अयोध्या : घर में शादी का माहौल था, रस्में निभाने का दौर चल रहा था, इस बीच अचानक एक ऐसी घटना हुई कि लोगों के होश उड़ गए. मामला जिले के रौनाही इलाके के एक गांव का है. यहां शादी के एक दिन पहले ही युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
रौनाही के अबनपुर गांव के रहने एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की शादी तय की थी. 22 दिसंबर को बारात आनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. घर पर रस्में निभाने का दौर चल रहा था. परिजनों के मुताबिक 21 दिसंबर को युवती गुमसुम सी थी.
वह अपने कमरे में गई थी. इसके बाद काफी देर तक बाहर नहीं निकली. इससे परिवार के लोगों को चिंता होने लगी. परिवार के लोगों ने दरवाजे पर पहुंचकर कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद अन्य लोग भी जुट गए. किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो अंदर युवती की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी.
परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना से परिजनों के अलावा रिश्तेदार भी स्तब्ध हैं. युवती ने यह कदम क्यों उठाया अभी यह स्पष्ट नहीं है. थाना प्रभारी पंकज सिंह के मुताबिक इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिला है. तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, मुंबई से पत्नी कर रही थी कॉल, फोन रिसीव न होने पर रिश्तेदार को भेजा