लखनऊ : बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय के पास रहने वाले जवान अजय तोमर उर्फ रामू और उसकी पत्नी नीलम की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नीलम के 2 महीने के गर्भ से होने की बात पता चली है.
बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत हैंगिंग से होने की बात सामने आई है. प्रथमदृष्ट्या लग रहा है कि पहले नीलम ने जान दी. इसके बाद सदमे में आकर अजय ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया. मौके की जांच में अजय की पत्नी नीलम के गले में फंदा मिला था.
बता दें, एसडीआरएफ में तैनात सिपाही अजय तोमर उर्फ रामू मूलरूप से आगरा का रहने वाला था. अजय लखनऊ के नूरनगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में कार्यरत था. बीते मंगलवार सुबह 6.30 बजे एसडीआरएफ की परेड में न पहुंचने पर अधिकारियों की निर्देश पर कुछ जवान अजय के घर गए था. जहां अंदर से दरवाजा बंद देख जवानों ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. अनहोने की आशंका में जवानों ने रोशनदान से झांक कर देखा तो कमरे में बेड पर अजय की पत्नी नीलम का शव पड़ा था. यह नजारा देख सभी हतप्रभ रह गए और अधिकारियों को सूचना देने के साथ आननफानन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
यह भी पढ़ें : SDRF जवान और उसकी पत्नी का घर में मिला शव; हत्या करके आत्महत्या करने की आशंका
ये भी पढ़ेंः कोरियर से भेजा नवजात बच्चे का शव; लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में पकड़ा, हिरासत में कंपनी एजेंट