ETV Bharat / state

नए सत्र से नए जमाने की अंग्रेजी सीखेंगे माध्यमिक के छात्र - LUCKNOW SECONDARY EDUCATION COUNCIL

अब सौ वर्ष पुराने व्याकरण और शब्दों से छात्रों का पीछा छूटेगा, पुस्तक को आसान व रुचिकर बनाने की तैयारी

ETV Bharat
माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र अब नए जमाने की अंग्रेजी सीखेंगे (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 3:30 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों को नए जमाने की अंग्रेजी में दक्ष करने के लिए पुस्तक तैयार कर रहा है. पुस्तक की खास बात यह है कि एक ही पुस्तक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी. इसके अलावा यह राजकीय स्तर पर प्रमाणित अंग्रेजी व्याकरण की पुस्तक भी मानी जाएगी. इसके लिए अंग्रेजी भाषा शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ व्याकरण की नई पुस्तक तैयार कर रहे हैं.

उम्मीद की जा रही है कि अगले सत्र से इस पुस्तक का प्रयोग विद्यार्थी शुरू कर देंगे. करीब सौ साल पुराने व्याकरण और प्रचलन से बाहर हो चुके शब्द से छात्र अब निजात पाएंगे. जिनकी उपयोगिता छात्रों के सामान्य अंग्रेजी ज्ञान से लेकर दैनिक जीवन में खत्म हो चुकी है.

नई पुस्तक समकालीन शब्दों और व्याकरण के हिसाब से तैयार की जा रही है. जिसे समझना छात्र-छात्राओं के लिए आसान होने के साथ ही रुचिकर भी होगा. नई पुस्तक में यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि भारतीय अंग्रेजी लेखकों, महापुरुषों, वैज्ञानिकों की जीवनियों, स्थानों आदि को भी इसमें शामिल किया जाए. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में व्याकरण, लेखन कौशल जिसमें पत्र, आवेदन, निबंध और अनुवाद के लिए अलग से सामग्री तैयार की जा रही है.

भगवती सिंह, सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि नई व्याकरण पुस्तक तैयार की जा रही है. यह बेहद आसान और रुचिपूर्ण तैयार किया जा रहा है. जिसे छात्र-छात्राएं आसानी से पढ़ और समझ सकें. पारंपरिक पुस्तकों से हटकर नई किताब में यथासंभव व्याकरण के नियमों को बहुत आसान भाषा में दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : डीएम को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की जांच-दखल का अधिकार नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों को नए जमाने की अंग्रेजी में दक्ष करने के लिए पुस्तक तैयार कर रहा है. पुस्तक की खास बात यह है कि एक ही पुस्तक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी. इसके अलावा यह राजकीय स्तर पर प्रमाणित अंग्रेजी व्याकरण की पुस्तक भी मानी जाएगी. इसके लिए अंग्रेजी भाषा शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ व्याकरण की नई पुस्तक तैयार कर रहे हैं.

उम्मीद की जा रही है कि अगले सत्र से इस पुस्तक का प्रयोग विद्यार्थी शुरू कर देंगे. करीब सौ साल पुराने व्याकरण और प्रचलन से बाहर हो चुके शब्द से छात्र अब निजात पाएंगे. जिनकी उपयोगिता छात्रों के सामान्य अंग्रेजी ज्ञान से लेकर दैनिक जीवन में खत्म हो चुकी है.

नई पुस्तक समकालीन शब्दों और व्याकरण के हिसाब से तैयार की जा रही है. जिसे समझना छात्र-छात्राओं के लिए आसान होने के साथ ही रुचिकर भी होगा. नई पुस्तक में यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि भारतीय अंग्रेजी लेखकों, महापुरुषों, वैज्ञानिकों की जीवनियों, स्थानों आदि को भी इसमें शामिल किया जाए. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में व्याकरण, लेखन कौशल जिसमें पत्र, आवेदन, निबंध और अनुवाद के लिए अलग से सामग्री तैयार की जा रही है.

भगवती सिंह, सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया कि नई व्याकरण पुस्तक तैयार की जा रही है. यह बेहद आसान और रुचिपूर्ण तैयार किया जा रहा है. जिसे छात्र-छात्राएं आसानी से पढ़ और समझ सकें. पारंपरिक पुस्तकों से हटकर नई किताब में यथासंभव व्याकरण के नियमों को बहुत आसान भाषा में दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : डीएम को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की जांच-दखल का अधिकार नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.