लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का विकास नगर विनाश के मुहाने पर है. यहां तीन मार्च को सीवर लाइन के रिसाव के चलते सड़क फट गई थी. जिसकी मरम्मत का काम लगभग 18 दिन बीतने के बाद भी चल रहा है. मगर इस मरम्मत के दौरान विशेषज्ञों के सामने एक बड़ा संकट आ गया है.
यहां जांच में पाया गया है कि केवल उतनी पाइप लाइन ही खराब नहीं है जितने में विस्फोट हुआ था, बल्कि लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क की पूरी पाइपलाइन बेकार हो चुकी है. कभी भी यहां पर बड़ा विस्फोट हो सकता है, जिससे पूरी सड़क ढह सकती है. जिससे जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता है.
इस बात की जानकारी जल निगम और जल संस्थान को दिए जाने के बावजूद केवल उतने हिस्से की मरम्मत पर ही जोर दिया जा रहा है. जबकि पूरी लाइन को ठीक करने का कोई भी विकल्प तलाशा नहीं जा रहा. जिससे विकास नगर में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन पर संकट बना हुआ है.
लखनऊ के विकासनगर में तीन मार्च रविवार को सेक्टर-4 में सड़क फटने से खतरनाक गड्ढा हो गया था. इस दौरान एक कार चालक की जान बच गई थी . इस मामले में लोक निर्माण विभाग ने जिम्मेदारी का पूरा ठीकरा जल निगम पर फोड़ दिया था.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से कहा गया है कि यहां जो सीवर लाइन बिछाई गई थी उसमें तेज रिसाव होने की वजह से अंदर ही अंदर सड़क खोखली हो गई. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया था.
लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले मार्ग पर सड़क धंसने के सम्बन्ध में लोक निर्माण की कोई भूमिका नहीं है. गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले मार्ग पर अचानक 7 मीटर लंबाई, लगभग 5 मीटर चौड़ाई व लगभग 5 मीटर गहराई में अचानक सड़क धंस जाने से मार्ग पर यातायात का आवागमन असुरक्षित हो गया.
जल निगम की कार्यदायी संस्था स्वेज कंपनी द्वारा सीवर लाइन से हो रही लीकेज की मरम्मत कराने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. जल निगम द्वारा सीवर लाईन से हो रहे रिसाव की मरम्मत कराते हुए रेस्टोरेशन का कार्य कराया जा रहा है.
इस रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण होते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा. मगर मरम्मत के दौरान बहुत ही गंभीर तथ्य सामने आ रहे हैं. यहां जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को मौके पर तैनात विशेषज्ञों ने वीडियो और फोटो भेजे हैं.
बाकायदा पत्र लिखकर चेताया गया है कि 2 किलोमीटर लंबी सड़क पर लाइन पूरी तरह से बेकार हो चुकी है जगह-जगह खोखली हो चुकी है. यहां तक की लोहा गल के गिरने लगा है और भविष्य में इस सड़क के लिए यह बड़ा खतरा है.
इस बारे में जल संस्थान के कार्यवाहक महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बताया कि होली के बाद इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा और यह पूरी लाइन बदलने का काम किया जाएगा. फिलहाल मरम्मत की जा रही.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ विश्वविद्यालय अब इवेन सेमेस्टर की परीक्षा MCQ पैटर्न पर 3 पालियों में कराएगा