नई दिल्ली: 3 अक्टूबर से शुरू हुए देश की सबसे लोकप्रिय धार्मिक अनुष्ठानों में से एक रामलीलाओं का मंचन आज श्रीराम के राज्य अभिषेक और भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ. यह आयोजन लालकिला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला की ओर से हुआ. मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने भी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया.
लव कुश रामलीला के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार, फिल्म "मुन्ना भाई के सर्किट" के स्टार अरशद वारसी और अरबाज खान विशेष रूप से श्रीराम का आशीर्वाद लेने आए. श्रीराम के राज्याभिषेक के दौरान दोनों अभिनेता प्रभु की आरती और वंदना में शामिल हुए. अरशद और अरबाज ने हाथों में शक्ति के प्रतीक हनुमान जी की गदा को उठाकर राम भक्तों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम का उदघोष किया और सभी राम भक्तों को दशहरा और दीपावली की हार्दिक बधाई दी.
श्री धार्मिक लीला कमेटी के तत्वाधान में निकली शोभा यात्रा
रामलीला के समापन पर श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा भगवान राम दरबार की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा माधवदास पार्क से शुरू होकर चांदनी चौक, खारी बावली, नया बांस, लाल कुंआ, चावड़ी बाजार और नई सड़क होते हुए फिर से माधवदास पार्क पहुंची. यात्रा में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की सुंदर झांकियां शामिल की गई थीं, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं.
यात्रा मार्ग पर भक्तों ने पुष्पवर्षा करते हुए भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. विभिन्न संगठनों और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रसाद वितरण किया और भजन-कीर्तन का आयोजन किया. शोभा यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा धारण कर भक्तों ने धार्मिक गीतों की ध्वनियों से वातावरण को और भी भव्य बना दिया.
माधवदास पार्क वापस पहुंचने पर भगवान की आरती की गई, जिसमें कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. आरती के बाद सभी ने भगवान राम से प्रार्थना की कि वे देशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें और उनकी त्रुटियों को क्षमा करें. इस अवसर पर श्री धार्मिक लीला कमेटी के सदस्यों ने रामचरित के प्रति अपनी आस्था को बनाए रखने का संकल्प लिया और यात्रा का समापन भक्तिमय वातावरण में हुआ.
यह भी पढ़ें- रामलीला में कुंभकर्ण बने कलाकार की मौत, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी