उदयपुर. जिले के सुखेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कारों को चुराने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से तीन लग्जरी गाड़ियों सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और चाबियां भी बरामद की हैं.
सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि निर्मल पुरोहित सुखेर क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में कार को पार्किंग में खड़ा कर खाना खाने गए. कुछ देर बाद वापस आए, तो उनकी कार अज्ञात लोग चुरा कर ले गए. जिस पर सुखेर थाना ने विशेष टीम का गठन किया. सूचना मिली कि कुछ लोग स्कॉर्पियो में शहर में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस के जवानों ने गाड़ी को रुकवाया, तो उसमें गाड़ी का लॉक तोड़ने की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ चाबियां मिलीं. पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम जालोर निवासी लतीफ खान और विक्रम सुथार बताया. पुलिस ने जब दोनों से कड़ी पूछताछ की, तो उन्होंने उदयपुर शहर में लग्जरी गाड़ियां चुराना स्वीकार किया.
पढ़ें: बहुरूपिए का स्वांग रचाकर करते थे रेकी, फिर लग्जरी गाड़ी से आकर करते थे चोरी...हत्थे चढ़े तीन शातिर
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने लेकसिटी मॉल में गाड़ियों की वाशिंग का काम शुरू किया. मॉल में आने वाली गाड़ियों को धुलाई के बहाने उनके लॉक सिस्टम को स्केन कर डाटा ले लेते और फिर उसमें खुद का जीपीएस लगाकर गाड़ी को मालिक को दे देते. उसके बाद गाड़ी की लोकेशन को ट्रैक करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कार के लॉक को तोड़कर कार लेकर फरार हो जाते. इस कार्रवाई में सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, हेड कांस्टेबल भारत सिंह, नारायण सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, श्रवण कुमार, सुमेर, ओमप्रकाश और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल की विशेष भूमिका रही.