लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 23 से 31 अगस्त तक होने वाली परीक्षा को लेकर यूपी एसटीएफ इस बार छाछ फूंक फूंक कर पीने वाली कहावत की तर्ज पर सतर्कता बरत रही है. एसटीएफ बीते कुछ वर्षों में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग से जुड़े आरोपियों पर नजर गड़ाए है और जमानत पर बाहर वाले आरोपियों का फिजिकल और टेक्निकल सर्विलांस किया जा रहा है.
बता दें, 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गैंग ने सेंधमारी कर लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फेरा दिया था. अब जब भर्ती परीक्षा दोबारा होने जा रही है तो यूपी एसटीएफ सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. दावा किया जा रहा है कि इस बार किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं रखी जाएगी.
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में यूपी में हुई अलग अलग प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए सॉल्वर गैंग व पेपर लीक से जुड़े अपराधियों में कई ऐसे हैं जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. ऐसे आरोपियों की लिस्ट बनाकर उनका इलेक्ट्रॉनिक व फिजिकल सर्विलांस किया जा रहा है. इसके अलावा जेल में बंद आरोपियों से मिलने वालों की लिस्ट खंगाली जा रही है.
यूपी-बिहार-एमपी में STF की नजर : एडिशनल एसपी ने बताया कि लिस्ट में शामिल अपराधियों की दैनिक गतिविधियों, उनके सोशल मीडिया, कॉल डिटेल, उनके आने जाने वाले स्थानों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. हम न सिर्फ उन 67 जिलों पर नजर रख रहे है, जहां भर्ती परीक्षा के एक्जाम सेंटर बनाए गए हैं, बल्कि समूचे यूपी और पड़ोसी राज्य में भी अपनी नजर बनाए हुए हैं.
मास्टरमाइंड राजीव नयन व रवि अत्री के बैकग्राउंड देख एसटीएफ हुई सतर्क
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती व आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले गिरफ्तार किए गए मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के बैकग्राउंड को खंगालने के बाद यूपी एसटीएफ ने यह सक्रियता बढ़ाई है. दरअसल, राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री ने यह दोनों परीक्षाओं के पेपर पहली बार लीक नहीं करवाए थे. इससे पहले भी वो पेपर लीक कर चुके थे, जेल गए और फिर बाहर आकर नए पेपर लीक करने की जुगत में लग गए थे. राजीव नयन मिश्रा की बात करें तो उसने यूपी टेट का पेपर लीक किया था. जिस मामले में वह कौशांबी में जेल गया था. इसके अलावा दूसरा मास्टरमाइंड रवि अत्री भी जेल जा चुका है. उसने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम और एसबीआई स्टेनो भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया था. वर्ष 2012 में उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.