ETV Bharat / state

लखनऊ के अब इन इलाकों में गरजा बुलडोजर, 1.5 करोड़ की सरकारी जमीन खाली कराई - lucknow property - LUCKNOW PROPERTY

लखनऊ में सरकार की ओर से करीब 1.5 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन खाली कराई गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

lucknow property yogi government bulldozer evacuated real estate land price in hindi
लखनऊ में यहां खाली कराई गई जमीन. (photo credit: up government)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:59 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 3:44 PM IST

लखनऊः शहर में भूमाफिया के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने करीब 1.5 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन से कब्जे हटवाकर खाली करवा लिया. यहां फिर से तालाबों और जलाशय आदि को पुर्नजीवित किया जाएगा.

lucknow property yogi government bulldozer evacuated real estate land price in hindi
सरकार की ओर से यह जमीन खाली कराई गई. (photo credit: up government)
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मोहनलालगंज तहसील, तहसील मलिहाबाद, तहसील बीकेटी व तहसील सदर की सरकारी जमीन को खाली कराया गया है. यह जमीन कागजों पर नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने भाग लिया.

डीएम के मुताबिक मलिहाबाद के ग्राम कुकरा स्थित नाला, मोहनलालगंज के ग्राम मऊ और गोमी खेड़ा, बीकेटी के ग्राम नवीकोट और नंदना, सदर के ग्राम जुग्गौर में शत्रु संपत्ति में दर्ज जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. डीएम के मुताबिक राजस्व टीम द्वारा कुल 0.8590 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया गया. इस जमीन की कुल बाजारी कीमत 1.49 करोड़ रुपए है. डीएम ने कहा कि शासकीय जमीन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा. उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःवेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का ये खास रूल

ये भी पढ़ेंः यूपी में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर अब मिलेगी उम्रकैद की सजा, योगी सरकार का नया बिल पास

लखनऊः शहर में भूमाफिया के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने करीब 1.5 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन से कब्जे हटवाकर खाली करवा लिया. यहां फिर से तालाबों और जलाशय आदि को पुर्नजीवित किया जाएगा.

lucknow property yogi government bulldozer evacuated real estate land price in hindi
सरकार की ओर से यह जमीन खाली कराई गई. (photo credit: up government)
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मोहनलालगंज तहसील, तहसील मलिहाबाद, तहसील बीकेटी व तहसील सदर की सरकारी जमीन को खाली कराया गया है. यह जमीन कागजों पर नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने भाग लिया.

डीएम के मुताबिक मलिहाबाद के ग्राम कुकरा स्थित नाला, मोहनलालगंज के ग्राम मऊ और गोमी खेड़ा, बीकेटी के ग्राम नवीकोट और नंदना, सदर के ग्राम जुग्गौर में शत्रु संपत्ति में दर्ज जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. डीएम के मुताबिक राजस्व टीम द्वारा कुल 0.8590 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया गया. इस जमीन की कुल बाजारी कीमत 1.49 करोड़ रुपए है. डीएम ने कहा कि शासकीय जमीन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा. उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःवेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का ये खास रूल

ये भी पढ़ेंः यूपी में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर अब मिलेगी उम्रकैद की सजा, योगी सरकार का नया बिल पास

Last Updated : Jul 31, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.