लखनऊ : एक अप्रैल से शहर के 28 स्थल नो-पार्किंग जोन होंगे. अगर इन मार्गों पर आपकी गाड़ी सड़क किनारे बनी सफेद पट्टी के बाहर खड़ी मिली तो ट्रैफिक पुलिस उसे क्रेन से टो-करा लेगी. इसके बाद जुर्माना भरने पर ही गाड़ी छोड़ी जाएगी. दावा है कि पूर्व में घोषित 17 नो पार्किंग स्थल से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इसलिए 11 स्थल और नो पार्किंग जोन बनाए गए हैं. एक अप्रैल से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी.
हजरगंज क्षेत्र : परिवर्तन चौराहा से मेफेयर तक सड़क के दोनों तरफ. सिकन्दरबाग चौराहा से अटल चौक चौराहे तक सड़क के दोनों ओर।- सम्पूर्ण लोहिया पथ पर हजरतगंज से गौतमपल्ली क्षेत्र में दोनों ओर. योजना भवन के सामने से एनेक्सी तिराहे तक. एसबीआई तिराहा से मोतीमहल तिराहे से चिरैयाझील तिराहे से सहारागंज तिराहे तक मार्ग के दोनों ओर.
पार्क रोड़ तिराहे से हजरतगंज चौराहे तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर.
विभूतिखंड क्षेत्र : हाईकोर्ट गेट नंबर-1 और आईजीपी के गेट नंबर-1 के सामने की रोड तक. हाईकोर्ट तिराहे से कमता तिराहा तक सर्विस रोड और मुख्य मार्ग के दोनों ओर. कमता चौराहा के चारों तरफ 100 मीटर तक विजयीपुर चौराहा से आईजीपी चौराहा होकर पिकअप पुल ढाल तक मार्ग के दोनों ओर.
गोमतीनगर क्षेत्र : पर्यटन भवन से सीएसआई टावर तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर. सीएमएस विशालखंड गोमतीनगर स्कूल के गेट नंबर-1, 2 और 3 के मुख्य मार्ग के सामने दोनों ओर. सीएमएस वरदानखंड, गोमतीनगर के सामने मुख्य मार्ग के दोनों ओर. जयपुरिया स्कूल, हुसड़िया चौराहे से आईजी रेंज कार्यालय मुख्य मार्ग के दोनों ओर. सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र प्लासियों चौराहा के चारों ओर 50 मीटर तक. अहिमामऊ चौराहे के चारों तरफ 100 मीटर तक.
कैंट क्षेत्र : छप्पन भोग चौराहा से सदर पुलिस चौकी तिराहे पुल के नीचे से एसबीआई बैंक सदर सड़क के दोनों ओर.
पीजीआई क्षेत्र : तेलीबाग चौराहा से उतरेठिया तिराहे तक सड़क के दोनों ओर.
कैसरबाग क्षेत्र : अशोक लाट चौराहा पर 50 मीटर आसपास. अशोक लाट चौराहा से बापू भवन चौराहा तक (लालबाग वाला मार्ग). निशातगंज चौराहा पर 50 मीटर चारों ओर.
महानगर क्षेत्र : रहीमनगर डंडहिया चौराहे से 50 मीटर चारों ओर. रहीमनगर डंडहिया चौराहे से खुर्ररमनगर चौराहे तक सड़क के दोनों ओर. वायरलेस चौराहा से 50 मीटर चारों ओर.
जानकीपुरम क्षेत्र : इंजीनियरिंग चौराहा के चारों ओर 50 मीटर तक.
चौक क्षेत्र : मेडिकल काॅलेज चौराहे से शाहमीना तिराहा तक दोनों ओर. चौक चौराहे पर चारों तरफ 50 मीटर तक.
ठाकुरगंज क्षेत्र : बालागंज चौराहे पर 50 मीटर चारों तरफ नो-पार्किंग स्थल घोषित किया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में बदले नो एंट्री के नियम, शहीद पथ पर सभी तरह के कॉमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : लखनऊ: यातायात व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए सड़कों पर उतरी हाईटेक बाइक