ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! 'श्मशान घाट के रास्ते पर बिना परमिशन बनाया फ्लाईओवर', ग्रामीणों ने किया विरोध - PEOPLE PROTEST IN GURUGRAM

M3M Builder in Gurugram: गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी का मामला सामने आया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

M3M Builder in Gurugram
M3M Builder in Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2024, 10:26 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर M3M Builder की दादागिरी की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि बिल्डर ने रातों-रात उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रेवेन्यू रास्ते पर फ्लाईओवर बना दिया. इसके बाद ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा और हाइड्रा मशीन के जरिए फ्लाईओवर को ग्रामीणों ने जमीदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि ये पूरा प्रोजेक्टर m3m स्मार्ट वर्ल्ड ऑर्चर्ड सेक्टर 61 का है.

गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! Smart World project को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. इस प्रोजेक्ट में करीब 800 यूनिट हैं. ये पूरा प्रोजेक्ट 2024 दिसंबर में तैयार होना था. इसी प्रोजेक्ट के एक फेस से दूसरे फेस को कनेक्ट करने के लिए बिल्डर ने उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रास्ते को कनेक्ट करने के लिए ये फ्लाईओवर नुमा ब्रिज बनाया था. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वो बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.

गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! (Etv Bharat)

अवैध फ्लाइओवर बनाने का आरोप: ग्रामीणों ने हाइड्रा मशीन से इस ब्रिज को गिरा दिया, उनके मुताबिक ये ब्रिज बिना परमिशन के बनाया जा रहा था. इससे पहले भी बिल्डर की तरफ से प्रोजेक्ट के दोनों फेस को कनेक्ट करने के लिए इस तरह का ब्रिज पहले भी बनाया गया था. उस वक्त नगर निगम से बिल्डर की तरफ से परमिशन ली गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने उस वक्त निगम कमिश्नर को अपनी समस्या और मज़बूरी से अवगत कराते हुए परमिशन को रद्द करवा दिया था.

स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन: क्योंकि ये एकमात्र ऐसा रास्ता है. जो श्मशान घाट को जोड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके रास्ते को बंद करने के मकसद से और काफी नीचे हाइट पर इस ब्रिज को बनाया गया है. इस ब्रिज के बनने के बाद ना तो इस रास्ते से कोई बड़ा वाहन गुज़र सकता है और नहीं बच्चों की स्कूल की बस इसके नीचे से गुजर सकती है. ये ही कारण है कि इसका लगातार ग्रामीण विरोध कर रहे थे, लेकिन M3M Builder अपनी मनमानी कर रहा है.

पुलिस पर भी आरोप: उल्लावास गांव के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम विंडो से लेकर पुलिस तक की है, लेकिन अभी तक बिल्डर पर इन शिकायतों का कोई इसका असर नहीं हुआ है, बल्कि बिल्डर अपनी दादागिरी दिखाते हुए रातों-रात इस तरह के ब्रिज बनाने का काम कर रहा है. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करती बल्कि पहले बिल्डर की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 50-60 घरों पर चला बुलडोजर

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर M3M Builder की दादागिरी की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि बिल्डर ने रातों-रात उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रेवेन्यू रास्ते पर फ्लाईओवर बना दिया. इसके बाद ग्रामीणों का भी गुस्सा फूट पड़ा और हाइड्रा मशीन के जरिए फ्लाईओवर को ग्रामीणों ने जमीदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि ये पूरा प्रोजेक्टर m3m स्मार्ट वर्ल्ड ऑर्चर्ड सेक्टर 61 का है.

गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! Smart World project को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. इस प्रोजेक्ट में करीब 800 यूनिट हैं. ये पूरा प्रोजेक्ट 2024 दिसंबर में तैयार होना था. इसी प्रोजेक्ट के एक फेस से दूसरे फेस को कनेक्ट करने के लिए बिल्डर ने उल्लावास गांव के श्मशान घाट के रास्ते को कनेक्ट करने के लिए ये फ्लाईओवर नुमा ब्रिज बनाया था. जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वो बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.

गुरुग्राम में बिल्डर की दादागिरी! (Etv Bharat)

अवैध फ्लाइओवर बनाने का आरोप: ग्रामीणों ने हाइड्रा मशीन से इस ब्रिज को गिरा दिया, उनके मुताबिक ये ब्रिज बिना परमिशन के बनाया जा रहा था. इससे पहले भी बिल्डर की तरफ से प्रोजेक्ट के दोनों फेस को कनेक्ट करने के लिए इस तरह का ब्रिज पहले भी बनाया गया था. उस वक्त नगर निगम से बिल्डर की तरफ से परमिशन ली गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने उस वक्त निगम कमिश्नर को अपनी समस्या और मज़बूरी से अवगत कराते हुए परमिशन को रद्द करवा दिया था.

स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन: क्योंकि ये एकमात्र ऐसा रास्ता है. जो श्मशान घाट को जोड़ता है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके रास्ते को बंद करने के मकसद से और काफी नीचे हाइट पर इस ब्रिज को बनाया गया है. इस ब्रिज के बनने के बाद ना तो इस रास्ते से कोई बड़ा वाहन गुज़र सकता है और नहीं बच्चों की स्कूल की बस इसके नीचे से गुजर सकती है. ये ही कारण है कि इसका लगातार ग्रामीण विरोध कर रहे थे, लेकिन M3M Builder अपनी मनमानी कर रहा है.

पुलिस पर भी आरोप: उल्लावास गांव के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम विंडो से लेकर पुलिस तक की है, लेकिन अभी तक बिल्डर पर इन शिकायतों का कोई इसका असर नहीं हुआ है, बल्कि बिल्डर अपनी दादागिरी दिखाते हुए रातों-रात इस तरह के ब्रिज बनाने का काम कर रहा है. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करती बल्कि पहले बिल्डर की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 50-60 घरों पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.