ETV Bharat / state

कमल की आकृति वाले मॉडर्न कंवेंशन सेंटर में मिलेंगी आलीशान सुविधाएं, खर्च होंगे 96.10 करोड़ रुपये - modern convention center

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 10:05 AM IST

कंवेंशन सेंटर के पहले फेज का काम लगभग पूरा (modern convention center) हो चुका है. जल्द ही दूसरे फेज का काम शुरू हो जाएगा. यह भवन कमल के फूल की थीम पर होगा.

मॉडर्न कंवेंशन सेंटर में मिलेंगी आलीशान सुविधाएं
मॉडर्न कंवेंशन सेंटर में मिलेंगी आलीशान सुविधाएं (Photo credit: ETV Bharat)
मॉडर्न कंवेंशन सेंटर में मिलेंगी आलीशान सुविधाएं (Video credit: ETV Bharat)

कानपुर : शहर में उद्यमियों, चिकित्सकों, व्यापारियों समेत अन्य वर्गों के लोगों की यह मांग थी कि दिल्ली की तर्ज पर ही शहर में कोई एक ऐसा सेंटर हो जहां समय-समय पर प्रदर्शनी, सेमिनार, कांफ्रेंस समेत अन्य ऐसे आयोजन हो सकें जिसमें हजारों की संख्या में लोग हिस्सा ले सकें. उस सेंटर के अंदर ही आयोजन से जुड़ी हर जरूरत भी पूरी हो सके. ऐसे में सभी वर्गों की बातों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के तहत शहर के चुन्नीगंज में पहली बार मॉडर्न कंवेंशन सेंटर को बनाया जा रहा है. 96.10 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाला यह सेंटर अपने आप में आलीशान सुविधाओं से लैस होगा.

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया, कि सेंटर के पहले फेज का काम लगभग पूरा है. जल्द ही दूसरे फेज का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद कानपुर की 60 लाख की आबादी को नगर निगम की ओर से यह तोहफा सौंप दिया जाएगा.

आधुनिक कंवेंशन सेंटर में ये सुविधाएं होंगी
- 300 लोगों के बैठने के लिए इतनी क्षमता का सम्मेलन कक्ष होगा.
- 100 लोगों के बैठने के लिए इतनी क्षमता के तीन अलग-अलग कक्ष होंगे.
- कंवेंशन सेंटर के अंदर 8000 वर्ग फुट जगह में फूड कोर्ट होगा.
- 68 वाहनों की पार्किंग के लिए कवर्ड पार्किंग एरिया होगा.
- 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ ही व्यापार केंद्र व रेस्टोरेंट की सुविधा होगी.
- छह अतिथि कमरे व दो सुइट अतिथि कमरे होंगे.


कमल के फूल की थीम पर होगा भवन, सोलर पैनल से एनर्जी एफिशिएंट भी बनेगा : कंवेंशन सेंटर को बनाने वाली कंपनी एमएचपीएल के वरिष्ठ अफसरों ने बताया, कि यह भवन कमल के फूल की थीम पर होगा. छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी. इसके अलावा पूरा भवन वातानुकूलित भी रहेगा, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक ढंग से आने-जाने के लिए आठ लिफ्ट व चार एस्कलेटर होंगे. अफसरों ने कहा, कि लगातार युद्धस्तर पर भवन को तैयार करने के लिए काम जारी है.

यह भी पढे़ं : कानपुर में बन रहा कमल की आकृति वाला मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर, 60 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें : डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर बनेगा 10 हजार की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर, हेलीपैड और होटल भी होंगे - Defence Expo Ground

मॉडर्न कंवेंशन सेंटर में मिलेंगी आलीशान सुविधाएं (Video credit: ETV Bharat)

कानपुर : शहर में उद्यमियों, चिकित्सकों, व्यापारियों समेत अन्य वर्गों के लोगों की यह मांग थी कि दिल्ली की तर्ज पर ही शहर में कोई एक ऐसा सेंटर हो जहां समय-समय पर प्रदर्शनी, सेमिनार, कांफ्रेंस समेत अन्य ऐसे आयोजन हो सकें जिसमें हजारों की संख्या में लोग हिस्सा ले सकें. उस सेंटर के अंदर ही आयोजन से जुड़ी हर जरूरत भी पूरी हो सके. ऐसे में सभी वर्गों की बातों को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के तहत शहर के चुन्नीगंज में पहली बार मॉडर्न कंवेंशन सेंटर को बनाया जा रहा है. 96.10 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाला यह सेंटर अपने आप में आलीशान सुविधाओं से लैस होगा.

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया, कि सेंटर के पहले फेज का काम लगभग पूरा है. जल्द ही दूसरे फेज का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद कानपुर की 60 लाख की आबादी को नगर निगम की ओर से यह तोहफा सौंप दिया जाएगा.

आधुनिक कंवेंशन सेंटर में ये सुविधाएं होंगी
- 300 लोगों के बैठने के लिए इतनी क्षमता का सम्मेलन कक्ष होगा.
- 100 लोगों के बैठने के लिए इतनी क्षमता के तीन अलग-अलग कक्ष होंगे.
- कंवेंशन सेंटर के अंदर 8000 वर्ग फुट जगह में फूड कोर्ट होगा.
- 68 वाहनों की पार्किंग के लिए कवर्ड पार्किंग एरिया होगा.
- 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ ही व्यापार केंद्र व रेस्टोरेंट की सुविधा होगी.
- छह अतिथि कमरे व दो सुइट अतिथि कमरे होंगे.


कमल के फूल की थीम पर होगा भवन, सोलर पैनल से एनर्जी एफिशिएंट भी बनेगा : कंवेंशन सेंटर को बनाने वाली कंपनी एमएचपीएल के वरिष्ठ अफसरों ने बताया, कि यह भवन कमल के फूल की थीम पर होगा. छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी. इसके अलावा पूरा भवन वातानुकूलित भी रहेगा, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक ढंग से आने-जाने के लिए आठ लिफ्ट व चार एस्कलेटर होंगे. अफसरों ने कहा, कि लगातार युद्धस्तर पर भवन को तैयार करने के लिए काम जारी है.

यह भी पढे़ं : कानपुर में बन रहा कमल की आकृति वाला मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर, 60 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें : डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर बनेगा 10 हजार की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर, हेलीपैड और होटल भी होंगे - Defence Expo Ground

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.