मां बम्लेश्वरी को सोने का मुकुट पहनाकर खास श्रृंगार किया गया. बताया जा रहा है कि ये मुकुट गुप्त दान के रूप में मिला है, जिसे आज मां को पहनाया गया.
काफी प्रसीद्ध है मां बम्लेश्वरी मंदिर: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में विराजमान मां बम्लेश्वरी का मंदिर देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. माता के दर्शन के लिए नवरात्र के मौके पर लाखों की तादाद में भक्त पहुंचते हैं. यहां 1600 फीट ऊंचे पहाड़ों पर मां विराजमान हैं. यहां मां के दर्शन के लिए लगभग 1000 सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता है. उसके साथ ही रोपवे की भी सुविधा उपलब्ध है. नवरात्र पर 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान मंदिर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है, ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.