ETV Bharat / state

ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा ; 29 को लोहिया पार्क से 1090 चौराहे तक निकला जाएगा मार्च - Transgender Gaurav Yatra 2024

दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति की ओर से लखनऊ में 29 सितंबर को लोहिया पार्क से मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च ट्रांसजेंडर, किन्नर और समलैंगिक वर्ग के प्रति जागरूकता और उनके अधिकारों के प्रति ध्यान आकर्षित कराने के लिए किया जा रहा है. Transgender Gaurav Yatra 2024

दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति के पदाघिकारी.
दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति के पदाघिकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 10:52 AM IST

लखनऊ : दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में समावेशन एवं ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ट्रांसजेंडर, किन्नर और समलैंगिक वर्ग के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रति ध्यान आकर्षित कराया जाएगा. यह आयोजन 29 सिंतबर को लोहिया पार्क चौराहे से 1090 चौराहे तक होगा. इस मार्च में किन्नर, समलैंगिक, महिला व बाल उत्पीडन के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे.

जानकारी देतीं दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी . (Video Credit : ETV Bharat)

फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम समाज में ट्रांसजेंडर, किन्नर, और समलैंगिक वर्ग के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए समर्पित है. इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय की मूलभूत आवश्यकताओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कौशल विकास और शिक्षा पर चर्चा होगी. साथ ही किन्नर समलैंगिक महिला बाल उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, संजय निषाद, अपर्णा यादव, सुषमा खर्कवाल, नम्रता पाठक, महंत देव्या गिरि, समाजसेवी राहुल गुप्ता, हेमा बंधु नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, नीरज सिंह, आनंद द्विवेदी, पीजीआई डायरेक्टर राधा कृष्ण धीमान, और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह, कई किन्नर महामंडलेश्वर, किन्नर कथावाचक, समाजसेवी,उत्तर प्रदेश के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.


प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सभी जेंडर्स को एकजुट करके उनके साथ होने वाले भेदभाव को मिटाना और उन्हें समाज के मुख्यधारा में शामिल करना है. साथ ही इस समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. ताकि समुदाय को समाज में सम्मानजनक स्थान मिल सके और सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें.


यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP ट्रांसजेंडर नीति पर केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों से मांगा जवाब - UP transgender policy Court Hearing

यह भी पढ़ें : प्रयागराज किन्नर समाज ने निकाला कैण्डिल मार्च, कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ : दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में समावेशन एवं ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ट्रांसजेंडर, किन्नर और समलैंगिक वर्ग के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रति ध्यान आकर्षित कराया जाएगा. यह आयोजन 29 सिंतबर को लोहिया पार्क चौराहे से 1090 चौराहे तक होगा. इस मार्च में किन्नर, समलैंगिक, महिला व बाल उत्पीडन के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे.

जानकारी देतीं दि शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी . (Video Credit : ETV Bharat)

फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम समाज में ट्रांसजेंडर, किन्नर, और समलैंगिक वर्ग के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए समर्पित है. इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय की मूलभूत आवश्यकताओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कौशल विकास और शिक्षा पर चर्चा होगी. साथ ही किन्नर समलैंगिक महिला बाल उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, संजय निषाद, अपर्णा यादव, सुषमा खर्कवाल, नम्रता पाठक, महंत देव्या गिरि, समाजसेवी राहुल गुप्ता, हेमा बंधु नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, नीरज सिंह, आनंद द्विवेदी, पीजीआई डायरेक्टर राधा कृष्ण धीमान, और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह, कई किन्नर महामंडलेश्वर, किन्नर कथावाचक, समाजसेवी,उत्तर प्रदेश के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.


प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सभी जेंडर्स को एकजुट करके उनके साथ होने वाले भेदभाव को मिटाना और उन्हें समाज के मुख्यधारा में शामिल करना है. साथ ही इस समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. ताकि समुदाय को समाज में सम्मानजनक स्थान मिल सके और सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें.


यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP ट्रांसजेंडर नीति पर केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों से मांगा जवाब - UP transgender policy Court Hearing

यह भी पढ़ें : प्रयागराज किन्नर समाज ने निकाला कैण्डिल मार्च, कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.