ETV Bharat / state

बंद होंगी 15 रेलवे क्रॉसिंग, अंडरपास-ओवरब्रिज बनाए जाएंगे, 12 लाख वाहन चालकों को मिलेगी राहत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:12 AM IST

लखनऊ में वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे 15 रेलवे क्रॉसिंग (Lucknow Railway Crossing) को बंद कर अंडरपास-ओवरब्रिज बनाने जा रहा है. इससे वाहन चालकों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Lucknow Railway Crossing
Lucknow Railway Crossing

लखनऊ : रेलवे प्रशासन इस साल 15 रेलवे क्रॉसिंग बंद कर देगा. इन पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. सेतु निगम के साथ मिलकर 367 करोड़ रुपये से रेलवे यह काम करेगा. आलमबाग व कनौसी के बीच रेलवे क्रॉसिंग हो या भरवारा क्रासिंग, उतरेटिया आलमनगर रेलखंड की आवास विकास पारा रेलवे क्रॉसिंग हो या फिर बाराबंकी रूट की पत्रकारपुरम क्रॉसिंग. इन सभी को बंद किया जाएगा. इससे तकरीबन 12 लाख वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी. उन्हें जाम का सामना ही नहीं करना पड़ेगा.

रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए क्रॉसिंग पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) व आरयूबी (रेलवे अंडरपास) बनाने का प्लान तैयार किया गया है. उत्तर प्रदेश सेतु निगम के साथ मिलकर रेलवे यह काम करेगा.

Lucknow Railway Crossing
Lucknow Railway Crossing

डीपीआर तैयार कर ली गई है. इस्टीमेट बनाकर कई क्रॉसिंगों के टेंडर भी कर दिए गए हैं. इन सभी रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने व अंडरपास-ओवरब्रिज बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. क्रॉसिंगों के दिन में कई बार बंद होने से रोजाना हजारों वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कई बार वाहनों की टक्कर से क्रॉसिंग की बैरिकेडिंग तक टूट जाती हैं. कई ट्रेनें भी दुर्घटना का शिकार होने से बची हैं. यही वजह है कि रेलवे क्रॉसिंगों को बंद किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि 67 करोड़ से भरवारा क्रॉसिंग, जगपालखेड़ा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा. इसका काम शुरू हो चुका है. सेतु निगम ने 176 करोड़ से उतरेटिया आलमनगर रेलखंड के आवास विकास-पारा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है.

Lucknow Railway Crossing
Lucknow Railway Crossing

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ कानपुर रेलखण्ड के पिपरसंड-लुन्हा क्रॉसिंग पर अंडरपास बनेगा, इसका काम आवंटित कर दिया गया है. गोंडियाखेड़ा-लुन्हा क्रॉसिंग, सुजानौर गढ़ी चुनौटी क्रॉसिंग, लखनऊ बाराबंकी रूट की पत्रकारपुरम क्रॉसिंग, लखनऊ सुलतानपुर रेलखण्ड की डिबापुर चौधरीखेड़ा क्रॉसिंग, लखनऊ कानपुर रेलखण्ड के कनौर रोड-पिपरसंड क्रॉसिंग, आलमबाग-कनौसी रेलवे क्रॉसिंग, लखनऊ-शुक्लागंज बाइपास, कृष्‍णानगर-छपराखेड़ा क्रॉसिंग व पिपरसंड-गुल्लुखेड़ा क्रॉसिंग, लताखेड़ा पंडितखेड़ा क्रॉसिंग, नादरगंज समदर क्रॉसिंग, अमौसी-खुर्रमपुर क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर में अवैध निर्माणों पर चार दिन तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने दी मोहलत

लखनऊ : रेलवे प्रशासन इस साल 15 रेलवे क्रॉसिंग बंद कर देगा. इन पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनाए जाएंगे. सेतु निगम के साथ मिलकर 367 करोड़ रुपये से रेलवे यह काम करेगा. आलमबाग व कनौसी के बीच रेलवे क्रॉसिंग हो या भरवारा क्रासिंग, उतरेटिया आलमनगर रेलखंड की आवास विकास पारा रेलवे क्रॉसिंग हो या फिर बाराबंकी रूट की पत्रकारपुरम क्रॉसिंग. इन सभी को बंद किया जाएगा. इससे तकरीबन 12 लाख वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी. उन्हें जाम का सामना ही नहीं करना पड़ेगा.

रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने और ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए क्रॉसिंग पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) व आरयूबी (रेलवे अंडरपास) बनाने का प्लान तैयार किया गया है. उत्तर प्रदेश सेतु निगम के साथ मिलकर रेलवे यह काम करेगा.

Lucknow Railway Crossing
Lucknow Railway Crossing

डीपीआर तैयार कर ली गई है. इस्टीमेट बनाकर कई क्रॉसिंगों के टेंडर भी कर दिए गए हैं. इन सभी रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने व अंडरपास-ओवरब्रिज बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. क्रॉसिंगों के दिन में कई बार बंद होने से रोजाना हजारों वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कई बार वाहनों की टक्कर से क्रॉसिंग की बैरिकेडिंग तक टूट जाती हैं. कई ट्रेनें भी दुर्घटना का शिकार होने से बची हैं. यही वजह है कि रेलवे क्रॉसिंगों को बंद किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि 67 करोड़ से भरवारा क्रॉसिंग, जगपालखेड़ा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा. इसका काम शुरू हो चुका है. सेतु निगम ने 176 करोड़ से उतरेटिया आलमनगर रेलखंड के आवास विकास-पारा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है.

Lucknow Railway Crossing
Lucknow Railway Crossing

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ कानपुर रेलखण्ड के पिपरसंड-लुन्हा क्रॉसिंग पर अंडरपास बनेगा, इसका काम आवंटित कर दिया गया है. गोंडियाखेड़ा-लुन्हा क्रॉसिंग, सुजानौर गढ़ी चुनौटी क्रॉसिंग, लखनऊ बाराबंकी रूट की पत्रकारपुरम क्रॉसिंग, लखनऊ सुलतानपुर रेलखण्ड की डिबापुर चौधरीखेड़ा क्रॉसिंग, लखनऊ कानपुर रेलखण्ड के कनौर रोड-पिपरसंड क्रॉसिंग, आलमबाग-कनौसी रेलवे क्रॉसिंग, लखनऊ-शुक्लागंज बाइपास, कृष्‍णानगर-छपराखेड़ा क्रॉसिंग व पिपरसंड-गुल्लुखेड़ा क्रॉसिंग, लताखेड़ा पंडितखेड़ा क्रॉसिंग, नादरगंज समदर क्रॉसिंग, अमौसी-खुर्रमपुर क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर में अवैध निर्माणों पर चार दिन तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने दी मोहलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.