लखनऊ : लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है. चुनावी माहौल में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद कुछ लोग नियम-कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक युवती दो लग्जरी कारों के सामने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाती नजर आ रही है.
शस्त्र प्रदर्शन पर रोक लगने के बावजूद वह नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. युवती के पीछे सड़क पर आसपास दो लग्जरी गाड़ियां हैं. इनके सामने युवती हाथ में तमंचा लेकर बालों को झटकती हुई चलती नजर आ रही है. उसने दाएं हाथ में तमंचा ले रखा है. 20 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
वीडियो करीब दो से तीन पुराना बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने के बाद ही पुलिस को युवती के इस हरकत की जानकारी हो पाई. .
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को वीडियो भेजकर संज्ञान लेने की बात कही. इस मामले में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा का कहना है, वायरल वीडियो को संझान में लिया गया है. गाड़ी नंबर के आधार पर युवती की पहचान की गई है. उसे थाने बुलाया गया है. इस मामले में आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.